YRKKH: शो में आया जबरदस्त ट्विस्ट, अबीर को सच बताएगा अभिमन्यू

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) शो में इन दिनों जबरदस्त ट्वीस्ट देखने को मिल रहा है शो में हर दिन कोई ना कोई ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में अबतक कहानी अक्षरा-अभिमन्यू और अभिनव के बीच रही है. प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) स्टारर इस सीरियल के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि अबीर को अभिनव के बारे में सब पता है और अब वह अपनी मां से सवाल करता है कि कुछ ऐसा तो नहीं है, जो वह बताना चाहती है. यह सवाल सुनकर अक्षरा थोड़ा हैरान रह जाती है. वहीं, अब कहानी में एक नया ट्विस्ट आएगा. अभिमन्यु अबीर को सब सच बताने की सोच रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PH❤️ AA (@abhiraa_lifee_)

घर के बाहर करेंगे डेकोरेशन

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अक्षरा और अभिनव मिलकर अबीर को मनाने की कोशिश करेंगे, जिसके लिए वह घर के बाहर अच्छी सी डेकोरेशन करेंगे. ये सब देखकर अबीर खुश हो जाएगा और उनके साथ हंसने लगेगा. इसी दौरान अभिमन्यु के हाथ अबीर का लिखा हुआ एक नोट लग जाएगा, जिसमें अबीर अपने असली पापा को तलाश करने की बात लिखता है.

शो में आगे देखने को मिलेगा कि अबीर का लिखा हुआ नोट पढ़कर अभिमन्यु बहुत इमोशनल हो जाएगा और रोने लगेगा. तब अभिमन्यु ये भी सोचेगा कि जो चीज वो अबीर से छुपाने की कोशिश कर रहे थे, वो पहले ही उसके बेटे को पता है और वह अपने पापा की तलाश कर रहा है. ये सब सोचने के बाद अभिमन्यु फैसला लेगा कि वह अपने बेटे को सब सच बता देगा. इसके लिए अभिमन्यु अबीर के पास जाता भी है, लेकिन अपने बेटे को अक्षरा और अभिनव के साथ खुश देखकर रुख जाता है.

GHKKPM: क्या पाखी के बाद सई कहेंगी शो को अलविदा!

इन दिनों गुम है किसी के प्यार में शो काफी एंटरटेन कर रहा है शो में काफी सारें ट्वीस्ट देखने को मिल रहे है शो में अबतक की कहानी में दिखाया गया है कि सत्या और विराट दोनों ही सई के प्यार में पागल हो गए है हालांकि खबर कहानी को लेकर नहीं है बल्कि शो को स्टार्स अलविदा कह रहे है इस बात पर है. जी हां, एश्वर्या शर्मा के बाद शो के लीड ऱोल में रहे कुछ कलाकर शो को जल्द ही अलविदा कहेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

आपको बता दें, कि शो की कहानी में 20 साल की लीप आ गया है जिसमें कलाकार बूढे नहीं दिखना चाहते है साथ ही वो मेकर्स ने अपनी फीस भी बढ़वाना चाहते है लेकिन इस पर कुछ बात ना बनने पर शो के लीड रोल में नजर आने वाले स्टार्स शो को टाटा-बाय-बाय कहने वाले है जी हां, इनमें शामिल है आयशा सिंह, नील भट्ट और हर्षद अरोड़ा शामिल है और अब इन्होने शो छोड़ने का फैसला किया है. खुद आयशा सिंह ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

आयशा सिंह ने एक इंटरव्यू में इन सभी अफवाहों को सिरे से खारिज किया है. लेकिन उन्होंने शो छोड़ने की बात की पुष्टि की है. आयशा सिंह ने सभी दावों को झुठलाते हुए कहा, “नहीं, ये आरोप बिल्कुल भी सच नहीं हैं. हां लेकिन कहानी का आगे बढ़ना तय है. बस यही सब है.” बता दें कि आयशा सिंह, नील भट्ट और हर्षद अरोड़ा से पहले एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ को बाय-बाय कहा था. उनका कहना था कि वह अपने करियर में नई चीजें आजमाना चाहती हैं. खास बात तो यह है कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ से निकलते ही उनके हाथ ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ लगा. अभी तक योगेंद्र विक्रम सिंह, आदिश वैद्य, यामिनी मल्होत्रा, मिताली नाग, सचिन श्रॉफ, संजय नारवेकर और ऐश्वर्या शर्मा जैसे सितारे ‘गुम है किसी के प्यार में’ से किनारा कर चुके हैं.

