बिग बौस 18 में हिना खान ने karnveer Mehra का किया सपोर्ट, कह दी ये बात

बिग बौस 18 (Bigg Boss) इन दिनों धमाकेदार शो चल रहा है शो में हर दिन कोई न कोई कंटेस्टेंट किसी ने किसी से लड़ रहा है तो दूसरी तरफ शो में कई दोस्त बनते दिख रहे है. बिग बौस शो की पहली कंटेस्टेंट रह चुकी हिना खान घर में आ पहुंची है और आते ही करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) को रियलिटी चेक दी.

इस शो में शिल्पा शिरोड़कर और करणवीर मेहरा की दोस्ती हमेशा टारगेट होती रहती है और इस वीकेंड का वार में हिना खान ने भी ऐसा ही किया. बिग बौस 18 के इस वीकेंड का वार में हिना खान बतौर गेस्ट बनकर पहुंचीं. जहां वे भी करणवीर मेहरा को टारगेट करती हुई नजर आई या दूसरे तरीके से कह सकते है कि वे करणवीर को स्पोर्ट कर रही है.

हिना खान (Hina Khan) बिग बौस की पौपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक रही हैं और उनके शो में आने पर सलमान खान ने भी जमकर तारीफ की. बिग बौस 18 (Bigg Boss 18) के घर में जाते ही हिना खान ने करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोड़कर की दोस्ती पर सवाल उठाए. शिल्पा ने करण को नौमिनेट किया था. इस मुद्दे को हिना खान ने उठाते हुए दोनों की दोस्ती को ‘कन्वीनियंस वाली दोस्ती’ बताया. हिना की इस बात पर घर के कई सदस्यों ने तालियां बजाईं. इसके बाद हिना खान ने करणवीर मेहरा के सपोर्ट में कहा, ‘उसके अंदर पूरे घर को नीचे लाने की क्षमता है, लेकिन पता नहीं क्यों? अपने खुद का स्टैंड नहीं ले रहे हैं. जब तुम्हें अपना स्टैंड लेना चाहिए. तब जरूर लो. ये मत सोचो कि ये दोस्त है या दुश्मन है.’ करण ने हिना की इस बात पर कहा, ‘जैसा इंसान मुझे दिखाया जा रहा है या फिर जैसा दिख रहा है. मैं वैसा ही हूं. मैं दोस्तों के 7 खून माफ कर देता हूं.’

हिना ने खोली करणवीर की आखें

इस पर हिना ने जवाब देते हुए कहा, ‘रिऐक्शन नहीं देना चाहते हो तो मत दीजिए. इस गेम में अपने दोस्तों का साथ दीजिए. फिर आप अपनी गेम में विक्टिम कार्ड प्ले कर रहे हैं… कि ठीक है यार मेरे दोस्त है…’ हिना आखिर में ये भी बोलती हैं, ‘यकीन मानिए 50 दिन निकल गए हैं. अगर आपको अभी भी नहीं समझना है तो आप देख लीजिए.’

बता दें कि बिग बौस 18 इस हफ्ते डबल इविक्शन होने वाला है. शो से रविवार के दिन एलिस कौशिक बाहर हो गई हैं. अब दावा किया जा रहा है कि एक और कंटेस्टेंट का पत्ता घर से कटने वाला है. इस खबर ने शो में कंटेस्टेंट्स को नई टेंशन दे दी है.

BB18 ‘डौली चायवाला’ ने किया गर्लफ्रेंड का खुलासा, कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश

बिग बौस 18 (Bigg Boss 18) हर नए एपिसोड के साथ और भी रोमांचक होता जा रहा है. घर में किसी का लव एंगल बनता दिख रहा है तो कोई आपस में लडता झगड़ता नजर आ रहा है. इसी बीच डौली चायवाला (Dolly Chaiwala) की बिग बौस में एंट्री हो चुकी है. सोशल मीडिया से पौपुलर हुआ यह चायवाला पहली बार माइक्रोसौफ्ट के संस्‍थापक बिल गेट के साथ इंटरनेट पर वीडियो शेयर चर्चा में आए थे. इन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बारे में शेयर किया था. जिस वजह से उन्हे बिग बौस में एंट्री मिली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


इसके अलावा बिग बौस में एंट्री लेते ही चायवाला ने पहले चाय बनाई और सनसनी मचा दी. बाद में तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tjinderpal Singh Bagga) के साथ अपने फेमस अंदाज में उन्हे चाय पिलाई. ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. इस वीडियो की खास बात ये है कि डौली वीडियो में नाटकीय ढंग से दूध को पैन में डालते हुए दिखाई देते है. बाकि घरवाले उनके लिए चीयर करते है, जबकि बिग बौस के सेट पर लौटे सलमान खान इसे देखकर हैरान हो जाते है.

