“स्टूडेंट औफ द ईयर - 2” से धमाकेदार डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अनन्या पांडे अपनी पहली फिल्म के बाद नये अंदाज में नजर आ रही हैं. हमेशा क्यूट लुक में नजर आने वाली अनन्या अब हौट और बौल्ड अंदाज में सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर कर रही हैं. उनके फैंस इस नये अंदाज को काफी पसंद कर रहे है.
अनन्या पांडे की फैन फौलोविंग
सोशल मीडिया में अनन्या की फैन फौलोविंग देखते ही बनती है अकेले इंस्टाग्राम पर उनके 2.9 मिलीयन फौलोवर्स हैं. फैंस के लिए वो काफी फोटोज शेयर करती हैं. इन फोटोज में फ्रेंडस के साथ पोज देती तो कभी सेल्फी लेती अनन्या काफी हौट लग रही है. हाल ही में उन्होंने अपना एक फेस वौश का एड शेयर किया जिसमें वो बेहद पसंद की जा रही हैं.
एक्टिंग से मचाया धमाल
बौलीवुड में भले ही “स्टूडेंट औफ द ईयर - 2” उतना कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन अनन्या ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है. फिर चाहे टाइगर के साथ उनकी कैमिस्ट्री हो या डायलोग डिलीवरी दर्शकों ने उनकी काफी सरहना की.