रेटिंगः दो स्टार

निर्माता: संजीवनी मीडिया एंड टेक्नाॅलाजीज प्रा. लिमिटडढ

निर्देषकः नवीन कुमार सिन्हा

लेखकःसंजय कुमार कंुदन

कलाकारः अभिजीत सिन्हा,कृतिन अजितेष,बिनीता सिंह,अपर्णा राज,आदर्ष केसरी,राजबीर गंुजन, लाड़ली राय,अनुभव के सिन्हा व अन्य

अवधि: एक घंटा बीस मिनट

प्लेटफार्म: यूट्यूब

एक तरफ बड़े बड़े बजट की हिंदी फिल्में बाक्स आफिस पर अपनी लागत नही वसूल कर पा रही हैं,तो दूसरी तरफ कम लागत में बनने वाली फिल्मों को सिनेमाघर या ओटीटी प्लेटफार्म पर भी जगह नहीं मिल पा रही है.ऐसे में कई फिल्मकार मजबूरन अपनी फिल्मों को यूट्यूब पर रिलीज कर रहे हैं.ऐसी ही एक मर्डर मिस्ट्ी’ फिल्म ‘‘होटल मर्डर केस’’ है.जिसे निर्माता ने मजबूरन यूट्यूब पर डाल दिया और इस फिल्म ने महज बारह घंटे में ही चार हजार से अधिक व्यूज प्राप्त कर लिए.

कहानीः

फिल्म ‘‘होटल मर्डर केस’’ की कहानी के केंद्र में बिहार का बोधगया षहर है,जो कि देश विदेश के पयर्टकों के लिए एक अद्भुत शहर है.लोग देष विदेष से यहाँ घूमने आते हैं.एक हसीन जोड़ा मोहिनी अरोड़ा ( बिनीता सिंह) और रोहित सक्सेना(आदर्ष केसरी ) भी शहर के एक आलीशान होटल में अगल बगल का कमरा लेकर ठहरता है.एक दिन दोनों देर रात नशे की हालत में होटल वापस आते हैं और सीधे रेस्टोरेंट में पहुँचते हैं.वेटर प्रकाष को खाने का आर्डर देते हैं,मगर जब वेटर प्रकाष खाना लेकर आता है,तो वेटर को दोनों अपने टेबल पर मृत मिलते हंै. होटल के वेटर से सूचना मिलने पर जांच करने के लिए पुलिस इंस्पेक्टर शमशाद शेख अपनी टीम व फोरंासिक जांच टीम के साथ पहुँचते हैं और फौरन अपनी टीम के साथ तफ्तीश शुरू करते है.शहर के चर्चित होटल में इस तरह की रहस्मय कत्ल पुलिस विभाग के लिए बहुत चिंता की वजह थी.इसकी खास वजह यह थी कि देष विदेश के हजारों सैलानियों का जत्था उस वक्त शहर में मौजूद था.इंस्पेक्टर शमशाद शेख की पहचान षहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने वाले सख्त अफसर के रूप में होती है. मगर मोहिनी अरोड़ा व रोहित सक्सेना की मौत से रहस्य बढ़ जाता है. षमषाद षेख व डाक्ठर की भी समझ में मौत की वजह नही आती?सवाल उठते है कि इनकी मौत कैसे हुई? क्या किसी ने इनका कत्ल किया है?पर खून बहा नही,षरीर पर चोट के निषान भी नहीं है. आखिर इन्हे किसने,कब और कैसे मारा?रात में रेस्टारेंट में कोई अन्य षख्स भी बाहर से नहीं आया? आखिर यह दोनों हैं कौन? और इनके बीच रिष्ता क्या था ?कौन इनकी जान का दुश्मन था ? षमषाद षेख को तफ्तीश से पता चलता है कि मोहिनी अपने पति व संघर्ष रत कलाकार नवनीत अरोड़ा (राजबीर गंुजन ) को धोखा दे रही थी,जो एक जमाने में उसका प्यार था.वहीं रोहित सक्सेना(आदर्ष केसरी ) अपनी पत्नी स्मृति सक्सेना (लाडली राय ) को धोखा दे रहा था.दोनों षादियां टूटने के कगार पर थीं.पर अहम सवाल था कि मोहिनी और रोहित की मौत से किसको फायदा था? आखिर कौन दोनों को मार सकता था?इन्हे मारने का मौका कातिल को कब मिला? यह दो मौतें कैसे हुईं?जब षमषाद षेख कातिल को बेनकाब करते हैं,तो दर्षक भी सकते में आ जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...