अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा के लिए अपने खूबसूरत जिस्म की नुमाइस भी एक कला ही है. शर्लिन चोपड़ा को अपनी कला को बेचना आता है. 2012 में उन्होने एडल्ट/वयस्क पत्रिका ‘‘प्ले ब्वाय’’ के कवर/मुख्यपृष्ठ पर आकर ऐसा करने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री का गौरव हासिल करने के साथ साथ इसके एवज में एक बहुत बड़ी धनराशि लेकर सूर्खियों में छा गयी थीं.
तो अब पूरे आठ वर्ष बाद दिसंबर 2020 में शर्लिन चोपड़ा ने एक और साहसिक कदम उठाते हुए विश्व स्तर के लोकप्रिय वयस्क/ एडल्ट प्लेटफार्म ‘ओनली फेंस’’( व्दसलथ्ंदे ) का हिस्सा बनने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बन गयी हैं. मजेदार बात यह है कि एक हफ्ते से भी कम समय में प्रशंसकों के लिए विश्व प्रसिद्ध वयस्क मनोरंजन वेबसाइट पर वयस्क कंटेंट गढ़ने वालों में शर्लिन चोपड़ा एक प्रतिशत के शीर्ष पर पहुंच गयी हैं.
ये भी पढ़ें- ‘बाहुबली’ फेम एक्टर प्रभास अब इस फिल्म में आएंगे
वास्तव में शर्लिन चोपड़ा का खूबसूरत चेहरा और लोगों के दिल को परम आनंद देने वाले उनके शारीरिक ‘कव्र्स’ हर किसी को अपनी तरफ खींच लेते हैं. समय के साथ हम सभी पर उम्र हावी होने लगती है, मगर शर्लिन चोपड़ा इसका अपवाद हैं. क्योकि हर गुजरते वर्ष के साथ वह उम्र में छोटी और अधिक सुडौल दिखती है. जिस तरह आग की तरफ कीट पतंगे खींचे चले आते हैं, उसी तरह दुनिया भर में प्रशंसक शर्लिन की सुंदरता और शारिरक आकर्षण की ओर खींचे चले आते हैं.
ये भी पढ़ें- मैं धीरे धीरे सफलता की ओर कदम बढ़ाने में यकीन करती हूं : वेरोनिका वानीज
शर्लिन अपनी बढ़ती लोकप्रियता और खूबसूरती के बारे में कहती हैं- ‘‘देखिए, मैं धूम्रपान नहीं करती. शराब नही पीती. किसी भी तरह का कोई नशा नहीं करती. बौलीवुड की दूसरी हस्तियों की तरह ड्रग्स का सेवन नहीं करती हूं. मैं हर दिन नियम से योग का अभ्यास करती हू. जो शरीर और मन की मजबूती के लिए बहुत अच्छा है. मैं अपने खान पान का खास ध्यान रखती हूं.