मशहूर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ है की अक्षरा यानि कि टेलीविजन स्टार हिना खान इन दिनों सीरियल ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ की शूटिंग के लिए स्पेन में हैं.
खास बात यह है कि उनके साथ, उनके ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी वहां उनके साथ मौजूद हैं. इस ट्रिप की कुछ बेहद रोमांटिक और हॉट फोटोज हिना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड की हैं. इन तस्वीरों में वे बेहद खूबसूरत और बोल्ड नजर आ रही हैं. लगता है कि टीवी पर ट्रेडिशनल लुक में नजर आने वाली हिना का यह बोल्ड अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है, क्योंकि सोशल मीडिया पर अपलोड करने के कुछ ही समय बाद उनकी ये तस्वीरें वायरल हो गईं.
इन तस्वीरों में हिना और उनके बॉयफ्रैंड रॉकी की क्लोजनेस साफ नजर आ रही है. दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. हम आपको बता दें कि हिना और रॉकी जायसवाल की मुलाकात टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर ही हुई थीं. और फिर दोने को आपस में प्यार हो गया.
अभी कुछ दिन पहले ही हिना ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के लिए इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर लंबा पोस्ट लिखा था, कि वो रॉकी को बेहद मिस कर रही हैं. अब इन दोंनो का प्यार तो उनके जीवन और सोशल मीडिया लेकर पूरी दुनिया में फैल ही चुका है, तो आप भी देखें इनकी ये तस्वीरें…