हाल में अब डौली चायवाला ने सलमान खान के सामने ऐसी बात कह दी कि सलमान खान भी होश खो बैठे है. उन्होंने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलासा किया है और बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड हैं  और 3 साल से साथ रहे हैं. डौली चायवाला की गर्लफ़्रेंड का नाम मनजीत कौर है. मनजीत, ईस्ट दिल्ली के निर्माण विहार में एक स्टौल चलाती हैं. डौली चायवाला से मिलने के बाद मनजीत को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है और उनके स्टौल पर पहले से ज़्यादा लोग आ रहे हैं.

कौन है डौली चायवाला

डौली, महाराष्ट्र (Maharshtra) के नागपुर (Nagpur) का रहने वाला  हैं. उनका असली नाम सुनील पाटिल है. चाय बनाने और पिलाने के अपने अनोखे अंदाज़ के लिए वह इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं. बता दें कि नागपुर के सदर इलाके में पुराने वीसीए स्टेडियम के पास उनकी चाय की दुकान हैं. डौली चायवाला की दुकान को दुनिया ‘डौली की टपरी’ के नाम से जानती है. इनका चाय बनाने का अंदाज़ लोगों को काफ़ी पसंद है. बिल गेट्स के साथ चाय पीने के बाद डौली चायवाला रातों-रात स्टार बन गए थे.

इनका यह वीडियो इंटरनेट (Internet) पर वायरल हुआ था और उन्हें लाखों बार देखा जा चुका है. ये दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के शौकीन हैं और उन्हें एक्शन मूवीज पसंद  है. ये अक्सर चाय परोसते हैं, इस दौरान वे फ़ंकी गोल्डन गौगल्स, गोल्डन चेन और आकर्षक हेयरस्टाइल भी रखना पसंद करते हैं.

डौली चायवाला की कुल नेटवर्थ

डौली चायवाला की कुल संपत्ति की बात करे तो, 10 लाख से ज्यादा है जहां उनकी एक कप चाय की कीमत 7 रुपये है, तो वहीं उनकी हर रोज 2450 से रुपय की कमाई हो जाती है. कभी-कभी ये आकड़ा ज्यादा भी हो जाता है. हर दिन 350 से 500 कप चाय बिक जाती है. बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद डौली चायवाला की इनकम और भी ज्यादा बढ़ गई है. वे सेंसेशन बन गए. इतना ही नहीं उन्होंने देशदुनिया में भी चाय बनाकर पिलाई है और आज बिग बौस 18 के सेट में कमाल दिखाते नजर आ रहे है. जहां नेशनल टीवी पर जनता उनके हुनर को देख रही है.

बिग बौस 18 में रजत दलाल हुए बागी, अविनाश मिश्रा से की लड़ाई

बिग बौस 18(Bigg Boss 18) इस साल धमाकेदार चल रहा है. शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शो में अबतक रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह जैसे कंटेस्टेंट टौप पर दिखाई दे रहे है. शो में अबतक वाईल्ड कार्ड एंट्री ईशा सिंह (Isha Singh) और दिग्विजय सिंह राठी ले चुके है. इनके आने से घर में घमासान मच चुका है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


शो में हर दिन किसी न किसी कंटेस्टेंट की एक दूसरे से भिंड़त हो रही है. शो में कंटेंस्टेंट बहस करते भी दिख रहे है. हाल ही में रजत दलाल शो में बागी हो गए. उन्होंने अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) पर अपना आपा खो दिया है. शो के लेटेस्ट प्रोमो में रजत और अविनाश एक दूसरे से भयंकर लड़ाई करते दिखे है.

