बौलीवुड के स्टार अजय देवगन वैसे तो लाइमलाइट में रहना ज्यादा पसंद नहीं करते पर इस बार वो कुद बा कुद सुर्खियों में आ गए है. हाल ही में अजय देवगन ने सबसे महंगी गाड़ियां खरीदकर एक बार फिर सबको चौका दिया है. इसके पहले भी अजय ने अपनी पत्नी काजोल को लग्जरी एसयूवी औडी क्यू 7 गिफ्ट की थी ये गाड़ी भी काफी महंगी है. आपको बता दे की अजय को गाड़ियों का काफी शौक है और ये आप उनकी फिल्मों से भी जान सकते हैं.

Rolls Royce Cullinan खरीद ने वाले तीसरे भारतीय

बौलीवुड स्टार अजय देवगन ने Rolls Royce Cullinan  खरीदी है. इस गाड़ी को खरीदने के बाद अजय देवगन भारत के तीसरे खरीदार बन गए है. अजय देवगन (Ajay Devgan) के पास इस समय कई महंगी गाड़ियां हैं. अजय के पास इस समय मिनी कूपर, BMW Z4, रेंज रोवर वोग , मर्सडीज बेंज W115 220डी जैसी कई महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है.

 

View this post on Instagram

 

Standing together for something good ... #plasticbanegafantastic #startalittlegood #beingresponsible

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस’ के बाद इस हौट अंदाज में TV पर नजर आएंगी जसलीन मथारू

 खरीदी नीले रंग की Rolls Royce Cullinan

अजय ने भारत की सबसे महंगी गाड़ियों में से एक एसयूवी कार Rolls Royce Cullinan खरीद ने के बाद से काफी सुर्खियां बटोर ली है. इस गाड़ी  की खास बात ये है की इसको खरीददार के हिसाब से बनाया जाता है. अजय ने एसयूवी Rolls Royce Cullinan गाड़ी नीले रंग में खरीदी है. ये गाड़ी इस समय मुकेश अंबानी और प्रोड्यूसर भूषण कुमार के पास है इसके बाद अब अजय ने इसे खरीद लिया है. अजय ने ये गाड़ी 6.95 करोड़ रुपये में खरीदी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...