कुछ साल पहले भोजपुरी सिनेमा में एक सह कलाकार के रूप में कदम रखने वाले देव सिंह ने अपनी उम्दा अदाकारी से न केवल भोजपुरी फिल्मों, बल्कि छोटे परदे के साथसाथ हिंदी फिल्मों में भी अपने हुनर का जौहर दिखाया है.

उन्होंने जब भोजपुरी की दर्जनों फिल्मों में विलेन का रोल किया तो भोजपुरी के दूसरे विलेन उन के आगे बौने लगने लगे. पर उन के अभिनय का सफर और ऐक्टिंग की भूख सिर्फ फिल्मों में विलेन बन कर रहने तक सीमित नहीं थी, इसलिए वे कई फिल्मों में पौजिटिव रोल में भी अपनी छाप छोड़ते आए हैं. इसी के साथसाथ वे छोटे परदे के कई हिट सीरियलों में भी खूब नजर आए हैं.

इस बायोपिक फिल्म से बड़े अभिनेताओं को पछाड़ा

अभिनेता देव सिंह को उन की अलहदा भूमिकाओं के लिए 'सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड' सहित कई दूसरे अवार्डों भी से नवाजा जा चुका है. लेकिन इन दिनों वे अपनी एक खास फिल्म की वजह से काफी सुर्खियों में हैं.

वे भोजपुरी की बायोपिक फिल्म 'सिंह साहब : द राइजिंग में खूबसूरत ऐक्ट्रैस अंजना सिंह के साथ नजर आने वाले हैं. यह फिल्म उत्तर प्रदेश के मूल निवासी समाजसेवक और बिजनेसमैन आरएन सिंह के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने पहले खुद को मुंबई में स्थापित किया और फिर लाखों लोगों को रोजीरोटी देने का काम किया.

इस फिल्म का ट्रेलर 'इंटर10 रंगीला' पर रिलीज हो चुका है और जो लोग भी ट्रेलर को देख रहे हैं, उन का मानना है कि इस फिल्म में देव सिंह ने आरएन सिंह के रूप में अभिनय कर उन के किरदार को फिर से जिंदा कर दिया है. इस फिल्म में अंजना सिंह ने देव सिंह की पत्नी का किरदार निभा कर फिल्म में जान डाल दी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...