YRKKH: विलेन बनेंगी आरोही की बेटी रूही, दिखाएंगी अपना असली चेहरा!

ये रिश्ता क्या कहलाता है इऩ दिनों हिट चल रहा है शो की कहानी में नया मोड़ आ गया है जिसकी वजह से ये दर्शकों के दिलों पर छाया हुआ है शो में अबतक अभि -अबीर के साथ समय बीता रहा है वहीं शो की कहानी अबीर और रुही के ईद-गिर्द घूमती नजर आ रही है. शो ने दर्शकों को 14 साल से अपना दिवाना बनाया हुआ अब ये ट्विस्ट देख दर्शक शो मे अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला ये जानने से खुद को रोक नहीं पा रहे है.

आपको बता दें, कि समर कैंप में अभिमन्यु अबीर के साथ ज्यादा समय बिता रहा है और यह सब रूही को पसंद नहीं आ रहा. यह सब अक्षरा और आरोही अच्छे से नोटिस भी कर रही है, लेकिन अभि कुछ नहीं समझ रहा. बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि समर कैंप में हो रहे टास्क में अबीर और अभिमन्यु एक टीम में होते हैं. अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अबीर और अभि साथ मिलकर गार्डन में नया पौधा लगाते हैं और आरोही ये सब बहुत ध्यान से देख रही होती है. वह बार-बार सोचती है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो ये दोनों और पास हो जाएंगे. इस दौरान रूही, अक्षरा और अभिनव के पास होती है, लेकिन वह टास्क में ध्यान नहीं देती.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💞Sirat💞 (@abira_kaira05)

कहानी में आगे देखने के लिए मिलेगा कि जब अभिमन्यु किसी काम से अबीर के पास से जाता है, तब वहीं रूही आ जाती है और अपनी मां से पूछती है कि पॉपी कहां है? इस दौरान रूही के हाथ में हल्का सा स्क्रैच लगा होता है, जिसे देख अबीर कहता है कि यह बहुत छोटा है. इस बात पर रूही भी जवाब देती है कि मेरे पॉपी मुझे हल्का सा भी स्क्रैच नहीं लगते देते. तभी अचानक अबीर के हाथ में हल्की सी चोट लगती है और अपने बेटे की आवाज सुनकर अभि भागकर आ जाता है और अपने बेटे का हाथ देखने लगता है. यह सब देखकर रूही भड़क जाएगी.

रूही करेंगी बड़ा तमाशा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💞Sirat💞 (@abira_kaira05)

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु और अबीर यह टास्क जीत जाते हैं, जिस वजह से अभि अपने बेटे को कंधे पर बैठाकर जमकर डांस करता है. यह सब रूही से बर्दाश्त नहीं होता और वह आगे आकर जबरदस्ती अबीर को अपने पॉपी को कंधे से उतारती है. इस दौरान वह अबीर को धक्का भी देती है, जिस वजह से काफी तमाशा होता है. इसके बाद, जब रूही आरोही को कहती है कि उसे अपने पुराने वाले पॉपी चाहिए, तो वह अपनी बेटी से कहती है कि तुम्हें खुद जाकर अपने पॉपी से बात करनी चाहिए. दूसरी तरफ, अक्षरा भी अभिमन्यु से बात करने का सोचती है.

GHKKPM: सुहागरात पर सत्या करेंगा बड़ा खुलासा, फूट-फूट कर रोएगी सई

इन दिनों गुम है किसी के प्यार में शो में अलग ही ट्रैक देखने को मिल रहा है शो में आने वाले मोड़ ने शो को हिट कर दिया है जी हां, अबतक शो में दिखाया गया है कि सत्या-सई की शादी हो चुकी है जिसके बाद सई गृह प्रवेश करेगी, लेकिन गृह प्रवेश में कुथ उलटा ही हो जाता है इस दौरान सई से कुछ गलती हो जाती है जिसके बाद सत्या की मां गुस्से से लाल हो जाती है जिसके बाद क्या आईए बताते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

आपको बता दें, कि कहानी में सई का गृह प्रवेश होता है लेकिन जैसे ही सई चावल से भरा लौटा गिरने के लिए पैर आगे बढ़ाती है तभी सई को सावी का फोन आ गया. अब जब सावी का फोन आया है तो सई तो उठाती ही क्योंकि उसकी प्रॉयोरिटी तो सेट है. अब सई का आगे बढ़ा हुआ पैर वापस जमीन पर आ गया और सई सत्या को छोड़  कर गेट से दूर चली गई. ये दृश्य देख कर वहां खड़ीं सारी महिलाएं हैरान रह गईं. इस दौरान अंबा भड़क गई  कि नई दुल्हन उल्टे पैर वापस चली गई. वापस आकर सई ने इस रस्म को निभाया और घर में एंटर किया.

