2019 में मलयालम फिल्मकार मथुकुट्टी झेवियर की मलयालम भाषा की रोमाचंक फिल्म ‘‘हेलन’’ने जबरस्त सफलता हासिल की थी. इस फिल्म को देखने के बाद फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने अपनी बेटी व अभिनेत्री जान्हवी कपूर के अभिनय कैरियर को संवारने के लिए ‘हेलन’ का हिंदी रीमेक ‘‘मिली’’ के बनाने का निर्णय कर मथुकुट्टी झेवियर से संपर्क किया.
उसके बाद मथुकुट्टी झेवियर ने ही हिंदी फिल्म ‘‘मिली’’ का निर्देशन किया. 4 नवंबर को प्रदर्शित हो रही फिल्म ‘‘मिली’’ में शीर्ष भूमिका जान्हवी कपूर ने निभायी है.इसके अलावा सनी कौशल व मनोज पाहवा के भी अहम किरदार हैं.फिल्म ‘मिली’ की कहानी के अनुसार 24 वर्षीय मिली नर्सिंग की स्टूडेंट है.एक दिन उसे साजिशन फ्रीजर में बंद कर दिया जाता है. अब मिली का जीवित रहने का संघर्ष शुरू होता है.
View this post on Instagram
फिल्म की कहानी के इसी थीम पर फिल्म के प्रचार के लिए निर्माता ने मंुबई में अंधेरी के सिटी माल स्थित पीवीआर ई सी एक्स मल्टीप्लैक्स के प्रांगण में एक फ्रीजर रखा है.उनके लोग आम दर्शक से उस फ्रीजर के अंदर कुछ समय बंद रहकर रोमांच का अनुभव करने के लिए कहते हैं.जब कोई दर्शक तैयार हो जाता है,तो उससे एक कागज पर हस्ताक्षर कराते हैं,जिसके अनुसार वह अपनी मर्जी से ऐसा कर रहा है.फिर पांच सात मिनट बाद उस इंसान को फ्रीजर से बाहर निकाला जाता है और उसके अनुभव का वीडियो बनाया जाता है.
वहां मौजूद लोगों के अनुसार उन्हे नही पता था कि इस तरह जो वीडियो तैयार किए जा रहे हैं,उनका किस तरह उपयोग होगा.पर उनका मानना था कि इससे फिल्म का प्रचार हो रहा है.जो दर्शक फ्रीजर पर इस तरह का अनुभव ले रहे हैं,वह अपने रिश्तेदारों व दोस्तों को बताकर उनसे फिल्म देखने के लिए अवश्य कहेंगे.