पहले रजत (Rajat) और विवियन डीसेना(vivian Desan) के बीच बहस शुरु होती है इसी बहस में अविनाश मिश्रा कूद पड़ते हैं, जिसके बाद रजत दलाल, अविनाश मिश्रा अपना आपा खो बैठते है. रजत और अविनाश के बीच भयंकर लड़ाई हो जाती है. उन्हे देखते हुए ईशा सिंह और दिग्विजय सिंह राठी और अरफीन खान रोकने लगते है.

दोनों की लड़ाई खाने की बातचीत से शुरु होती है. पहले विवियन, रजत से पूछते है कि जेल में रहने के दौरान उन्हे सभी घरवालो के बीच बराबर खाना क्यों नहीं बांटा है. रजत को विवियन से खुद के लिए बोलने के लिए कहते हुए सुना जाता है. जिसके बाद एक्टर यह कहते हुए पलटवार करते है कि उन्हे लोगों को सिर्फ बोलने से ज्यादा सिखाना पसंद है.

जिसके बाद रजत, विवियन के कंधे को छूते हैं और कहते हैं कि वह जो चाहें कर सकते हैं क्योंकि विवियन जैसे कई लोग आते हैं. इससे एक्टर नाराज हो जाते हैं और कहते हैं कि वह उन्हें बाहर निकलने के दरवाजे तक छोड़ देंगे. अविनाश के इंटरफेयर के बाद लड़ाई और भी बढ़ जाती है और रजत उन्हें ‘चेला’ कहकर बुलाते हैं.

आपको बता दें कि बिग बौस 18 के अपकमिंग एपिसोड में एक नौमिनेशनन टास्ट होगा. जहां विवियन के पास उन नामों के लिए करने का अधिकार होगा. जिन्हे वह बाहर करना चाहते है. प्रोमो के अनुसार, रजत, श्रुतिका, चाहत पांडे और सारा अरफीन खान उन आठ नामों में शामिल हैं जिन्हे वह नोमिनेट करेंगे.

कौन है रजत दलाल

रजत दलाल एक फिटनेस इंफ्लुएंसर है. जो अपनी फिटनेस वीडियो के लिए सोशल मीडिया पर काफी पौपुलर है. वे कई बार मीडिया की सुर्खियों में आ चुके है. एक बार उनका एक वीडियो जमकर चर्चा में रहा था. इस वीडियो में वे सड़क पर तेज रफ्तार में कार चलाता हुआ दिखा. वीडियो में ये भी साफ दिखाया गया था कि वे तेज रफ्तार से आ रहा था और एक बाइक सवार को ठोकर लग जाती है और वे गिर जाता है. रजत के बाजू में बैठी लड़की रजत को इस बारे में बताती भी है लेकिन रजत उसकी बात को अनसुना कर देता है और कहता है कि ये उसका रोज का काम है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कार्रवाई की मांग करने लगे थे. हालांकि यह पहली बार नहीं था कि रजत दलाल इस तरह की क्रूरता के लिए वायरल हुआ है. इससे पहले भी रजत और उसके दोस्तों पर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. अब बिग बौस में रजत दलाल ने एक बार रूल को तोड़ा है और अविनाश मिश्रा पर हाथ उठाया है.

टीवी की इस खूबसूरत एक्ट्रैस ने 400 जोड़ी कपडों के साथ की बिग बौग 18 में एंट्री

बिग बौस 18 (Bigg Boss 18) की शुरुआत हो चुकी है. टीवी का रिएलिटी शो बिग बौस 18 हर साल की तरह ही इस साल भी धमाल मचाने वाला शो है. शो में इस बार एक से बढ़कर एक कलाकरों ने दस्तक दी है. शो में सभी कंटेस्टेंट की एंट्री भी हो चुकी है. शो में इस बार एक्ट्रेस और एक्टर दोनों ही नजर आने वाले है. इस साल जानी पहचानी हस्तियां शो में दिखाई देंगी. सलमान खान (Salman Khan) के शो में इस बार काफी नई चीजे देखने को नजर आएंगी. शो का सेट भी धमाकेदार है. शो में कंटेस्टेंट का भी अलग ही तड़का लगा हुआ है. शो में हर दिन कुछ नया देखने को जरूर मिलेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


