‘‘तुझे कुछ पता है कि नहीं, डौली और सुरेश का काफी दिनों से चक्कर चल रहा है.’’
‘‘सच में…?’’
‘‘हां, सच में. और उन दोनों के बीच बहुतकुछ हो चुका है. समझ रही है न तू? वह सब भी हो चुका है दोनों के बीच.’’
‘‘हायहाय, शर्म नाम की तो चीज ही नहीं रही है आजकल. यह सब, वह भी शादी से पहले. बिलकुल बदचलन लड़की है वह.’’
‘‘हां, पर हमें क्या करना है. मैं तो जो करूंगी शादी के बाद ही करूंगी. वैसे भी मुझ में आग नहीं लगी है उस डौली की तरह.’’
सेक्स को ले कर अकसर हमारे आसपास कुछ इस तरह की ही बातें होती हैं. वह लड़की जिस ने शादी से पहले सेक्स किया हुआ हो, समाज की नजर में कुलटा से ज्यादा कुछ नहीं होती. हां, शादी के 2 महीने बाद ही पेट से हो जाए तो उस में कोई शर्म नहीं है, क्योंकि शादी तो एक तरह से सेक्स करने का परमिट है. जितना करना है, जैसे करना है, करते रहो, लेकिन शादी से पहले न बाबा न.
बिहार के गांवों में एम्स, पटना के डाक्टरों द्वारा मई, 2019 में किए गए एक सर्वे से पता चला है कि कम से कम 30 फीसदी लड़कों और 15 फीसदी लड़कियों ने माना कि उन्होंने शादी से पहले सेक्स किया था.
सर्वे में यह भी पता चला कि बहुत से लड़के-लड़कियां गांव से बाहर जा कर सेक्स का मजा लेते हैं.
उन सर्वे करने वालों में आलोक रंजन, प्रज्ञा कुमार, शमशाद अहमद, संजय पांडे, रोजर शामिल थे.
सर्वे करने वालों को यह भी पता चला कि बहुत सी बड़ी उम्र वाली औरतें किशोर लड़कों के साथ सेक्स करती हैं.
ये भी पढ़ें : बच्चे जब होस्टल से घर आएं तो उन्हें मेहमान न बनाएं
शादी से पहले सेक्स को ले कर समाज की सोच और इस सोच से पैदा हुआ डर ही उन मुश्किलों की वजह बनता है, जिन से लड़कियों को गुजरना पड़ता है.
छत्तीसगढ़ के एक गांव पुलना की 16 साल की एक लड़की को जब पेट में तेज दर्द उठने लगा तो उसे डाक्टर के पास ले जाया गया. वहां उसे बताया गया कि वह मां बनने वाली है.
यह जान कर उस के मांबाप की आंखें फटी रह गईं. घर वालों ने मारमार कर उस का हाल तो बुरा किया ही, साथ ही, उस की पढ़ाईलिखाई छुड़वा कर घर बैठा दिया.
वैसे तो गांवदेहात में आज भी 18 साल की उम्र होते ही लड़की को ससुराल विदा कर दिया जाता है. लड़कों के लिए शादी की उम्र कम से कम 21 साल मानी जाती है, लेकिन जब मोबाइल फोन और टैलीविजन पर इतनी हौट लड़कियों को ये लड़के देखते हैं तो इन का मन सेक्स करने के लिए मचलने लगता है.
चेन्नई के ‘हिंदू’ अखबार की साल 2010 की एक रिपोर्ट में कहा गया कि स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में बताया गया है कि 6 में से एक लड़के और एक लड़की का शादी से पहले सेक्स हुआ था. ज्यादातर की उम्र सेक्स के समय 18 साल से कम थी.
देश में 25 करोड़ लड़के लड़कियों का सेक्स की चाहत से इनकार करना मुश्किल है, लेकिन कट्टरपंथी सरकारें सेक्स के बारे में कुछ भी स्कूलों में बताने की इजाजत नहीं देतीं कि कहीं पंडेपुजारी नाराज न हो जाएं. वे सेक्स करते हैं, पर मानना नहीं चाहते हैं.
