भोजपुरी फिल्मों के चर्चित अभिनेता रितेश पांडे (Ritesh Pandey) पिछले कुछ वर्षों से गायकी में भी धूम मचा रहे हैं. इन दिनों रितेश पांडे और मधु का इंटरनेशनल गाना ‘लचके कमरिया’ ‘यशी फिल्म्स’ के ‘यूट्यूब’ चैनल पर रिलीज होते ही वायरल हो गया. महज 24 घंटे में इस गाने को दो लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. इस गाने की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस गाने को रितेष पांडे (Ritesh Pandey) और मधु शर्मा (Madhu Sharma) पर दुबई में फिल्माया गया है. दर्शकों को इस गाने में रितेश पांडे और मधु शर्मा की केमेस्ट्री कहर ढाने वाली लग रही है.
ये भी पढ़ें- इस Bhojpuri गाने में खेसारी लाल यादव और गुंजन पन्त की जोड़ी मचा रही धमाल
https://youtu.be/Wg8i-BHBrnM
इस गाने की लोकप्रियता से रितेश पांडे काफी उत्साह से भरे हुए हैं.वह कहते हैं- ‘‘हमें इस बात का अंदाजा था कि भोजपुरी के दर्षकों को इस गाने का बेसब्री से इंतजार है, मगर मैने सपने में भी नही सोचा था कि ‘लचके कमरिया’ गाने को लोग इस कदर पसंद करेंगे. वैसे ‘लचके कमरिया’ एक बेहद खूबसूरत गाना है, जिसका फिल्मांकन भी भव्य स्तर पर किया गया है. मैंने जब इस गाने को गाया था, तब पहली बार अंदर से आवाज जरुर आयी थी कि यह गाना लोगों को पसंद आ सकता है. आज लोगों को मेरा यह गाना पसंद आ रहा है, इसके लिए मैं उनका शक्रगुजार हूं. मैं ‘यष फिल्मस’ के अभय सिन्हा का भी धन्यवाद अदा करता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा कर इतने बड़े गाने का हिस्सा बनाया.’’
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सरस सलिल
डिजिटल प्लान
- अनगिनत लव स्टोरीज
- पुरुषों की हेल्थ और लाइफ स्टाइल से जुड़े नए टिप्स
- सेक्सुअल लाइफ से जुड़ी हर प्रॉब्लम का सोल्यूशन
- सरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
- समाज और देश से जुड़ी हर नई खबर
डिजिटल प्लान
- अनगिनत लव स्टोरीज
- पुरुषों की हेल्थ और लाइफ स्टाइल से जुड़े नए टिप्स
- सेक्सुअल लाइफ से जुड़ी हर प्रॉब्लम का सोल्यूशन
- सरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
- समाज और देश से जुड़ी हर नई खबर