अब जैसे ही घर के अंदर सई संग सत्या का पैर पड़ा तो सत्या अचानक फिसल गया  और गिरते-गिरते बचा. जैसे ही सई ने सत्या को थामा उसके मुंह से सत्या की जगह विराट निकल गया. इसके बाद तो अंबा अपना गुस्सा नहीं रोक पाई और सई पर राशन पानी लेकर चढ़ गई. अब आने वाले एपिसोड में सई और सत्या के बीच कुछ ऐसी बातें होंगी जिससे कि उनका बॉन्ड स्ट्रॉन्ग हो जाएगा. दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ जाएंगे. दोनों को फिलहाल जेलअप होने में समय लगेगा. अब शो में सई और सत्या कमरे के कोने बांट लेंगे, वहीं सत्या एक बॉक्स सई के सामने खोलेगा. जिसमें उसका सीक्रेट होगा.

Anupamaa: फिर वापस लौटेगा अनुपमा का प्यार, अनुज लगाएगा बरखा की क्लास

अनुपमा शो इन दिनों मीडिया की लाइमलाइट में बना हुआ है शो में हर दिन नए मोड़ आ रहे है. मेकर्स शो को एंटरटेनिंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है इन दिनों शो की कहानी अनुपमा औऱ अनुज के ईद-गिर्द घूम रही है शो में अब तक दिखाया गया है कि अनुपमा ने अपनी डांस अकेडमी खोल रही है तो वहीं दूसरी ओर पाखी अनुपमा और अनुज को मिलाने के लिए मुंबई तक पहुंच गई है. बीते दिन भी रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि छोटी अनु अनुज को सारी सच्चाई बता देती है. वहीं दूसरी ओर समर और डिंपल की लड़ाई हो जाती है, जिससे उनकी शादी खतरे में पड़ जाती है. इतना ही नहीं, पाखी भी अनुपमा और अनुज को मिलाने के लिए मुंबई पहुंच जाती है. हालांकि रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

अनुपमा शो में आगे देखने को मिलेगा कि अनुपमा पाखी के पास फोन करती है और फोन करके अनुज का हाल पूछती है. पाखी फोन स्पीकर पर डाल देती है. पहले तो अनुपमा बस पाखी को समझाती है कि वह अनुज से शिकायतें न करे और बदतमीजी बिल्कुल न करे. लेकिन कुछ ही देर बाद अनुपमा पाखी से पूछती है कि अनुज कैसे हैं? इसपर अनुज की सांसें थम जाती है, वहीं पाखी उसे बताती है कि अनुज का हाल भी बिल्कुल अनुपमा जैसा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama❣️ (@anupama_serial1410)

अनुज और पाखी को साथ में बात करता देख माया बौखला जाती है. ऐसे में वह जानबूझकर कमरे में पहुंच जाती है. लेकिन वहां भी माया को देखकर पाखी उसकी क्लास लगाने से पीछे नहीं हटती। पाखी अनुज के सामने माया से पूछती है कि ये जो आप हैप्पी फैमिली का सपना देख रहे हो, कभी पूरा नहीं होगा। पाखी माया को रिएलिटी चेक देते हुए कहती है, “कभी तुम्हें अनुज की आंखों में अपने लिए प्यार दिखा, दिखेगा भी नहीं. क्योंकि वह मम्मी से प्यार करते हैं.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama❣️ (@anupama_serial1410)

शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि अनुज वनराज के पास फोन करेगा, लेकिन वह फोन अनुपमा उठा लेगी और स्पीकर पर डाल देगी. अनुज वनराज से कहेगा कि वह उसकी वजह से समर और डिंपल की शादी न तोड़े, साथ ही अनुपमा से कह दे कि वह जल्द ही लौटेगा.