बिग बौस 18 में टीवी की एक एक्ट्रेस के चर्चे कुछ ज्यादा ही हो रहे है. बताया जा रहा है कि टीवी की खूबसूरत एक्ट्रैस शो में 400 जोड़ी कपड़े लेकर घर में एंटर हुई है. अगर आपने नहीं पहचाना तो बता दें कि ये टीवी की पौपुलर एक्ट्रेस नायरा बनर्जी (Nayra Banerjee) हैं. जिन्होंने ‘पिशाचिनी’ और ‘दिव्य दृष्टि’ जैसे शो में अपनी एक्टिंग का जादू लोगों को दिखाए है.

एक्ट्रैस नायरा बनर्जी के तो चर्चे है कि वे शो में 200-300 नहीं पूरे 400 जोड़ी कपड़े लेकर पहुंची है. जी हां, इस बात की जानकारी एक्स यानी कि ट्विटर पर दी गई है. जिसमें कहा गया है कि नायरा बनर्जी एक से बढ़कर एक स्टनिंग ड्रेसेस लेकर बिग बौस 18 के घर में पहुंची है.

बता दें कि नायरा बनर्जी का असली नाम मधुरिमा है. उन्होंने अपना एक्टिंग करियर तेलुगू फिल्मों से शुरू किया था. तेलुगू(Telgu) के अलावा नायरा हिंदी फिल्म ‘काल धमाल मालामाल’ नाम की एक फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं.

नायरा का करियर

नायरा बनर्जी ने अपने करियर की शुरुआत ‘कदांबरी’ शो से की थी. सबसे पहले उन्हे रामायण से प्रेरित एक फ़िल्म में सीता का किरदार निभाने के लिए कास्ट किया गया था. हालांकि, फ़िल्म बनने से पहले ही डायरेक्टर जी वी अय्यर का निधन हो गया, जिससे यह प्रोजेक्ट रुक गया था. इसके बावजूद नायरा ने तेलुगु और तमिल सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई और कई प्रोजेक्ट करते करते नायरा आज टीवी की खूबसूरत एक्ट्रैस है जो ‘बिग बौस 18’ में शिरकत कर चुकी है.

आपको बता दें, कि बिग बौस के इस सीजन में नायरा बनर्जी की काफी चर्चा हो रही है. वे कपड़ो को लेकर सुर्खियों में है. ऐसे ही कपड़ो और ज्रेसिंग को लेकर बिग बौस में एक चर्चित चेहरा स्वामी ओम भी आया था. जिसने शो में और शो से बाहर खूब बवाल मचाया था. इतना ही नहीं, अपने कपड़ो और मालाओं को लेकर भी खूब चर्चाओं में बना रहा. इतना ही नहीं, शो में स्वामी ओम का मेकओवर भी किया गया था. उनकी शो में दाढ़ी भी काटी गई थी. उन्होंने जमकर नोनवेज भी खाया था. इसी तरह नायरा बनर्जी भी अपने कपड़ो को लेकर खासा सुर्खियां बंटोर रही है.

नायरा बनर्जी का शो में हुआ था विवाद

नायरा बनर्जी अपनी एक्टिंग के लिए तो सुर्खियों में रही है लेकिन कई बार एक्ट्रेस के साथ विवाद भी हो जाते है . जिससे शायद ही कोई एक्ट्रेस बच पाई हो. जी हां, नायरा बनर्जी ‘दिव्य दृष्टी’ शो में एक बार विवाद हुआ था. उनका सेट पर एक असिसटेंड डायरेक्टर के साथ झड़प हो गई थी. हालांकि, एक्ट्रैस के साथ ये पहला विवाद हुआ था.

