हाल ही में सोनम कपूर ने हमसे बातचीत करते हुए कहा था कि बौलीवुड में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा है और यह प्रतिस्पर्धा रचनात्मक नहीं है. इसका जीता जागता सबूत अब संजय लीला भंसाली और ‘वायकौम 18’ अपनी फिल्म ‘पद्मावत’ के प्रदर्शन के साथ ही पेश कर रहा है.

अक्षय कुमार, राधिका आप्टे व सोनम कपूर के अभिनय से सजी फिल्म ‘पैडमैन’ 25 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली है. ‘पैडमैन’ के प्रदर्शन की तारीख एक वर्ष पहले ही घोषित की गयी थी, पर विवादों के चलते ‘पद्मावत’ एक दिसंबर को रिलीज नहीं हो सकी. अब संजय लीला भंसाली व वायकौम 18 ने ‘पद्मावत’ को 25 जनवरी को ‘पैडमैन’ के साथ रिलीज करने की घोषणा की और इस तरह के पोस्टर भी सोशल मीडिया में डाल दिए गए हैं.

मगर सूत्र दावा कर रहे हैं कि ‘वायकौम 18’ और संजय लीला भंसाली ने मन बना लिया है कि वह अपनी फिल्म ‘पद्मावत’ को 25 जनवरी से एक दिन पहले 24 जनवरी की शाम को ही रिलीज कर देंगे. इस तरह वह ‘पैडमैन’ से बाजी मार ले जाएंगे. सूत्रों का दावा है कि संजय लीला भंसाली व ‘वायकाम 18’ ने एक स्ट्रेटजी के तहत 24 जनवरी को फिल्म ‘पद्मावत’ का सिर्फ एक ही शो रखा है. इस शो के लिए टिकट की खास दरें रखी गयी हैं.

सूत्र बताते हैं कि जब 24 जनवरी को ‘पद्मावत’ रिलीज हो जाएगी, तो उसे देखकर दर्शक खुद ब खुद फिल्म की माउथ पब्लिसिटी कर देगा. जिसके परिणाम स्वरुप 25 जनवरी से दर्शक ‘पैडमैन’ की बजाय ‘पद्मावत’ को ही देखना चाहेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...