भारतीय अभिनेता अली फजल की भूमिका वाली फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' को 90वें एकेडमी अवार्ड्स में दो नामांकन और अनुपम खेर की भूमिका वाली 'द बिग सिक' को एक श्रेणी में नामांकन मिला है, जबकि फैंटेसी फिल्म 'द शेप औफ वाटर' को सबसे ज्यादा 13 नामांकन हासिल हुए हैं. 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' की कहानी रानी विक्टोरिया और उनके भारतीय नौकर अब्दुल करीम के बीच एक अनोखे संबंधों के बारे में है.
इस फिल्म के पास सर्वश्रेष्ठ कास्ट्यूम डिजाइन और मेक-अप के साथ हेयरस्टाइलिंग की श्रेणी में अवौर्ड जीतने का मौका है. फिल्म में अली ने अब्दुल की भूमिका निभाई है, जबकि रानी विक्टोरिया का किरदार हौलीवुड की अभिनेत्री जूडी डेंच ने निभाया है.
अनुमप की 'द बिग सिक' को लेखन श्रेणी में नामांकन मिला है, जिसे पाकिस्तानी मूल के कुमैल नानजियानी और एमिली वी. गौर्डन ने लिखा है. 'द शेप औफ वाटर' की कहानी एक गुप्त, उच्च सुरक्षा वाली सरकारी प्रयोगशाला में काम करने वाली गूंगी महिला और एक पानी के राक्षस के बीच प्रेम पर आधारित है.
यह फिल्म, बेस्ट मूवी, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्क्रिप्ट के लिए नौमिनेट हुई है. फिल्म में काम करने वाले कलाकार सैली हौकिंस, औक्टिवा स्पेंसर और रिचर्ड जेंकिंस को बेस्ट एक्टर (फीमेल), बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल) के लिए नौमिनेट किया गया है. इस फिल्म को सिनेमाटोग्राफी, कौस्ट्यूम डिजाइन, फिल्म संपादन, संगीत, प्रोडक्शन डिजाइन, साउंड एडिटिंग, साउंड मिक्सिंग और लेखन (मौलिक पटकथा) के लिए भी नामित किया गया है.
हास्य अभिनेत्री टिफैनी हदीश और अभिनेता-निर्देशक एंडी सर्किस ने एकेडमी औफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेस के अध्यक्ष जौन बैली के साथ मिलकर मंगलवार को एक वैश्विक सजीव प्रसारण में नामांकनों की घोषणा की. बौलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी इस मौके पर मौजूद थीं. उल्लेखनीय है कि भारत की औस्कर में आधिकारिक प्रविष्टि 'न्यूटन' को विदेशी भाषा की फिल्म श्रेणी में चयन प्रक्रिया के प्रारंभिक चरण में ही छांट दिया गया था. स्वीडन, चिली, लेबनान, रूस और हंगरी की फिल्मों को अंतिम सूची में स्थान मिला था.