YRKKH: अबीर को अभि से दूर करने के लिए कानूनी धमकी देगी अक्षु

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों काफी फैमली ड्रामा देखने को मिल रहा है शो में हर दिन नए मोड़ आ रहे है जिसकी वजह से दर्शकों को ये शो काफी पसंद आ रहा है शो की टीआरपी भी अच्छी चल रही है. प्रणाली राठौर और हर्षद चौपड़ा स्टारर शो में बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अभिमन्यु को अबीर के बर्थडे के बारे में पता चलता है और फिर वह रातभर बर्थडे की तैयारी करता है. वहीं, अब अपकमिंग एपिसोड में अभिमन्यु का सामना अक्षरा और अभिनव से होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ♡ Kanhaiya ♡ (@abhiraforevar____)

अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि गोयनका हाउस में सारी पार्टी की तैयारी हो चुकी है और रुही अबीर को कमरे से बुलाने जाती है, लेकिन अबीर को पहले ही अभिमन्यु लेकर चला जाता है. इस दौरान वह अपने बेटे के साथ खूब मस्ती करता है. अभिमन्यु अबीर जमकर डांस करते हैं और फिर अभि अपने बेटे को छह गिफ्ट देता है.

कहानी में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिनव उस जगह पर पहुंच जाएगा, जहां अभिमन्यु अबीर के होगा.  इस दौरान अभिनव का गुस्सा अभि पर फट पड़ेगा. अभिमन्यु अभिनव से कहता है कि आप ज्यादा अच्छे इंसान नहीं हैं. तब अभिनव उसे कहता है, ‘हां, मैं बहुत खराब इंसान हूं तभी तो एक अंजान लड़की का सहारा बना. किसी और के बच्चे को अपना नाम दिया। एक तूफानी रात में प्रेग्नेंट लड़की को अपनी पीठ पर लेकर गया.’ इस दौरान अभिनव हर पुरानी बात को याद करता है, जिससे अभि का मुंह बंद हो जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💞Sirat💞 (@abira_kaira05)

शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु और अभिनव की सारी बातें अक्षरा सुन लेती है और फिर वह अभि पर भड़कती है. वह साफ-साफ कहती है, ‘अगर अब से तुम मेरे बेटे को ऐसे लेकर आए, तो तुम्हें सीधा लीगल तरीके से जवाब देना होगा.’ इसके बाद अक्षरा अबीर के साथ चलती जाती है, लेकिन कहानी में एक ट्विस्ट आएगा. अक्षरा अबीर को अभिमन्यु से दूर ले जाने के लिए कैंप जाने का फैसला लेगी.

YRRKH: अबीर की खातिर सब कुछ कुर्बान करेगा अभिमन्यु, शादी को लेकर लेगा ये फैसला

ये रिश्ता क्या कहलाता है(yeh Rishta kya kehlata hai) की कहानी में नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है शो में मेकर्स नया मोड़ लेकर आए है. शो में अबतक की कहानी अबीर के आस-पास घूम रही है. अभिमन्यु को अबीर का सारा सच पता चल गया है जिसके बाद अभिमन्यु अपनी शादी को लेकर बड़ा फैसला लेते नजर आएंगे. जी हां, प्रणाली राठौर(Pranali rathod) औऱ हर्षद चौपड़ा (Harshad chopda) स्टारर इस सीरियल को मेकर्स मजेदार बनाए रखने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. दूसरी तरफ अक्षरा और अभिनव भी चिंता में ही है. बीते एपिसोड में अभिमन्यु अक्षरा और अबीर को यूएस जाने से रोक लेता है. वहीं, अपकमिंग एपिसोड में वह अपने घरवालों को एक नया फैसला सुनाता हुआ नजर आएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ♡ Kanhaiya ♡ (@abhiraforevar____)

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु अबीर के लिए आरोही को भी थोड़े दिनों के लिए साइड करने का फैसला लेगा. वह मंजरी को बताता है कि जब तक अबीर की सर्जरी नहीं हो जाती, तब तक वह इस शादी को नहीं करेगा. अभिमन्यु कहता है, ‘उसके लिए अबीर से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं है.’ इस दौरान मंजरी अपने बेटे को समझाने की कोशिश करती है, लेकिन अभि कुछ नहीं सुनता. इस वजह से घर के सभी लोग चिंता में आ जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jasleen (@abhira_forever_fp)

