पतियों के लिए क्या पत्नियां सरेआम अपने कपड़े उतार सकती हैं? इस बात पर एकाएक यकीन नहीं होता, लेकिन यह बात बिलकुल सच है. ब्रिटेन में साल 2009 में सेना के जवानों की पत्नियों ने घायल और बीमार सेना वालों की खातिर एक चैरिटी कलैंडर में बिना कपड़ों के पोज दे कर सभी को चौंका दिया था. ‘द गैरिन गर्ल्स’ नामक उस कलैंडर में सेना वालों की पत्नियों ने ब्लैक ऐंड ह्वाइट तसवीरों में ऐसे फोटो खिंचवाए थे. फोटोग्राफर ने उन से कोई मेहनताना नहीं लिया था. कलैंडर की कीमत 10 पाउंड रखी गई थी. 19 साल से 40 साल की उन औरतों को मौडलिंग की इतनी समझ नहीं थी, फिर भी उन्हें यह फोटो शूट कराने में कोई झिझक महसूस नहीं हुई थी.
फ्रांस की कर्लाबनी अपने बौयफ्रैंड और न्यूड फोटो को ले कर हमेशा सुर्खियों में रही हैं. कर्लाबनी साल 2009 में तब पूरी दुनिया में चर्चित हुई थीं, जब उन को एक न्यूड फोटो की नीलामी की खबर मीडिया द्वारा फैली थी. नीलाम किए जाने वाले फोटो में वे बिना कपड़े पहने एक बिस्तर पर लेटी हुई थीं. यह फोटो मार्च, 1993 में एक अमेरिकी फोटोग्राफर पौमेला हैनसन ने खींचा था.
एक रिएलिटी शो के दौरान बेहद खूबसूरत और बिंदास मौडल हैदी क्लूम ने न्यूड हो कर सब को चौंका दिया था. यह बात जून, 2011 की है, जब हैदी क्लूम 19 साल की थीं और तब प्रोजैक्ट ‘रनवे’ नाम के एक शो में वे न केवल काम कर रही थीं, बल्कि होस्ट की भूमिका में भी थीं.
हैदी क्लूम इसी शो के दौरान न्यूड हुई थीं. वैसे भी न्यूड पोज देना हैदी क्लूम के लिए कोई पहली घटना नहीं थी. वे इस से पहले कई बार कई चर्चित पत्रिकाओं के लिए अपने न्यूड फोटो खिंचवा चुकी हैं.