कैसी हुई बिग बौस 18 में एंट्री

कलर्स टीवी पर कास्ट शो बिग बौस 18 में रविवार को उन्होंने एक शानदार डांस के साथ बिग बौस में एंट्री की है. सलमान खान ने बड़े जोश के साथ नायरा बनर्जी का वेलकम किया. सलमान ने मंच पर मौजूद शो के अन्य सदस्यों से नायरा को मिलाते हुए उनसे पूछा कि वह किस इरादे से शो में आई हैं. शो जीतने के इरादे से आई हूं. घर ट्रौफी लेकर जाना है. सलमान ने उनसे दूसरा सवाल पूछा क्या घर में आप दोस्त बनाना चाहेंगी. इस सवाल के जवाब में एक्ट्रैस नायरा ने कहा, हां बिल्कुल दोस्त क्यों नहीं बनाना चाहूंगी.

दिशा वकानी ने ठुकराया 65 करोड़ का औफर, भारती-एल्विश पर 500 करोड की ठगी!

टीवी स्टार्स अपने स्टार्डम के लिए तो जाने जाते ही है साथ ही अपनी एक्टिंग के दम पर सबका दिल जीत लेते है. टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित शो और रिएयलिटी सीरियल ‘बिग बौस 18’ (Bigg Boss18) जल्द ही ओनएयर होने वाला है. जिसमें आने के लिए कंटेस्टेंट भी चुन लिए गए है. ऐसे में खबर है कि ‘तारक महता का उल्टा चश्मा’ की पौपुलर किरदार में ‘दिशा वकानी'(Disha Vakani) को ‘बिग बौस 18’ की तरफ से 65 करोड़ का ओफर हुआ. जिसमें खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने ये औफर ठुकरा दिया.

बताया जा रहा है कि दिशा वकानी को मेकर्स ने 65 करोड़ रुपए का औफर दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. जबकि बौलीवुड की एक्ट्रैस दीपिक पादुकोण(Deepika Padukone) भी अपनी एक फिल्म के लिए 15-20 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. ऐसे में एक टीवी एक्ट्रैस को इतनी बड़ी रकम का औफर मिलना, सच में हैरान करने वाला है. ‘बिग बौस’ के इतिहास में यह सबसे बड़ी रकम है. कथित तौर पर, शो में भाग लेने के लिए उन्हें जितनी रकम का औफर दी गई है, वह ‘बिग बौस’ के इतिहास में किसी स्टार को दी गई सबसे बड़ी कीमत है. जिसे मीडिया खबरों के अनुसार झूठ भी बताया जा रहा है.

दिशा वकानी को लेकर पहले भी कई बार चर्चाएं रहीं कि वो बिग बौस में हिस्सा लेंगी. हर सीजन शुरू होने के साथ ही यह कयास लगाएं जाते थे कि ‘तारक महता’ की फेम एक्ट्रैस बिग बौस में आएंगी. एक बार तो उन्होंने साफ कहा था कि वह ‘बिग बौस’ में हिस्सा नहीं लेंगी.

दिशा वकानी ने साल 2017 में मैटरनिटी लीव ली थी और इसके बाद से वह लाइमलाइट से दूर हो गईं. उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को छोड़ दिया.

इन सभी खबरों के बीच एक खबर ये भी आ रही है कि टीवी की लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) और बिग बौस फेम एल्विश यादव(Elvish Yadav) पर 500 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है. दिल्ली पुलिस ने ऐप के जरिए 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में यूट्यूबर(Youtuber) एल्विश यादव और कौमेडियन भारती सिंह समेत तीन अन्य को समन भेजा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को 500 से अधिक शिकायतें मिलीं, जिनमें आरोप लगाया गया कि कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर ने अपने पेज पर हायबौक्स मोबाइल ऐप को बढ़ावा दिया और लोगों को ऐप के जरिए निवेश का लालच दिया.

आपको बता दें कि हायबौक्स एक मोबाइल ऐप है जो एक धोखाधड़ी का हिस्सा था.’पुलिस के मुताबिक कि इस ऐप के जरिए, आरोपियों ने रोजाना एक से पांच प्रतिशत के गारंटीड रिटर्न का वादा किया था, जो एक महीने में 30 से 90 प्रतिशत तक होता था. ऐप को फरवरी 2024 में शुरू किया गया था. ऐप के जरिए 30,000 से अधिक लोगों ने पैसा निवेश किया. इस ऐप में एल्विश यादव और भारती सिंह का नाम सबसे टौप पर आ रहे है इसके साथ ही सौरव जोशी, अभिषेक मल्हान, पूरव झा, एल्विश यादव, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, अमित और दिलराज सिंह रावत सहित सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर ने ऐप को बढ़ावा दिया.

