टाइगर श्रौफ की दोस्त और उनकी अगली फिल्म 'बागी-2' की हीरोइन दिशा पाटनी कुछ भी करती हैं तो वह वायरल हो जाता है. हाल ही में उन्होंने एक फोटोशूट करवाया है, और उसकी वीडियो भी वायरल हो गया है. दिशा हमेशा की तरह ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं, बहुत ही सुंदर भी लग रही हैं. उन्होंने अपने फोटोशूट का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
हालांकि इन दिनों वे कई ब्रांड्स के लिए शूट कर रही हैं, और वे अपने इन ब्रांड प्रमोशन के वीडियो और तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर जमकर शेयर भी कर रही हैं. बेशक फिल्मों में अभी तक वे कोई बड़ी करिश्मा नहीं कर सकी हों लेकिन सोशल मीडिया पर वे अपना जादू बनाए हुए हैं.
दिशा पाटनी हौलीवुड स्टार जैकी चैन के साथ 'कुंग फू योगा' और सुशांत सिंह राजपूत के साथ एम एस धोनी की बायोपिक में नजर आ चुकी हैं. इन दिनों वे बागी-2 की शूटिंग को भी अंजाम दे रही है. हाल ही में फिल्म का पहला शेड्यूल खत्म हुआ था. यही नहीं, दिशा के हाथ साउथ का एक बड़ा प्रोजेक्ट भी लग चुका है.
वे तमिल में बन रही ऐतिहासिक फिल्म 'संघमित्रा' में लीड रोल में नजर आएंगी. बेशक वे सोशल मीडिया के जरिये सुर्खियां बटोर रही हैं लेकिन आने वाले समय उनके इन प्रोजेक्ट्स पर नजर रहेगी, और यह देखना दिलचस्प होगा कि वे नए दौर की हीरोइनों में किस तरह अपना स्पेस बनाती हैं.