बौलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भोजपुरी पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है. दरअसल पिछले दिनों अपनी आने वाली फिल्म अय्यारी के प्रमोशन के दौरान भोजपुरी भाषा का अपमान करने के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया.

एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने भी उन्हें जमकर फटकार लगाई. मामला बिगड़ता देख सिद्धार्थ मल्होत्रा बैकफुट पर आ गए हैं और उन्होंने अपने बयान के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है. सिद्धार्थ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘मैं टीवी शो के दौरान नई भाषा बोलने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान किसी की भावनाएं आहत हुईं हैं तो उसके लिए माफी चाहता हूं. भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मेरा इरादा नहीं था.’

आपको बता दें कि बिग बौस11 में सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी और रकुल प्रीत अपनी फिल्म अय्यारी के प्रमोशन के लिए गए थे. इस दौरान सलमान ने फिल्म के कास्ट को एक टास्क करने दिया. मनोज ने सिद्धार्थ को भोजपुरी में डायलौग बोलने को कहा था. सिद्धार्थ ने डायलौग तो बोल दिया, लेकिन भोजपुरी भाषा की तौहीन कर दी. उन्होंने कहा, बोलते समय टौयलेट की फील आई, लेकिन अच्छा लगा.

भोजपुरी के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा की ये बात नीतू चंद्रा को खफा कर गई. उनके हिसाब से सिद्धार्थ को भाषा की मान-मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए था. उन्होंने ट्वीट किया, ‘कोई कैसे किसी नेशनल टीवी पर ऐसा कर सकता है. भोजपुरी एक सम्मानित भाषा है. देशभर में इसे बोलने वाले कई सारे लोग हैं.’ नीतू ने लि‍खा, ‘खुद मनोज बाजपेयी भी बिहार से हैं और भोजपुरी बोलते हैं. ये हमारे देश की प्राचीन भाषाओं में से एक हैं. यहां तक कबीर दास और प्रेमचंद जैसे प्रख्यात साहित्यकारों ने पहले अपनी रचनाएं भोजपुरी में लिखीं.’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...