‘लड़के तो होते ही ऐसे हैं’ की तर्ज पर ‘तुझे शर्म नहीं आई ऐसा करते हुए’, ‘मुंह काला कर के आ गई’, ‘तुझ जैसी लड़की को तो पैदा होते ही मार देना चाहिए था’ जैसी बातें लड़की को ही सुनाई जाती हैं. सेक्स करते तो लड़का लड़की दोनों हैं, लेकिन ठीकरा लड़की के सिर फूटता है, इसलिए शादी से पहले अगर लड़कियां सेक्स करना चाहती हैं, तो कुछ बातें अच्छे से जान और समझ लें.
लड़के की सोच क्या
जिस लड़के के साथ सेक्स करने जा रही हैं, उस की सोच असल में सेक्स खासकर लड़कियों के साथ शादी से पहले सेक्स करने को ले कर क्या है, जान लें. कहने को तो वह यही कहेगा कि ‘डार्लिंग, सब करते हैं, हम भी कर लेते हैं. आखिर शादी के बाद भी तो करना ही है’, लेकिन यही लड़का अपनी बहन का गला काटने के लिए भी तैयार हो जाएगा, अगर उसे पता चलेगा कि उस ने शादी से पहले सेक्स किया है.
साथ ही, सेक्स करते समय लड़के को यह उम्मीद रहती है कि जिस लड़की के साथ वह सेक्स करने जा रहा है, वह कुंआरी ही होनी चाहिए. कुंआरी मतलब, जिस की हाइमन झिल्ली फटी न हो, जो भारतीय संस्कृति के मुताबिक पाकसाफ हो, जिसे उस के अलावा पहले किसी ने छुआ न हो.
जिस लड़के के साथ आप सेक्स कर रही हैं, वह यह देखे कि बिस्तर पर खून नहीं है और आप कुंआरी नहीं हैं, चाहे आप कुंआरी हों, पर फिर भी अगर उसे ऐसा लगा और उस ने आप की बदनामी की तो आप जानती हैं कि घरपरिवार आप का न जाने क्या हाल करेगा.
ये भी पढ़ें : कुशीनगर हादसा: रीतिरिवाज और बदइंतजामी की सजा
जगह का ध्यान रखें
शादी से पहले सेक्स घर में तो कर नहीं सकते और न ही आसपास ऐसा कोई बड़ा होटल है, जिस में आप जा सकें और न इतने पैसे हैं तो जगह क्या बची? खेत? स्कूल? तबेला? आधी रात में घर के पीछे? पर इस का अंजाम बहुत बुरा हो सकता है.
तमिलनाडु के एक सरकारी स्कूल में छुट्टी होने के बाद वहां के टीचर को आंगनबाड़ी की एक औरत के साथ सेक्स करते पकड़े जाने पर लोगों ने उन दोनों की पिटाई की और साथ ही उन्हें पूरे गांव के आगे शर्मसार किया गया.
गांवदेहात में लड़की चाहे पढ़ीलिखी ही क्यों न हो, शहर की लड़की जितनी खुली नहीं होती, कम से कम सेक्स के मामले में तो नहीं. शादी से पहले सेक्स करते अगर वह पकड़ी जाती है तो शायद वह खुद भी नहीं जानती है कि उस के साथ क्या हो सकता है, इसलिए यह समझ लेना जरूरी है कि सेक्स की जगह ऐसी हो, जहां पकड़े जाने की नौबत ही न आए.
मुसीबत में न डालें
जिस लड़के के साथ लड़की सेक्स कर रही है, वह उस का बौयफ्रेंड भी हो सकता है, रिश्तेदार या पड़ोसी हो सकता है, बहन का देवर हो सकता है या भाई का दोस्त भी हो सकता है. लड़की सेक्स प्यार में भी कर सकती है और सिर्फ मजे के लिए भी. लेकिन, हमारे समाज में सेक्स को ले कर मजा करने की छूट सिर्फ लड़कों को मिली हुई है, लड़कियों के हिस्से में सजा ही आती है.
सेक्स करते समय अगर लड़का कहे कि कुछ नया ट्राई करते हैं, बिलकुल वैसे ही जैसे कि ब्लू फिल्मों में होता है, तो लड़की को कुछ भी करने से पहले सोच लेना चाहिए.