शिवांगी जोशी ने ग्रीन ब्रालेट ड्रेस में दिखाया हौट लुक, फैंस ने की जमकर तारीफ

टीवी की बोल्ड एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों सुर्खियों में है. अपने हौट लुक से एक्ट्रेस सभी को अपना फैन बनाकर रखती है. सोशल मीडिया के जरिए शिवांगी जोशी खुद को अपडेट रखती हैं. अक्सर डांस और फोटोज शेयर करती रहती है. शिवांगी हर तरह के आउटफिट में अच्छी लगती हैं. एक्ट्रेस ने इस बार साड़ी में लोगों को इंप्रेस किया. जिसकी फोटो की झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली हैं.


आपको बता दें कि एक्ट्रेस शिवांगी जोशी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर हमेशा फोटोज और वीडियोज शेयर करती है. जहां वे एक से बढ़कर एक पोज देती है. हाल ही में उन्होंने मौडर्न लुक कैरी किया हैं. जहां उन्होंने ग्रीन ब्रालेट के साथ प्रिंटेड प्लाजो पहना हुआ है. एक्ट्रेस ने अपना लुक कर्ली बालों के साथ पूरा किया हैं. जिसमें वह काफी सुंदर लग रही है. शिवांगी जोशी की ये फोटो क्लोज अप में ली गई है. जिसमें उनके चेहरे की स्माइल देखने लायक है. इस फोटो में शिवांगी अपने हाथों को बालों पर रखा हुआ हैं.

शिवांगी जोशी की हर तरह की फोटो में अपना किलर एटीड्यूट दिखा रही है. जिसमें एक्ट्रेस की अदाएं देखने लायक हैं. शिवांगी के फेशल एक्सप्रेशन ने हर किसी को खुश कर दिया है. फैंस उनकी फोटो को जमकर लाइक कर रहे है.


शिवांगी जोशी ने इन फोटोज के साथ कैप्शन लिखा है कि ‘शांति, प्यार और सकारात्मक ऊर्जा.’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ढेर सारे इमोजी लगाए हैं. शिवांगी जोशी की इन फोटोज पर फैंस ने भर-भरकर प्यार लुटाया है. एक्ट्रेस के लिए एक फैन ने लिखा, ‘बहुत ही सुंदर.’ दूसरे फैन ने ढेर सारी फायर की इमोजी लगाई है.

बता दें कि शिवांगी जोशी आखिरी बार सीरियल बरसातें में नजर आई थीं. ये शो कुछ समय पहले ही बंद हुआ है, लेकिन बीते दिनों ही खबर आई थी कि मेकर्स जल्द ही बरसातें का दूसरा सीजन ला सकते हैं.शिवांगी जोशी का नाम इन दिनों अपने को-एक्टर कुशाल टंडन के साथ जुड़ रहा है. दावा है कि सीरियल बरसातें के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. अब दोनों गुपचुप तरीके से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.बीते दिनों शिवांगी और कुशाल की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें दोनों बर्फ की वादियों में काफी करीब दिखे. दावा किया गया कि दोनों बरसातें की शूटिंग के बाद अकेले वेकेशन पर गए थे.

43 साल की श्वेता तिवारी के इस पोज ने लगा दी सोशल मीडिया पर आग

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों अपनी बोल्ड फोटोज को ले कर चर्चा में बनी हुई हैं. ऐसा नहीं है कि ऐसा पहली बार हुआ है, बल्कि वे तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हर दिन एक से बढ़ कर एक हौट फोटोज और वीडियोज अपलोड़ करती नजर आ ही जाती हैं. यही वजह है कि कभी उन का बाथरूम वीडियो वायरल होता है तो कभी उन की बोल्ड ड्रैस में फोटो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)


इन दिनों भी श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उन्होंने एक ऐसी स्कीन टाइट ड्रैस पहनी है जिस में वे बेहद ही बोल्ड लग रही हैं. उन्हें देख कर कोई भी उन की उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है, जबकि वे 43 साल की हो चुकी हैं.

