बौलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार यामी गौतम इन दिनों अपने हौट अवतार को लेकर काभी सुर्खियों में हैं. यामी गौतम को लेकर लोगों की दीवानगी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. 29 साल की यामी ने बौलीवुड की दुनिया में अपना एक खास मुकाम हासिल कर लिया है. यामी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी.

bollywood

हाल ही में यामी एक प्रतिष्ठित हिंदी के मैगजीन के कवर पेज पर काफी हौट और बोल्ड अंदाज में नजर आई हैं. जी हां, यामी ने कुछ समय पहले काफी हौट फोटोशूट कराया था. इस फोटोशूट में वो लैस-ब्रैलेट के साथ ब्लू जैकेट पहने हुए नजर आ रही हैं. यामी की लैस-ब्रैलेट का स्टाइल अलिया अल रुफिया ने स्टाइल किया है जबकि उनका ब्लू कोर्ट मार्क्‍स एंड स्पेन्सर द्वारा किये गए डिजाइन का एक नमूना है. इसके अलावा नम्रता सोनी ने यामी का परफेक्ट मेकअप किया है, जिसने इस फोटो शूट में उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं.

bollywood

मैगजीन के कवर पर यामी का दिया गया ये सिंपल सा पोज कई हौट हिरोईनों को टक्कर दे रहा है. यह पोज यामी का अब तक का सबसे हौट और सेक्सी पोज माना जा रहा है. बटा दें कि इस फोटोशूट में यामी की तस्वीर फोटोग्राफर प्रसाद नाइक ने खींची हैं. इन तस्वीरों में यामी का किलर फिगर फैंस को मदहोश कर देने वाला है.

बता दें कि यामी गौतम जल्द ही शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में नजर आएंगी. टीवी से अपने एक्टिंग की शुरुआत करने वाली यामी गौतम का पहला टीवी सीरियल ‘चांद के पार चलो’ था. इसके बाद यामी ने ‘राजकुमार आर्यन’ और ‘ये प्यार ना होगा कम’ में काम किया. अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के दम पर यामी इन सीरियल्स की वजह से लोगों के दिलों पर राज करने लगीं और आज भी करती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...