उसका बेटा उससे दूर है. अभिनव की बातें सुनकर अक्षरा भी काफी परेशान हो जाती है. दूसरी तरफ रात भर अभिमन्यु भी रो-रोकर निकालता है. हालांकि, अगले दिन अभिमन्यु अबीर का बेसब्री से अस्पताल में इंतजार करता है और थोड़ी देर बात ही वह अपने बेटे का इलाज शुरू करता है. ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे देखने के लिए मिलेगा कि मुस्कान और कायरव की लव स्टोरी भी धीरे-धीरे शुरू हो रही है. वहीं, अस्पताल में अभिमन्यु अभिनव को इग्नोर कर देता है. अभिनव उससे बात करना चाहता है. इस वजह से अस्पताल के बाहर दोनों के बीच बहस भी होती है. लेकिन अभिमन्यु का गुस्सा फूट पड़ता है.

बालिका वधु की गहना नेहा मर्दा बनी मां, प्री-मेच्योर बेबी को दिया जन्म

मशहूर टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा इन दिनों सुर्खियों में है उनका चर्चा में आऩे की वजह उनकी प्रेग्नेंसी है. जी हां, नेहा मर्दा हाल ही में मां बनी है उन्होंने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है. जो कि प्री-मेच्योर बेबी है. बता दे, आज सुबह ही एक्ट्रेस ने ये खुशखबरी दी है, फिलहाल एक्ट्रेस और उऩका बेबी हॉस्पिटल में ही भर्ती है पहले नेहा की प्रेग्नेंसी में दिक्कतें आ रही थी. जिसके बाद उन्हे जल्द ही अस्पताल में एडमिट करा दिया गया था.

प्री-मेच्योर बेबी को दिया जन्म

आपको बता दे, कि इस लमहें का इंतजार था जो कि एक्ट्रेस ने आज सुबह ही खबर दी है. रिपोर्टस की माने तो नेहा मर्दा ने एक बेटी को जन्म दिया है. लेकिन उनकी डिलीवरी प्री-मेच्योर है. बताया जा रहा है कि अभी बच्ची हॉस्पिटल में भी भर्ती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें एक हफ्तें पहले भी नेहा को कोलकाता में एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. फिलाहल वो ठीक हैं और बेटी को जन्म दिया है. बताया जा रहा है कि उनकी बेटी भी बिल्कुल ठीक है। नेहा मर्दा ने एक इंटरव्यू में बातचीत की है जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं. प्रेग्नेंसी के बाद से ही उन्हें ब्लड प्रेशर की समस्या हो रही थी. 5 वें महीने तक उन्हें और भी ज्यादा परेशानी होने लगी. नेहा को पहले ही पता चल गया था कि कुछ दिक्कतें आने वाली है. लेकिन अब सब सही हो गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Marda (@nehamarda)

इस साल हुई थी शादी

बताते चलें कि नेहा मर्दा ने 2012 में पटना के बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल से शादी की और अपनी शादी के 10 साल बाद अपने बच्चे को स्वागत किया है. टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने कई शोज में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा हैं. उनकी एक्टिंग को लोग खूब पसंद करते हैं. नेहा मलिक ने फेमस सीरियल बालिका वधु में गहना का किरदार निभाया था जिसके बाद वो घर-घर में फेमस हो गईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Marda (@nehamarda)

Anupamaa की मां करेंगी अनुज को घर लाने की कोशिश, क्या टूट जाएगा दोनों का रिश्ता?

अनुपमा शो में इन दिनों इमोश्नल ट्रेक चल रहा है  शो में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है जिससे दर्शक काफी एंटरटेन हो रहे है शो में अब तक दिखाया गया है कि छोटी अनु अनुज से कई सवाल करती है जिसका जवाब अनुज नहीं दे पाते है ऐसे में शो में छोटी अनुज से पूछती है कि मां कहां है? आप उन्हें छोड़कर आ गए है. अनुज छोटी से कुछ भी नहीं कहता है. वो माया से कहता है कि मैं चाहता हूं कि तुम मुझे रोज छोटी से मिलने दो. माया कहती है कि अगर तुम्हें मिलना है तो मेरे साथ इसी घर में रहो. वो माया के साथ रहने से मना कर देता है.

