भोजपुरी की एक्ट्रैसेस आज अपने उस मुकाम पर है जहां वह पहुंचना चाहती थी. भोजपुरी की कई ऐसी एक्ट्रेसेस है जो अपनी कड़ी मेहनत और स्ट्रगल के साथ यहां तक पहुंची है और एक पौपुलर एक्ट्रेस बनीं है. लेकिन इनका यहां तक पहुंचने का सफर असान नहीं रहा है कई ऐसी एक्ट्रेसेस है जिन्होंने कास्टिंग काउच का भी सामना किया तो, कई एक्ट्रेस ने एक्टिंग से पहली कई तरह की नौकरियां की. जाने भोजपुरी की इन एक्ट्रेस के स्ट्रगल के बारें में जो आज यहां तक पहुंची है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

मोनालिसा ने 120 रुपए के लिए होटल में किया था काम     

एक्ट्रेस मोनालिसा का शरुआती करियर बहुत मुश्किलों से भरा रहा. एक्ट्रेस की कड़ी मेहनत और टैलेंट के चलते आज वे इस मुकाम पर है. लेकिन एक टाइम ऐसा था जब एक्ट्रेस को 120 रुपय की नौकरी के लिए होटल में खड़े होकर काम किया करती थी.

मोनालिसा ने 15 साल की उम्र से ही काम करना शुरु कर दिया था. साथ ही उन्होंने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी. पढ़ाई के साथ उन्होंने टीवी शोज और म्यूजिक एल्बम में काम करना शुरु किया था. मोनालिसा बंगाली हिंदू परिवार से है. उन्होंने भोजपुरी, हिंदी, बंगाली, उड़िया, तमिल, कन्नड़, और तेलुगु भाषाओं की फिल्मों में काम किया है.

एक बार एक्ट्रेस को सेक्सुअली अब्यूज भी किया गया था, जब वे केवल 11 साल की थी. मोनालिसा कोलकाता में घूमने आई थी. जिस दौरान एक शख्स ने बहाने से उन्हे सेक्सुअली अब्यूज किया था.

सबिया शेख से रानी चटर्जी बनने को मजबूर हुई थी एक्ट्रेस

रानी चटर्जी उन एक्ट्रेसेस में से है जो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस है. रानी चटर्जी का असली नाम सबिया शेख है. वे एक मुस्लिम परिवार से थी, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत केवल 14 साल की उम्र में की थी. वे बौलीवुड और भोजपुरी सिनेमा में अपने एक्टिंग के लिए मशहूर हैं. लेकिन रानी का नाम सबिया शेख क्यों बदल गया. इसके पीछे उनकी दिलचस्प कहानी है.

रानी चटर्जी को फिल्म ससुरा बड़ा पैसे वाला मिली थी. जिसकी शूटिंग गोरखपुर के मंदिर में होनी थी. जिसे लेकर सबको ये चिंता थी कि मंदिर के पंडित को कोई दिक्कत ने की एक्ट्रेस मुस्लिम है जिस वजह से फिल्म के प्रोड्यूसर ने शबिया का नाम रानी रख दिया. जिसके बाद उन्हे रानी के नाम से ही जाना जाने लगा. Bhojpuri

जब रानी के साथ डायरेक्टर ने की थी छेड़-छाड़

रानी को हिंदी फिल्म के लिए एक बड़े बौलीवुड डायरेक्टर ने बुलाया था तो उनके साथ हरासमेंट हुई थीं.रानी डायरेक्टर से मिलने उनके औफिस गई थी जहां रानी के साथ बहुत बद्तमीजी हुई थी.

अंजना सिंह के लिए उड़ाई गई थी अफवाह कि इन्हें एड्स है

अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली अंजना आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में टौप हीरोइन है. भोजपुरी फिल्मों की खूबसूरत एक्ट्रेस अंजना सिंह ने फिल्मों के साथसाथ कई टेलीविजन सीरियल में भी काम किया है, जिसमें महुआ चैनल पर आने वाला सीरियल “भाग ना बचे कोई” भी शामिल है. लेकिन क्या आप जानते हैं एक्ट्रेस बनने से पहले अंजना सिंह कहां जौब किया करती थीं. भोजपुरी सिनेमा में हौट केक के नाम से पहचाने जाने वाली अंजना सिंह एक्टिंग से पहले प्रोडक्शन मैनेजर के तौर पर काम किया करती थीं.

अंजना सिंह की ये जौब डायरेक्टर ने उनके कौन्फिडेंस को देखते हुए दी थी और इस जौब से मिलने वाली सैलरी अंजना के पिता की सैलरी के बराबर थी. अंजना को किसी भी तरह की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन अंजना अपने टैलेंट के दम पर भोजपुरी हीरोइन है. लेकिन करियर की शुरुआत में अंजना को कंट्रोवर्सी का सामना जरुर करना पड़ा.

भोजपुरी इंडस्ट्री की एक दूसरी हीरोइन ने अंजना सिंह को लेकर एक बड़ी साजिश रची थी और ये जलन के चलते किया गया था. अंजना सिंह के शुरुआती दौर में उनको लेकर इंडस्ट्री में झूठी बातें फैलाई जा रही थीं. किसी ने अंजना सिंह से दूर रहो क्योंकि उसे एड्स हो गया है जैसा खबर फैलाई थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...