इन फोटोज में श्वेता तिवारी ने सिल्वर कलर का शिमरी वनपीस पहना हुआ है, जिस में वह कैमरे के सामने एक से बढ़ कर एक पोज देती हुई कातिलाना लुक दे रही हैं. इन फोटोज में श्वेता तिवारी ने बेहद ही टाइट ड्रैस पहनी हुई है जिस में वे एकदम हौट नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)


इन तसवीरों में श्वेता अपने लुक को पूरा करने के लिए पैर में सेम शिमरी सिल्वर कलर के शूज पहने हुए हैं. इसे पहन कर एक्ट्रेस कैमरे के सामने अपनी अदाओं से ऐसा जादू चला रही हैं कि फोटो को एक नजर जिसजिस ने भी देखा, वह नजरें नहीं हटा पा रहा है.

अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस श्वेता तिवारी गले में पतली सी चेन, सटल मेकअप और बालों को ओपन किए हुए दिखीं. इस के साथ ही अपने चेहरे पर ऐसे सैक्सी एक्सप्रेशन दिए जिसे देखने के बाद हर कोई उन की खूबसूरती का कायल हो गया. श्वेता तिवारी ने जैसे ही ये फोटोज शेयर कीं, तो फैंस उनबके लुक की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. इस तसवीरों को श्वेता तिवारी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर खुद शेयर किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)


आप को बता दें कि श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी फिल्मों में एंट्री कर चुकी हैं. पलक की पहली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान है’. इस में सलमान खान ने लीड रोल निभाया है.

‘द कपिल शर्मा शो’ की ‘लॉटरी’ फेम एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म

टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस रोशेल राव इन दिनों सुर्खियों में हैं. पहले ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आने वाली फिर बिग बॉस से फेम पाने वाली इस एक्ट्रेस ने सबको गुड न्यूज दी है. जी हां, एक्ट्रेस रोशेल राव मां बन गई हैं. वे शादी के पांच साल बाद मां बनी हैं. उनके घर एक प्यारी सी बेटी का जन्म हुआ है जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके दी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rochelle Rao Sequeira (@rochellerao)


आपको बता दें कि टीवी की दुनिया में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस रोशेल राव कीथ सेक्विएरा से शादी करने के 5 साल बाद मां बन गई हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर मां बनने की खबर को लेकर वायरल हो रही हैं. रोशेल राव की कई फोटो भी वायरल हो रही हैं. साथ ही उनके पति कीथ सेक्विएरा के साथ भी उनकी फोटो वायरल हो रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कीथ सेक्विएरा और रोशेल राव के घर बेटी का जन्म 1 अक्टूबर को हुआ था. इसके बाद कपल ने एक वीडियो जारी कर इस खबर पर मुहर लगा दी.

एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बताया कि वे मां बन गई हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कपल ने एक प्यारा सा कैप्शन दिया था. वीडियो के इस कैप्शन में रोशेल राव और कीथ सेक्विएरा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर रोशेल राव और कीथ सेक्विएरा को फैंस बधाई देते हुए नजर आए. फैंस के साथ-साथ कई स्टार्स ने भी इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स किए.


बताते चलें कि रोशेल राव सलमान खान के सबसे फेमस शो बिग बॉस के 9वें सीजन में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. इन दोनों शो के अलावा एक्ट्रेस ‘फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 5’, ‘नच बलिए 9’ और ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ में भी नजर आ चुकी हैं.

Bigg Boss OTT 2 विनर Elvish Yadav को अबतक नहीं मिले 25 लाख, शहनाज गिल हुई हैरान

सलमान खान के हिट शो बिग बॉस ओटीटी2 के विनर एल्विश यादव इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए है, कभी उनका लाइव आना, कभी उनकी कोई वीडियो उनको चर्चा में ले आती है. ऐसे में अब एल्विश यादव को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर शहनाज गिल भी हैरान रह गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