आपको बता दें, कि आगे कहानी में दिखाया गया है कि अनुपमा से उसकी मां कांता और भाई भावेश खाना खाने के लिए कहते हैं.लेकिन वो मना कर देती हैं. अनुपमा का भाई उसे मनाते हुए कहता है कि अगर तुम खाना नहीं खाओगी तो मैं भी भूखा रहूंगा. अनुपमा की मां कांता कहती हैं कि तुम्हें उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. सब कुछ ठीक हो जाएगा. मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

शो का नया प्रोमो रिलीज किया है जिसमें अनुपमा की मां कांता अपने दमाद से मिलने के लिए माया के घर जाती है. वो अनुज से वापस चलने को कहती हैं. अनुज कहता है कि मां आप अनुपमा से कहना है कि ये चैप्टर क्लोज हो गया. लेकिन कहानी यही खत्म नहीं होती है आगे दिखाया जाएगी कि बरखा अधिक और अंकुश से कहती हैं कि तुम लोग बिजनेस को संभालने की कोशिश करो। अधिक कहता है कि मैं अनुज और अनुपमा को ढूंढने की कोशिश करूंगा. बरखा अंकुश को बताती हैं कि अनुज माया के साथ है और अनुपमा को उसकी मां संभाल रही है. अधिक ये बात जानकर हैरान हो जाता है कि अनुज माया के साथ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज चाहता है कि अनुपमा उसके पास वापस आ जाए और उसके लिए वो प्लानिंग शुरू कर देता है. वनराज अनुपमा के करीब जाने के लिए सबसे पहले काव्या से तलाक लेना का प्लान बनाता है. वो काव्या को बिना बताए उससे तलाक के पेपर पर साइन ले लेता है. हालांकि काव्या को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

YRKKH: अबीर की बीमारी से टूटेगा अभिनव का दिल, अक्षरा से छुपाएंगे सच

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों हिट चल रहा है, शो टीआरपी की रेस में चल रहा है शो में हर दिन नए -नए मोड़ आ रहे है जो कि शो को ओर बेहतर बना रहे है दर्शक अभिनव औऱ अक्षरा को एक साथ देखने के लिए एक्साइटेड है लेकिन शो में इन दिनों कुछ अलग ही ट्वीस्ट चल रहा है बीते दिन शो में दिखाया गया था कि अस्पताल में एडमिट अबीर की हालत में थोड़ा सुधार आता है, जिससे अक्षरा और अभिनव की जान में जान आती है. वहीं, अपकमिंग एपिसोड में अभिनव पर दुखों का पहाड़ टूटने वाला है.

हर्षद चौपड़ा और प्रणाली राठौर स्टारर शो में हर दिन नए मोड़ देखने को मिल रहे है अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अबीर अस्पताल से घर आ जाएगा, जिसके बाद वह अभिमन्यु को फोन करने की सोचता है. लेकिन अक्षरा उसे फोन नहीं करने देती. इस दौरान अक्षु उसे पूछती है कि जब उसकी तबीयत खराब थी तो उसने पहले कभी क्यों नहीं बताया. अभिनव भी उससे कहता है कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था, जिसके बाद अबीर सॉरी भी कहता है. इसके बाद रात को अभिनव और अक्षरा सिर्फ अबीर के बारे में सोचते हैं.

आपको बता दें कि शो यही खत्म नहीं होता है शो में आएगा दिखाया जाएगा कि बिरला हाउस में अभिमन्यु और आरोही की शादी की बात चलती है और मंजरी शेफाली की वजह से शादी की डेट को आगे खिसकाने की बात करती है. लेकिन शेफाली साफ कह देती है कि उसकी वजह से कुछ नहीं बदलेगा. वह भी अपने देवर की शादी में नाचना चाहती है. इस दौरान रूही कहती है कि वह शादी में अबीर को भी बुलाना चाहती है. इस बात पर मंजरी हैरान रह जाती है और वह बार-बार कोई न कोई बहाना बनाने लगती है. ताकि अक्षरा न आ पाए.

अबीर की रिपोर्ट लगेंगी अक्षरा के हाथ

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अभिनव अगले दिन अस्पताल में अबीर की रिपोर्ट लेने जाता है, जहां पर उसे अबीर की सीरियस कंडीशन के बारे में पता चलता है. डॉक्टर उसे बताते हैं कि अबीर को एक सीरियस बीमारी है. यह सुनकर वह टूट जाता है और अस्पताल में ही फूट-फूटकर रोने लगता है. इस दौरान अभिनव घर जाता है लेकिन वह किसी को कुछ नहीं बताता। लेकिन अक्षरा गाड़ी मे अबीर की रिपोर्ट्स देख लेती है.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें