करिश्मा शर्मा बौलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस बनकर उभरी हैं. वह इनदिनों वेबसीरीज रागिनी एमएमएस 2 को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. इस वेबसीरीज में फिल्माएं गये उनके हौट सीन ने फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है. इसके अलावा उनके बयान भी इतने बोल्ड होते हैं जिसे पढ़कर हर कोई चौंक जाता है. पर इस बार हद तो तब हो गई जब करिश्मा ने सबके सामने यह ऐलान कर दिया कि अगर स्क्रिप्ट की डिमांड हुई तो उन्हें न्यूड होने में कोई दिक्कत नहीं है.
अभी तक वेबसीरिज में करिश्मा ने कई सारे सेमी न्यूड सीन दिए हैं. इसके अलावा करिश्मा ने एक्ट्रेस साक्षी प्रधान के साथ लेस्बियन सेक्स सीन भी फिल्माया है. लेस्बियन सेक्स सीन के चलते एकता कपूर की वेबसीरीज के साथ ही साथ करिश्मा शर्मा की भी काफी चर्चा हो रही है.
हाल ही में करिश्मा ने अपने एक इन्टरव्यू के दौरान बताया कि 'हमने ये सीन बहुत अच्छे से किया है. साक्षी और मुझे ये सीन करने में जरा भी दिक्कत नहीं हुई. ये सीन फिल्म की स्क्रिप्ट के लिए जरूरी था.
इस सीन को कैसे शूट किया गया इस बारे में भी करिश्मा ने काफी कुछ बताया. करिश्मा ने कहा, 'जब ये सीन शूट हुआ तो डायरेक्टर केन घोष के अलावा सिर्फ दो लोग वहां मौजूद थे. ये सीन मेरी मां ने भी देखा है. उन्हें इसमें कोई परेशानी नहीं हुई. आज कल के सिनेमा में ये सब बेहद ही नार्मल हो गया है. इसलिए उन्हें भी कोई दिक्कत नहीं हुई.'
करिश्मा ने यह भी बताया कि जब पहली बार लेस्बियन सेक्स सीन के बारे में बताया गया था तो उन्हें ये सब काफी फनी लगा था. लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि ये सिर्फ उनका काम है. बता दें कि इस हौरर वेब सीरीज के क्लाइमेक्स को शूट करने में काफी लंबा समय लगा.