आपको बता दें, कि हाल में एल्विश यादव शहनाज गिल के शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ में नजर आए थे, जहां उन्होने शहनाज से ढेर सारी बातें की है.और बातों-बातों में उन्होने बताया कि अबतक उन्हे बिग बॉस विनर बनने के बाद भी जितने की राशी 25 लाख रुपए नहीं मिले है. ये बात सामने आते ही हर कोई सुनकर हैरान है यहां तक की खुद शहनाज गिल भी दंग रह गई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

एल्विश शो में ये भी बताते  है कि शो में जाने से पहले उन्होने कई बार पूछा था कि वाइल्ड कार्ड एंट्री को वोट मिलते है न? तब मेकर्स की तरफ से जवाब आया था कि वाइल्ड कार्ड को वोट मिलेंगे तो ज़रुर जिताएंगे. याद दिला दें कि एल्विश यादव ने बिग बॉस में ताबड़तोड़ वोटिंग हासिल की थी, जबकि वे वाइल्ड कार्ड एंट्री से शो में आए थे, लेकिन फिर भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुए और फिनाले में अभिषेक मल्हान को मात दी है. इसके बाद बातों ही बातों में बताया कि उन्हे ट्रॉफी तो मिली लेकिन अभी तक 25 लाख का कैश नहीं दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

चौथे फोन पर एल्विश का जवाब

इंटरव्यू के दौरान एल्विश के पास दो मोबाइल फोन थे, तो शहनाज ने पूछा कि वो तीसरा फोन कब खरीद रहे है. तो इस पर एल्विश कहते है कि उनके पास तीन पहले से फोन है तो इस पर तपाक से शहनाज पूछती है कि चौथा फोन कब ले रहे हो.इस सवाल पर एल्विश जवाब देते है कि चौथा भी ले लेंगे. जब बिग बॉस वाले 25 लाख रुपए भेज देंगे. ये सुनकर शहनाज गिल पहले हैरान होती है फिर कहती है ‘ये तो गलत है’.

क्या Bigg Boss 17 में नजर आएंगी भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

इन दिनों बिग बॉस 17 को लेकर खबरे तेज हो रही है. सलमान खान लोकप्रिय शो का हाल ही में प्रोमो रीलिज किया गया था. जिसे देख फैंस काफी एक्साइटेड और बिग बॉस से जुड़ी हर खबर पर उनकी निगाहे टिकी है.क्योकि शो जल्द ही टीवी पर आने वाला है ऐसे में शो में कौन -कौन सेलिब्रिटी आने वाला है या वाली है इसकी खबरे तुल पकड़ रही है. अब इस बार शो में भोजपुरी एक्ट्रेस के आने के भी चर्चे हो रहे है. कि एक्ट्रेस रानी चटर्जी इस शो में नजर आएंगी की नहीं.

आपको बता दें, हाल में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होने कई सारे बातें की है, इन बातों के बीच में उन्होने बिग बॉस में आने ना आने के बारे में चर्चा की है. जिसे जानने के लिए दर्शक काफी बेताब है. एक्ट्रेस ने कहा है कि ‘मुझे बिग बॉस ओटीटी 2 का ऑफर आया था. लेकिन इसके लिए मुझे अप्रोच नहीं किया गया है. मुझे इस शो में जाने की इच्छा नहीं है.’ हालांकि वे बिग बॉस 17 में आएंगी की नहीं ये सवाल अब भी बना हुआ है. वही, शो अगले महीने से 15 अक्टूबर को शुरु होने जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

बताते चले की रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है वह अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है.रानी को हर पोस्ट पर लाइक और शेयर मिलते है.रानी की फैन फ्लोइंग काफी तगड़ी है.इस बात की गवाही उनका इंस्टाग्राम अकाउंट देता है. रानी चटर्जी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.7 मिलियन फोलोअर्स है.उनकी कोई भी तस्वीर आते ही इंटरनेट पर छा जाती है. एक समय रानी चटर्जी को उनके बढ़ते वजन के कारण काफी ट्रोल किया जाता था. लेकिन रानी ने सभी को मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने अपने आपको पूरी तरह से बदल दिया है.अब भोजपुरी क्वीन हर रोज जिम में पसीना बहाती हैं. खूबसूरती और एक्टिंग के मामले में भोजपुरी की रानी चटर्जी, बॉलीवुड से लेकर टीवी तक की एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें