शेखर सुमन वो एक्टर है जिन्होंने टीवी से लेकर बौलीवुड तक अपनी पहचान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अब इन दिनों एक्टर शेखर सुमन खूब सुर्खियों में है क्योकि आने वाले दिनों में वे डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में एक्टिंग करते नजर आएंगे. जो कि नेटफ्लिक्स पर रीलिज हो रही है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ है. वही, इन्ही सब के बीच शेखर सुमन का बयान चर्चा में बना हुआ है जिसमें वो यंग स्टार्स को लेकर बोलते हुए नजर आ रहे है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि 1 मई यानी की आज वेब सीरीज 'हीरामंडी' में रीलिज हो रही है. इसमें जल्फिकार का रोल करने वाले शेखर सुमन ने यंग एक्टर्स पर निशाना साधा है. शेखर सुमन का कहना है कि यंग एक्टर्स दिख-दिख के परेशान हैं और लोग इन्हें देख-देखकर परेशान हैं. उन्होंने नए स्टार्स को लेकर ऐसा तंज कसा है.
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बड़े स्टार शेखर सुमन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 'इस दौर में तमाम अच्छी चीजों के बीच कमियां भी हैं. ये सभी यंग एक्टर्स अपनी जिंदगी में बहुत जल्दी पौपुलर होना चाहते हैं. उन्हें रातों-रात स्टारडम चाहिए. वे हर जगह नजर आना चाहते हैं, हर कोई उनके बार में बात करे, रीलें बन रही हैं. दिख-दिखकर परेशान हैं और लोग देख-देखकर परेशान हैं.' शेखर सुमन ने आगे कहा, 'यंग एक्टर्स को घर, एयरपोर्ट और जिम में स्पॉट किया जा रहा है और हर जगह सरप्राइज होने की एक्टिंग करते है जैसे उन्हें पता ही नहीं था कि लोग वहां आने वाले हैं, जबकि उन लोगों को खुद उन्होंने बुलाया होता है.