'कौफी विद करण' के आने वाले एपिसोड में अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर पहली बार दर्शकों के सामने एक साथ नजर आने वाले हैं. हाल में ही स्टार वर्ल्ड ने इस एपिसोड का प्रोमो जारी किया है. इस प्रोमो को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाई-बहन की यह जोड़ी दर्शकों के सामने एक दूसरी की कैसी टांग खीचने वाले हैं.
दरअसल, करण यहां जाह्नवी से पूछते हैं कि आपको और ईशान खट्टर को लेकर काफी चर्चाएं होती रहती हैं क्या आप एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? इसके जवाब में जाह्नवी तुरंत ही ना कह देती हैं. लेकिन इस बात के निकलते ही अर्जुन अपनी बहन की खिंचाई शुरु कर देते हैं. वह कहते हैं, 'ईशान पूरे समय और हर जगह इनके साथ होते हैं... लेकिन इनके बीच कुछ नहीं...' बड़े भाई के मुंह से यह बात सुनते ही जाह्नवी हैरान हो जाती है और उन्हें समझ नहीं आता है कि वो क्या कहें?
इस बात के बाद तो जैसे अर्जुन कपूर ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी पटक ली. जैसे ही मौका मिला जाह्नवी ने भी अपने भाई की टांग खींचने का मौका नहीं छोड़ा. लगे हाथ उन्होंने भी पूछ ही डाला कि क्या वह सिंगल हैं? जिसके जवाब में अर्जुन ने कुछ कहा नहीं बस ब्लश करने लगे. बता दें कि इन दिनों लगातार अर्जुन अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के साथ सुर्खियों में छाए हुए हैं. दोनों की शादी की खबरें भी आ रही हैं.