सनी लियोनी के बाद अब अमरीकी पोर्न इंडस्‍ट्री का एक और बड़ा नाम मिया मालकोवा बौलीवुड में एंट्री करने जा रही है. बौलीवुड के कौंट्रोवर्शियल फिल्‍ममेकर रामगोपाल वर्मा बहुत ही जल्द मिया मालकोवा को अपनी फिल्‍म से दर्शकों के सामने ला रहे हैं और इस फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

मंगलवार सुबह इस फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे खुद राम गोपाल वर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

इस प्रोजेक्‍ट का ट्रेलर शेयर करते हुए राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया, 'यह है 'गौड सेक्‍स और ट्रूथ' का ट्रेलर, जिसमें मिया मालकोवा नजर आएंगी. यह मजेदार फिल्‍म गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को सुबह 9 बजे रिलीज होगी.'

bollywood

अपने इस प्रोजेक्‍ट के बारे में राम गोपाल वर्मा ने फेसबुक पर एक लंबा-चौड़ा पोस्‍ट लिखा है. उन्‍होंने लिखा है, 'गौड, सेक्‍स ऐंड ट्रूथ' न तो कई फिल्‍म है, न शौर्ट फिल्‍म और न कोई सीरीज. यह मिया मालकोवा के सेक्‍स के बारे में अपनी बात रखने और यह उनके लिए कितना जरूरी है, इस बारे में है. मैं एक व्‍यक्ति और फिल्‍ममेकर दोनों के तौर पर गौड, सेक्‍स और ट्रूथ के भीतर की भीतरी परत को वास्‍तविक रूप से प्रस्‍तुत करने में विश्‍वास रखता हूं.'

इससे पहले रामगोपाल वर्मा ने एक ट्वीट कर ये खुलासा किया था कि वो मिया मालकोवा को लेकर एक फिल्म बना रहें हैं जिसके बाद ये खबर सुर्खियों में आ गई थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...