पौपुलेशन काउंसिल के 2,500 लोगों के सर्वे से साफ है कि सिर्फ 7 फीसदी लोग ही कंडोम का इस्तेमाल करते हैं, जबकि वे शादी से पहले जाने अनजाने के साथ सेक्स करते हैं.
अगर लड़के के कहने पर लड़की बिना कंडोम के सेक्स करती है तो मां भी बन सकती है, उसे कोई इंफैक्शन या एड्स जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है, नए पोज ट्राई करने के चक्कर में अंग पर चोटें भी आ सकती हैं.
किसी को न बताएं
सेक्स करने पर खुशी तो होती ही है और लड़कियां अकसर आपस में सेक्स को ले कर खूब बातें भी करती हैं. शादी के बाद तो सब लड़कियां ग्रुप बना कर बैठ जाती हैं और एकदूसरे को छेड़ती भी हैं, ‘बता न कल रात क्या हुआ’, ‘कितनी बार किया’, ‘तू ने वह भी किया था क्या, मैं तो नहीं करती’ वगैरह.
लेकिन, शादी से पहले सेक्स करने पर शायद ही कोई लड़की चाहेगी कि उस के परिवार या किसी और को भी इस बात का पता चले. लेकिन पेट में बात पचती नहीं है और लड़की अपनी करीबी सहेली या किसी पड़ोस की भाभी को यह बात बता देती है कि उस ने सेक्स कर लिया है.
ये भी पढ़ें : बलात्कार के बाद जन्मा बच्चा नाजायज और बोझ क्यों?
पर, जैसे सेक्स करने वाले के पेट में यह बात नहीं रखी गई तो भला सुनने वाले के पेट में कैसे रखी जाएगी. वह आज नहीं तो कल यह बात किसी न किसी को जरूर बताएगी.
तो अगर आप नहीं चाहती हैं कि सभी को आप के सेक्स के बारे में पता चले, तो बेहतर रहेगा कि इसे अपने और अपने प्रेमी तक ही रखें.
लड़के ध्यान दें
लड़कों की सोच साफतौर पर सेक्स को ले कर बहुत अलग होती है. सेक्स करने के लिए वह झूठ का सहारा भी ले लेते हैं और अपनी प्रेमिका पर दबाव भी डालते हैं.
कई बार बात बिलकुल उलट होती है, जिस में लड़की लड़के को सेक्स के लिए उकसाती है. लेकिन, इन सब में लड़के की सोच बहुत माने रखती है.
सोहन ने अपने पड़ोस में रहने वाली पिंकी को बहुत मनाया. वह उसे ‘बस एक बार कर ले न, एक बार में कुछ नहीं होता और किसी को पता भी नहीं चलेगा’ कहा करता था. पिंकी ने हां कर दी. दोनों ने छिप कर सेक्स कर लिया.
सेक्स करने के बाद से ही सोहन पिंकी से दोबारा सेक्स करने के लिए कहने लगा. वे दोनों एकदूसरे से मोबाइल फोन पर चैट करते थे.
एक दिन सोहन ने पिंकी से कहा कि क्या वह उस से पहले भी किसी के साथ सेक्स कर चुकी है?
पिंकी के इनकार करने पर सोहन का कहना था कि कोई भी लड़की पहली बार सेक्स करने पर इतनी ‘मस्त’ नहीं होती.
यह सुन कर पिंकी ने फिर कभी भी सोहन के साथ सेक्स करने से मना कर दिया. इस पर सोहन अपने हर एक दोस्त को यह बताने लगा कि पिंकी बड़ी चालू लड़की है.
ये भी पढ़ें : 6 टिप्स: छोटे घर में कैसे बढ़ाएं भाई-बहन का प्यार
जो सोहन ने किया, वह कोई भी लड़का कर सकता है, लेकिन लड़कों को यह समझने की जरूरत है कि लड़कियां भी खुशी से सेक्स कर सकती हैं और इस के प्रति खुलापन रख सकती हैं. जरूरी नहीं कि लड़की डरेसहमे, घबराए या फिर डरनेघबराने का नाटक करे. उसे भी खुशी से सेक्स करने का हक है और इस बाबत वह बदनामी की हकदार नहीं हो जाती.