बौलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने वन पीस पार्टी वियर में एक फोटो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की लेकिन ऐसा लगता है कि एक बार फिर से सोशल मीडिया यूजर्स को उनका यह अवतार कुछ खास पसंद नहीं आया, माइक्रोब्लौगिंग साइट ट्विटर पर लोगों ने अमीषा पटेल को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
खुले बालों और लाल लिपस्टिक के साथ नजर आ रहीं अमीषा के लिए एक यूजर ने लिखा- दीदी बच्चे डर जाएंगे. एक अन्य यूजर ने खिंचाई करते हुए लिखा- कहो ना प्यार है का दूसरा पार्ट कब आ रहा है? एक यूजर ने लिखा- यह बंदी हर वक्त नशे में रहती हैं.
Have a lovely week tweethearts bisous bisous 💋😀💋 pic.twitter.com/p0yeetopFb
— ameesha patel (@ameesha_patel) December 18, 2017
इस तरह के तमाम ट्वीट्स अमीषा की इस तस्वीर पर किए गए हैं. यह पहली बार नहीं है जब अमीषा पटेल की इस तरह खिंचाई हुई हो. इससे पहले भी उनकी तस्वीरों पर लोग उन्हें ट्रोल करते रहे हैं. सोशल मीडिया सनग्लासेज लगा कर शौवर लेती हुई उनकी एक तस्वीर के लिए उन्हें खूब ट्रोल किया गया था.
Shower like a tockstar pic.twitter.com/aI70C3IQOo
— ameesha patel (@ameesha_patel) September 25, 2016
असल में उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा था कि शौवर लाइक ए टौकस्टार. हालांकि वह शायद लिखना चाहती थीं कि शौवर लाइक अ रौकस्टार. उन्होंने बाद में अपनी यह गलती सुधारते हुए इसे ठीक किया. यह तस्वीर अमीषा के लेटेस्ट फोटोशूट की थी. दूसरे ट्वीट में अमीषा ने लिखा ‘टाइपिंग में गलती टौकस्टार नहीं ‘रौकस्टार’.
When u have a 7 am shoot and have been up by 5 .. already sleepy .. need some caffeine 🙈🙈🙈🙈
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल