करीना कपूर ने ‘फिल्म टॉक्सिक’ को ठुकराया, इस एक्ट्रेस ने मारी बाजी

‘फिल्म केजीएफ’ के चर्चे तो खूब हुए थे जिसके एक्टर यश अपनी एक्टिंग से भी लोगों के दिलों पर छा गए थे. अब घर घर में एक्शर यश बेहद ही मशहूर हैं, हाल ही में यश की फिल्म टॉक्सिक का पोस्टर सामने आया. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. इस बीच ‘फिल्म टॉक्सिक को लेकर एक और खबर सामने आई है कि इस फिल्म में पहले करीना कपूर को लिया जा रहा था, लेकिन एक्ट्रेस ने यश की फिल्म को ठुकरा दिया.


जी हां, मीडिया खबरों के मुताबिक एक्टर यश की फिल्म को करीना कपूर ने लात मार दी, उन्होंने इस फिल्म को करने के लिए मना कर दिया.

बता दें कि हाल ही में करीना कपूर की फिल्म क्रू रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा परफॉर्म किया है. अब करीना कपूर को लेकर ये रिपोर्ट सामने आई है कि उन्होंने यश की फिल्म टॉक्सिक को रिजेक्ट कर दिया है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार करीना कपूर खान ने बिजी होने की वजह से ऐसा फैसला लिया है. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. फिल्म में अब एक नई एक्ट्रेस को साइन किया गया है.


यश कुमार की फिल्म टॉक्सिक से करीना कपूर के निकलने के बाद अब मेकर्स नई एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक मेकर्स बौलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को इस फिल्म का ऑफर दे सकते हैं लेकिन ये बात अभी फाइनल नहीं हुई है .

बियर्ड पाने के ये है पांच आसान ट्रिक, मिलेगा kGF स्टार जैसा मॉचो लुक

लड़को में आजकल बियर्ड रखने का फैशन चल रहा है हर कोई चाहता है कि वो बियर्ड लुक कैरी करें. जिसके लिए वो चाहते है कि घनी दाढ़ी आएं, घने बाल आएं जिससे वो बियर्ड रख सकें, और ये लुक ज्यादातर फिल्मों से लिए जाते है, उदाहरण के तौर पर केजीएफ स्टार रॉकी (यश) का  बियर्ड लुक लोगों में काफी फेमस हुआ था, जिसे देख हर कोई उनके जैसी घनी दाढ़ी लुक कैरी करने लगा था, तो आज हम कुछ ऐसे ही टिप्स बताएंगे, जो आपको घनी दाड़ी रखने के लिए काम आएंगे.

1. क्लीनिंग और मॉइस्चराइजिंग करना है जरुरी 

बियर्ड ग्रोथ के लिए सिर्फ दाढी को धोने और मॉइश्चराइज करने से मदद नहीं मिलेंगी, लेकिन ऐसा करने से दाढ़ी के रोमछिद्र पर लगी हुई गंदगी और शुष्क त्वचा को हटाने में मदद मिलेगी और मॉइस्चराइज करने से बालों के नीचे की त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद मिलेगी.

2. दाढ़ी का तेल/लोशन/बाम 

यह बात अभी वैज्ञानिक रूप से सिद्ध नहीं हुई है कि बियर्ड ऑयल, लोशन और बाम वास्तव में तेजी से दाढ़ी की ग्रोथ में मदद कर सकते हैं. लेकिन हां, ये प्रोडक्ट बियर्ड को मॉइस्चराइज करने और उभरा हुआ दिखने में मदद करते हैं, जिससे बियर्ड दिखने में काफी अच्छी लगती है. इसके अलावा इन प्रोडक्ट से दाढ़ी में मालिश करने से चेहरे के ब्लड सर्कुलेशन में मदद मिलती है जो कि बियर्ड ग्रोथ में मदद कर सकती है.

