साउथ से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों मुश्किल में आ गई है जी हां, तमन्ना भाटिया की वेब सीरिज से एक वीडियो लीक हुआ है जिसे लेकर तमन्ना चर्चा में बनीं हुई है दरअसल, लोगों को उनका ये वीडियो पसंद नहीं आया है इस वीडियो में इंटीमेट सीन दिए गए है जिसे लेकर एक्ट्रेस ट्रोल हो रही है.कई लोगों ने उन्हे नई सनी लियोनी बताया है.
#TamannaahBhatia is new sunny Leone in india.. tamanna is all limits in 2nd innings of Career. She is doing Sex Webseries like #JeeKarda & #LustStories2 ! @tamannaahspeaks Shame on you for chosing disgusting & shitty roles. pic.twitter.com/yAIYj0Nug7
— Vishwajit Patil (@_VishwajitPatil) June 15, 2023
साउथ फिल्म एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का वेब सीरीज जी करदा में फिल्माया गया ये बोल्ड सीन इस वक्त चर्चा का विषय बन गया है. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने अदाकारा की आलोचना करते हुए लिखा, 'तमन्ना भाटिया भारत की नई सनी लियोनी बन गई हैं. तमन्ना भाटिया ने अपने फिल्मी करियर के दूसरे पार्ट में सारी सीमाएं पार कर दीं. वो से*स वेब सीरीज जैसे जी करदा और लस्ट स्टोरीज 2 कर रही हैं. जबकि, एक यूजर ने लिखा, 'क्या बकवास है.' तमन्ना भाटिया के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
What the Fu*k Tamannaah 🧐 #TamannaahBhatia #JeeKarda #LustStories2 #Tamannaah pic.twitter.com/X0lAdCD1DF
— Shivnit Kumar (@preranakalyaan) June 15, 2023
अदाकारा तमन्ना भाटिया को फिल्मी दुनिया में कदम रखे करीब 18 साल हो चुके हैं. वो साउथ सिनेमा की बड़ी स्टार हैं. अब अदाकारा ने वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखा हैं. जिसके लिए वो 2 वेब सीरीज में बोल्ड सीन फिल्माती दिखेंगी. अदाकारा तमन्ना भाटिया जी करदा में बेहद इंटीमेट सीन देने वाली हैं. जबकि, लस्ट स्टोरी 2 में एक्ट्रेस अपने रयूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय वर्मा के साथ किसिंग सीन देने वाली हैं. जिसे लेकर इस वक्त सोशल मीडिया में खासा बज है. अदाकारा की इन दोनों वेब सीरीज में बोल्ड सीन देने की वजह से एक्ट्रेस को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है.