भोजपुरी की जानीमानी हीरोइन आम्रपाली दुबे अपनी ऐक्टिंग और फिल्मों में जलवों को ले कर अकसर सुर्खियों में रहती हैं. आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़ कर एक फिल्में देती रही हैं, जिन में उन के लुक वाकई तारीफ के लायक होते हैं. फैंस उन के इन लुक्स को बेहद पसंद करते हैं और धड़ल्ले से वायरल करते हैं. उन की फिल्मों का फर्स्ट लुक आते ही वायरल हो जाता है. उन की फिल्मों में सब से खास बात उन का लुक ही होता है, जो कभी हौरर नजर आता है, तो कभी सिंपल और कब्जियत सोबर दिखता है. उन के इसी लुक पर सब फिदा हैं.
View this post on Instagram
हाल ही में आम्रपाली दुबे की फिल्म 'घूंघट में घोटाला 3' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो परदे पर आते ही छा गया है. उन के ट्रेलर ने जबरदस्त धमाल मचा दिया है. उन का हौरर लुक लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.
घूंघट में घोटाला 3
भोजपुरी मूवी 'घूंघट में घोटाला 3' में आम्रपाली दुबे, नीलम गिरी और प्रवेशलाल यादव की तिकड़ी नजर आ रही है. 'घूंघट में घोटाला' भोजपुरी की हौरर फ्रैंचाइजी है, जिस में हौरर और कौमेडी का जबरदस्त धमाल दिखाया गया है. यह फिल्म हाल में बौलीवुड में रिलीज हुई फिल्म 'स्त्री 2' जैसी होने वाली है, जिस में हौरर के साथ कौमेडी का तड़का लगा है. यह फिल्म निरहुआ के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है. फिल्म के ट्रेलर में वह हर मसाला है, जो इसे बौक्स औफिस पर कामयाबी दिला सकता है. इस फिल्म में खास बात आम्रपाली दुबे का लुक है जो हौरर मूड में नजर आएगा. इस के अलावा आम्रपाली ने ऐसी कई फिल्में की हैं, जिन में उन का लुक फैंस को खूब पसंद आया है.