3. पोषण पर ध्यान दें

यदि आपकी डाइट खराब है तो आप भले ही कितने भी महंगे से महंगे लोशन और क्रीम लगा लीजिए, आपको कोई अंतर नहीं दिखेगा. इसलिए बियर्ड ग्रोथ के लिए अपने न्यूट्रिशन पर ध्यान देना काफी जरूरी है. अगर आप ऐसा करते हैं तो जाहिर सी बात है कि हेल्दी और शाइनिंग वाली बियर्ड पाने मदद मिलेगी. तेजी से दाढ़ी बढ़ाने के लिए डाइट में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, आयरन और जिंक से भरपूर खाद्य पदार्थ, साबुत अनाज और हेल्दी फैट वाले फूड को शामिल करें.

4. एक्सरसाइज भी है जरुरी

जिस तरह एक्सरसाइज करने से स्वस्थ रहने में मदद मिलती है, उसी तरह दाढ़ी के विकास में भी एक्सरसाइज काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है दरअसल, एक्सरसाइज करने से ब्लड फ्लो अच्छा रहता है और बालों की जड़ों तक सर्कुलेशन भी अच्छा हो जाता है. इसके अलावा एक्सरसाइज करने से ह्यूमन ग्रोथ हार्मोंस टेस्टोस्टेरोन का लेवल बढ़ जाता है, जो बालों और दाढ़ी के विकास में मदद करता है.

5. स्मोकिंग छोड़ेने से होंगे फायदें

स्मोकिंग करने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन खराब हो जाता है और उससे बालों की जड़ों में केशिका ब्लड फ्लो कम हो जाता है. जिसके कारण दाढ़ी के विकास में देरी होती है.इसलिए धूम्रपान को भी बियर्ड ग्रोथ के लिए हानिकारक माना जाता है.

KGF स्टार Yash ने बाहुबली की शिवगामी के साथ किया डांंस, देखें Video

kGF से हिट हुए yash इन दिनों सुर्खियों में है. यश हाल ही एक्टर अभिषेक अंबरीश की शादी में शामिल हुए. इसकी तस्वीरें और वीडियो अभी तक सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. यहां यश डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रही है

यश ने अभिषेक अंबरीश की शादी में खूब इंजॉय किया. यहां वह अपने ‘केजीएफ’ के ‘रॉकी भाई’ वाले हेयरस्टाइल में नजर आए. जहां यश के स्टाइल और स्वैग ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, वहीं उनके डांस मूव्स ने सबको दीवाना बना दिया. अभिषेक अंबरीश की शादी से यश का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, कि इस वीडियो में यश, ‘बाहुबली’ की शिवगामी यानी राम्या कृष्णन के साथ Antamma Antamma गाने पर गजब का डांस कर रहे हैं. Yash ने जैसे ही डांस फ्लोर पर अपने मूव्स दिखाने शुरू किए, हर कोई बस उन्हें देखता ही रह गया. पार्टी में यश ने कन्नड़ एक्टर दर्शन के साथ भी धमाकेदार डांस किया. इस पार्टी में यश और दर्शन के डांस के साथ-साथ उनकी बॉन्डिंग की भी खूब चर्चा रही. दोनों साथ में खूब मस्ती और गप्पे मारते दिखे। फैन्स यश के डांस वीडियो देख क्रेजी हो गए हैं. मालूम हो कि अभिषेक अंबरीश कन्नड़ सुपरस्टार और नेता अंबरीश के बेटे हैं. अंबरीश का 2018 में निधन हो गया था.

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो यश 2022 में ‘केजीएफ 2’ में नजर आए थे, और तभी से फैन्स उनके अगले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं. यश ‘केजीएफ 3’ में भी नजर आएंगे, पर फिलहाल इस फिल्म की रिलीज अनाउंस नहीं की गई है. इसके डायरेक्टर प्रशांत नील अभी ‘सालार’ में बिजी हैं, जिसमें प्रभास लीड रोल में हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से खबरे हैं कि यश फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में नजर आ सकते हैं. लेकिन अभी कुछ कन्फर्म नहीं है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें