कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) एक पौपुलर एक्टर हैं. हाल ही आई उनकी मूवी भूल भूलैया 3 भी लोगाें को पसंद आ रही हैउनकी एक्टिंग की लड़कियां खूब फैन है. जल्द ही कार्तिक आर्यन का बर्थ डे भी आने वाला है. 22 नंवबर को कार्तिक आर्यन अपना बर्थ डे सेलिब्रेट करेंगे. ऐसे में बात करें कार्तिक के चाहने वालो की इसमें लाखों लड़कियों के साथ साथ कुछ एक्‍ट्रैस का नाम भी आता है,  इस लिस्ट में सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी शामिल है.

सारा अली खान जब भी किसी शो में पहुंचती है अगर उनसे कार्तिक के बारे में सवाल किया जाए. तो वे उनके बारे में बात करने से जरा भी पीछे नहीं हटती है. करण जौहर के पौपुलर चैट शो 'कौफी विद करण 8' (Koffee With Karan 8)  में सारा अली खान और अनन्‍या पांडे मेहमान बनकर पहुंचीं. हमेशा की तरह करण ने दोनों के पर्सनल रिश्‍तों खासकर रोमांटिक रिलेशन का जिक्र छेड़ा. इसी शो के दौरान  करण जौहर ने इस ओर इशारा किया था कि सारा अली खान फिलहाल सिंगल हैं. हालांकि एक समय सारा और अनन्या दोनों ने एक ही लड़के कार्तिक आर्यन को डेट किया है.

सारा ने कई बार अपने एक्‍स-बौयफ्रेंड संग रिश्‍तों पर खुलकर बात की, वहीं यह भी बताया कि आखिर ब्रेकअप के बाद उन्‍होंने कार्तिक के साथ दोस्‍ताना संबंध क्‍यों बनाए रखे है.

क्‍या यह बात यह इशारा करती है कि आज भी सारा और कार्तिक के एक दूसरे से रिलेशनशिप में है या प्‍यार का रिश्‍ता दोस्‍ती में बदल चुका है. इन दिनों सारा अली खान का नाम वीर पहाडिया के साथ भी जोड़ा जा रहा है. वीर पहाडिया एक राजनैतिक बैकग्राउंड से आते हैं.  पौलि‍टिशियन सुशील कुमार शिंदे उनके नाना है और जाह्नवी कपूर का बौयफ्रेंड शिखर पहाडिया वीर के भाई हैंं

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...