बदलते मौसम में ट्राय करें वरूण धवन के ये 4 लुक्स

फिल्म ‘स्टूडेंट औफ द इयर’ से लेकर आज तक वरूण धवन करोड़ो लड़कियों की जान बन चुके है. अपने चौकलेटी बौय वाली इमेज के साथ उनकी क्यूट स्माइल पर छोटे से लेकर बड़े पर्दे की सभी एक्ट्रेसस फिदा हैं. वरूण ने अपने कैरियर की शुरुआत फिल्म ‘माई नेम इज़ खान’ में करण जोहर के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर बनने से की थी. इसके बाद वरूण एक के बाद एक हिट फिल्मे कर सबका दिन जीतते चले गए. एक्टिंग और फिटनेस के साथ ही वरूण स्टाइल आइकन भी है. इसलिए आज हम आपके लिए वरूण के कुछ स्टाइलिश लुक लेकर आए हैं. जिसे आप ट्राय कर कूल दिख सकते हैं.

ट्राय करें वरूण धवन का कैजुअल लुक…

 

View this post on Instagram

 

Zafar ka style ✨✨✨Miss my hair @dabbooratnani @the.vainglorious @aalimhakim

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

वरूण धवन ने अपने इस कैसुअल लुक में ब्लू कलर की राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर ब्लैक प्रिंटेड जैकेट पहने दिखाई दे रहे हैं. इसी के साथ वरूण ने ब्लू कलर की जींस और स्पोर्टस शूज पहने हैं. इस लुक को आप कौलेज या केजुअल मिटिंग के लिए ट्राय कर सकते है.

ये भी पढ़ें- हर जगह के लिए परफेक्ट है हिमांश कोहली के ये 4 लुक्स

वरूण धवन इन ब्लैक…

वरूण धवन ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना एक फोर्मल लुक शेयर किया था जिसमे वे काफी डैशिंग लग रहे है. वरूण ने अपने इस लुक में केवल ब्लैक कलर के कपडे पहने है जैसे कि, ब्लैक शर्ट, ब्लैक ब्लेजर, ब्लैक ट्राउसर और यहां तक की इस आउट-फिट के साथ वरूण ने ब्लैक कलर के ही शूज पहने हुए है. वरूण के इस लुक को आप अपने किसी भी फैमिली फंक्शन में ट्राय कर सबको इम्प्रेस कर सकते है.

ये भी पढ़ें- ट्रेंड में हैं लड़कों की ये कलरफुल शर्ट्स

ट्राय करें वरूण धवन का फंकी लुक…

 

View this post on Instagram

 

Digital influencer of the year @the.vainglorious

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

इस फंकी लुक में वरूण धवन ने व्हाइट कलर की राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर ब्लैक कलर की फंकी जैकेट पहनी हुई है और साथ ही वे ग्रे कलर की जींस के साथ ब्राउन कलर के शूज पहने नज़र आ रहे हैं. इस लुक को आप अपनी डेली-रूटीन या इंस्टीट्यूट में ट्राय कर सकते है.

ये भी पढ़ें- सिर्फ पत्नियों के लिए ही नहीं पतियों के लिए भी जरूरी है

वरूण धवन इन व्हाइट ट्रेडिशनल आउट-फिट…

 

View this post on Instagram

 

Salaam. Last night wearing @manishmalhotra05 📷 @manav.manglani

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

वरूण धवन अपने इस ट्रेडिशनल आउट-फिट में व्हाइट कलर के कुर्ते के साथ व्हाइट कलर की सलवार पहने दिखाई दे रहे है. इस आउट-फिट मे वरूण काफी स्वीट लग रहे है. आप भी वरूण के इस लुक को अपने फैमिली फंक्शन्स और ट्रेडिशनल फंक्शन्स मे ट्राय कर सकते है.

बता दें, वरूण धवन की लास्ट फिल्म कलंक को दर्शको द्वारा ज्यादा प्यार ना मिलने पर वे अपनी आने वाली फिल्मो पर काफी मेहनत कर रहे है. खबरो की माने तो अगले साल वरूण धवन की दो फिल्मो की अनाउंसमेंट हो चुकी है जिसमें से पहली फिल्म है ‘स्ट्रीट डांसर’, और अगली फिल्म सारा अली खान के साथ है जिसका नाम है ‘कूली नम्बर 1’. फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ की रिलीज डेट 24 जनवरी 2020 बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- फिर फैशन में लौटी दाढ़ी, जानें क्या है वजह

Written By; Karan Manchanda

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें