कुछ दिन पहले ही हमें पता चला कि हिंदी सिनेमा के बेहतरीन निर्देशक अनुराग कश्यप को उनकी बेटी की उम्र की लड़की से मोहब्बत हो गई है. लोगों को जानकर आश्चर्य तो हुआ ही होगा. लेकिन ये जानकर आपको और हैरानी होगी कि इस लिस्ट में अनुराग अकेले नहीं हैं. उनकी तरह 51 साल के मिलिंद सोमन को भी अपने से आधी उम्र की लड़की से प्यार हो गया है.

जी हां ये हरम नहीं कह रहे, खुद उनका इंस्टाग्राम अकाउंट कह रहा है. अब कहते हैं कि प्याउर अंधा होता है और अक्सरर प्याअर में पड़े लोग जाति, धर्म, भाषा, अमीरी-गरीबी या उम्र जैसी सीमाओं को नहीं मानते. हाल ही में इनके रिश्तेा की सामने आई खबरों ने कुछ ऐसा ही उदाहरण सामने रख दिया है. सिल्वेर स्क्री न की जिंदगी से जुड़ा एक और ऐसा ही जोड़ा सामने आया है.

रिपोर्ट्स की मानें तो 51 साल के एक्टसर-मोडल मिलिंद सोमन को अपने से कई साल छोटी लड़की से प्या र हो गया है. लड़की का नाम अंकिता कोनवार बताया जा रहा है. डायरेक्टहर अनुराग कश्य़प की तरह ही मिलिंद सोमन ने अपनी प्या र की इस कहानी को सोशल मीडिया पर ही जगजाहिर किया है. मिलिंद ने अंकिता के साथ कई फोटो शेयर किए हैं.

मिलिंद ने अपने इंस्टा ग्राम पर अंकिता के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘ फॉरऐवर (हमेशा के लिए).’ वहीं एक दूसरे पोस्टल में मिलिंद ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘इस व्यक्ति से प्यार है.’

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) on

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...