बौलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक करण जौहर की फिल्म ‘धड़क’ से अपना बौलीवुड डेब्यू करने जा रहीं श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी हमेशा अपने ड्रेसिंग सेंस से सभी को इंप्रेस करती रही हैं. बौलीवुड में एंट्री से पहले जाह्नवी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और अपनी तस्वीरों और वीडियोज के लिए खूब तारीफें बटोरती रही हैं. इन दिनों वह खुद को फिट बनाए रखने के लिए जिम में भी खूब वक्त बिता रही हैं. हाल ही में जाह्नवी के एक फैन पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें जाह्ववी अपने ट्रेनर के साथ 5 मिनट में 6 पैक एब्स पाने का तरीका बता रही हैं.
वीडियो को महज 13 घंटे में 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वह अपने वीडियो में बता रही हैं कि किस तरह आप महज 5 मिनट का डेली वर्कआउट करके 6 पैक ऐब्स पा सकते हैं. जाहिर है आप भी यह सोच रहे होंगे कि यह कैसे संभव है.
वीडियो में जाह्नवी बताती हैं कि पहले 30 सेकंड तक प्लांक्स करना है और फिर अगले 30 सेंकड तक टीजर (नाव के शेप में रुकना) करना होगा. अगला वर्क आउट है नी एब्स और इसके बाद क्रौस क्रंचेज करना होगा. इस पूरे वीडियो में जाह्नवी और उनके ट्रेनर काफी मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल