रेव पार्टी केस के बाद ‘बिग बौस 17’ में पहुंचे एल्विश यादव, मनीषा रानी संग की मस्ती

सलमान खान का फेमस कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बौस 17’ में इस हफ्ते ‘वीकेंड का वार’ बेहद ही दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते सलमान खान एक तरफ जहां ईशा मालवीय, समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार की क्लास लगाएंगे तो वहीं ‘वीकेंड का वार’ में कई सेलिब्रिटी सलमान खान के साथ मस्ती करते नजर आएंगे. अब ‘बिग बौस 17’ का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिस में ‘बिग बौस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव और मनीषा रानी सलमान खान के शो में एंट्री लेते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aman . (@elvish_yadav_e)


बता दें कि एल्विश यादव और मनीषा रानी ‘वीकेंड का वार’ में अपने गाने ‘बैठ तो पिया बोलेरे में’ को प्रमोट करने के लिए एंट्री लेंगे. ‘बिग बौस 17’ के इस प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि मनीषा रानी सलमान खान के शो में ‘बैठ तो पिया बोलेरो में’ गाने पर डांस करते हुए एंट्री लेती हैं, उन के बाद सलमान खान भी शो में एंट्री मारते हैं. ‘बिग बौस 17’ के इस प्रोमो वीडियो में सलमान खान एल्विश यादव और मनीषा रानी के साथ जम कर मस्ती कर रही हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि मनीषा रानी एल्विश से अपनी तारीफ करवा रही हैं तो वहीं सलमान खान को वह अपने गाने का हुक स्टैप भी सिखा रही हैं. बता दें कि ‘बिग बौस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव हाल ही में रेव पार्टी मामले में फंसे हैं. नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव और उन के 5 साथियों के खिलाफ नोएडा में रेव पार्टी आयोजित करवाने और इस के लिए सांप का जहर उपलब्ध करवाने के लिए एफआईआर दर्ज की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


हालांकि इस आरोप को एल्विश यादव और उन के परिवार ने खारिज कर दिया है. एल्विश यादव ने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा, ‘मैं आज सुबह उठा और मैं ने देखा कि कैसेकैसे मेरे खिलाफ मीडिया में न्यूज फैल रही है कि एल्विश यादव गिरफ्तार हो गए हैं और एल्विश यादव नशीले पदार्थ के साथ पकड़े गए हैं. ये सारी चीजें जो मेरे खिलाफ फैल रही हैं, जितने भी आरोप मुझ पर लगे हैं, वे सभी बेबुनियाद हैं.”

Bigg Boss 13: घर में दोबारा होगी सिद्धार्थ शुक्ला की एंट्री, ऐसे गले लगा लेगीं शहनाज गिल

बिग बौस 13 के फैंस पिछले कुछ वक्त से घर में सिद्धार्थ शुक्ला को काफी मिस कर रहे थे. वहीं घरवालों को भी सिद्धार्थ की कमी महसूस हो रही थी. अगर आप भी सिद्धार्थ के फैंस है तो हम आपके लिए एक गुड न्यूज लेकर आए है. जी हां, सिद्धार्थ आज रात ही बिग बौस के घर में दोबारा एंट्री लेने वाले हैं.

शो के नए प्रोमो में हुआ खुलासा…

कुछ देर पहले ही शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें बिग बौस शहनाज गिल को कन्फेशन रुम में बुलाते है और वहां जाते ही शहनाज खुशी से झूम उठती है क्योंकि अंदर सिद्धार्थ मौजूद थे.

शहनाज हुईं खुश…

शहनाज यहां सिद्धार्थ को गले लगाती है और घर में उनका वेलकम करती है. इस दौरान शहनाज की खुशी देखने लायक होती है उन्हें यकीन ही नहीं होता कि सिद्धार्थ सच में घर में मौजूद है. कन्फेशन रुम के जरिए सिद्धार्थ जैसे ही घर में आते है, असीम रियाज भी काफी खुश दिखते है.


ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: विशाल पर फूटेगा रश्मि देसाई का गुस्सा

रश्मि दिखीं नाखुश…

प्रोमो में रश्मि देसाई की झलक भी देखने को मिलती है जो सिद्धार्थ की वापसी नाखुश नजर आ रही हैं.

इसलिए हौस्पिटल में थे सिद्धार्थ शुक्ला

बता दें कि सिद्धार्थ को टायफाइड हो गया था, जिसके चलते पहले तो उन्हें सीक्रेट रुम में भेजा गया और जब उनकी हालत खराब होने लगी तो तुरंत ही उन्हें हौस्पिटल भेजा गया. बीती रात सलमान ने भी वीडियो कॉल के जरिए सिद्धार्थ का हालचाल लिया और उम्मीद की कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए. अब देखना है कि सिद्धार्थ की घर में वापसी के बाद शो में क्या नए ट्विस्ट आते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर में हुई पारस की धमाकेदार एंट्री

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें