Winter Romance Special: सर्दसर्द सर्दी के गरमागरम गाने

फिल्म वालों की हमेशा से यह कोशिश रही है कि मौसम जो भी हो, उस पर कुछ इस तरह गाना फिल्माया जाए कि दर्शक उस से खुद को जोड़ कर देखें, तभी फिल्म हिट हो पाती है. हालांकि सर्दी पर फिल्माए गए गानों की तादाद भी अच्छीखासी है, लेकिन ज्यादातर में सर्दी के सीन एकाध मिनट के ही हैं, जो ठूंसे गए ज्यादा लगते हैं या फिर हिल स्टेशनों पर फिल्माए गए हैं. कुछ ही गानों में जाड़ों और उस के रोमांस को दिखाया गया है. उन में से कुछ खास हैं :

सरकाई लो खटिया

सर्दी पर फिल्माए गरमागरम गानों में सब से पहला नंबर फिल्म ‘राजा बाबू’ के हिट गाने ‘सरकाई लो खटिया जाड़ा लगे, जाड़े में बलमा प्यारा लगे…’ का आता है. फिल्म ‘राजा बाबू’ जनवरी, 1994 में सिनेमाघरों में लगी थी, जिस के डायरैक्टर डेविड धवन थे. पहले दिन से ही फिल्म हाउस फुल हो गई थी, क्योंकि यह कौमेडी से लबालब थी और इसकी कहानी भी उस दौर के हिसाब से मौजूं थी.

इसी लव और ड्रामा स्टोरी में खटिया वाला गाना था, जिस ने हाहाकार मचा दिया था. गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी ने इस गाने में बेहद सैक्सी सीन दिए थे, खासतौर से करिश्मा कपूर ने तो बिना किसी लिहाज के खटिया पर तकरीबन हमबिस्तरी वाली अदाएं दिखाई थीं, तो दर्शक सिमट कर बैठने को मजबूर हो गए थे.

यह गाना उस दौर के मशहूर गीतकार समीर ने लिखा था, जिसे पूर्णिमा और कुमार शानू ने गाया था. इस गाने के रिकौर्डतोड़ कैसेट बिके थे, लेकिन धर्म और संस्कृति के ठेकेदारों ने एतराज जताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की थी, पर चूंकि यह आम दर्शकों की पसंद का था, जिन्होंने खटिया वाले गाने को देखने के लिए ही कई बार फिल्म देखी थी, इसलिए नैतिकता के ठेकेदारों का विरोध फुस हो कर रह गया था.

इस गाने की एक और खूबी यह थी कि पूरे गाने में जाड़े के कहर का जिक्र था, जो बलमा के साथ रजाई में घुस कर सोने से ही दूर हो सकता था. आज भी सर्दियों में यह गाना नौजवान शिद्दत से सुनते और गाते हैं, क्योंकि इस से सर्दी कम गरमी ज्यादा लगने लगती है और मन अपने पार्टनर के साथ रजाई में घुस जाने को होने लगता है.

मुझ को ठंड लग रही है

साल 1971 में आई फिल्म ‘मैं सुंदर हूं’ का गाना ‘मुझ को ठंड लग रही है, मुझ से दूर तू न जा…’ अपने दौर की सैक्सी हीरोइन लीना चंद्रावरकर और हीरो विश्वजीत पर फिल्माया गया था. इस में हीरोइन हीरो से कह रही है कि ठंड के चलते मुझ से दूर तू न जा. इस के जवाब में हीरो कहता है कि आग दिल में लगी है, मेरे पास तू न आ.

यह गाना हिल स्टेशन पर फिल्माया गया था, जिस के झरने और बर्फ देख कर दर्शकों को भी ठंड का एहसास होने लगता है. उन की ठंड भी गरमी में तभी तबदील होती है, जब हीरो और हीरोइन एकदूसरे से चिपक जाते हैं. 70 के दशक के इस हिट गाने को आनंद बख्शी ने लिखा था, जिसे किशोर कुमार और आशा भोसले ने गाया था. यह गाना तब के नए जोड़ों और प्रेमियों की जबान पर खासतौर पर ठंड के मौसम में रहता ही था.

सर्दसर्द रातों में…

कड़कड़ाती सर्दी हो और पति का मूड इश्क और रोमांस के साथसाथ सैक्स का भी हो रहा हो, जिस से गरमी आए, लेकिन ऐसे में बीवी कमरे के बाहर ठिठुरने के लिए छोड़ दे, तो शौहर पर क्या गुजरेगी, यह सीन 1981 में आई सुपरहिट फिल्म ‘एक ही भूल’ में दिखाया गया था, जिस में रेखा किसी बात पर गुस्सा हो कर जितेंद्र को कमरे के बाहर धकेल देती हैं.

तब जितेंद्र मजबूरी में गाते हैं, ‘सर्दसर्द रातों में थाम के दिल हाथों में, मैं ने तुझे याद किया…’ यह सुन कर रेखा गुस्से में गाती हैं, ‘तुम हो मतलब के यार पिया…’ यानी सैक्स की ख्वाहिश के वक्त ही बीवी के आगेपीछे घूमते हो.

इस गाने में ठंड को सही माने में दिखाया गया है. कांपते हुए जितेंद्र की हालत देख दर्शक भी चाहने लगते हैं कि रेखा इस ठंड में न इतनी बेरुखी दिखाएं और जितेंद्र को कमरे में आ कर सर्दी दूर करने करने के लिए वह सब करने दें, जो एक पति का हक होता है.

ऐसा होता भी है और गाने के आखिर में रेखा पिघल जाती हैं और जितेंद्र को बिस्तर में आने देती हैं. वे दोनों गुत्थमगुत्था हो कर एक ही रजाई में घुस जाते हैं. आनंद बख्सी के लिखे इस गरमागरम गाने को साउथ के गायक एसपी बालासुब्रमण्यम और आशा भोसले ने शिद्दत से गाया था.

मीठीमीठी सर्दी है

ठंड की रातों में पार्टनर पास न हो और उस की याद और जरूरत सताए, तो क्या करें? यह हालत साल 1986 की फिल्म ‘प्यार किया है प्यार करेंगे’ में पद्मिनी कोल्हापुरे की हुई थी, जो जलते अलाव को देख कर यह गाने को मजबूर हो गई थीं, ‘मीठीमीठी सर्दी है, भीगीभीगी रातें हैं, ऐसे में चले आओ तुम… मौसम मिलन का है अब और न तड़पाओ, सर्दी के महीने में माथे पे पसीना है.’

जाड़ों के मौसम की तनहा रातों में आशिक या माशूक की याद किस तरह सताती है, इसे अनिल कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे ने इस गाने में अपनी ऐक्टिंग के जरीए दिखाया था. उस तड़प को सर्द रातों में वही महसूस कर सकता है, जिस का पार्टनर दूर कहीं हो. एसएच बिहारी के लिखे इस गरमागरम गाने को लता मंगेशकर और मोहम्मद अजीज ने गाया था.

हवा सर्द है

अपने दौर के सदाबहार हीरो ऋषि कपूर ने फिल्मों में तरहतरह के स्वेटर पहने हैं. जब भी वे कश्मीर या शिमला शूटिंग के लिए जाते थे, तो घर के बने रंगबिरंगे स्वेटर ले जाते थे.

इन्हीं ऋषि कपूर की एक हिट फिल्म थी ‘बोल राधा बोल’, जिस की शूटिंग भी एक हिल स्टेशन पर हुई थी. इस फिल्म में उन की हीरोइन जूही चावला थीं.

फिल्म ‘बोल राधा बोल’ का अभिजीत और कविता कृष्णमूर्ति का गाया यह गाना इन दोनों पर फिल्माया गया था, ‘हवा सर्द है खिड़की बंद कर लो, बंद कमरे में चाहत बुलंद कर लो.’

इस गाने के दौरान खिड़की से ठंडी हवा आती रहती है, जिस से बचने के लिए ऋषि कपूर जूही चावला को पकड़ने उन के पीछे दौड़ते हैं और आखिर में अपनी चाहत को बुलंद कर लेते हैं.

ठंड की रातों में खुली खिड़की से आती ठंडी हवा किस तरह प्रेमियों को परेशान करती है, यह इस गाने में दिखाया गया था कि एकदूसरे के जिस्म की गरमी पाने के लिए हीरोहीरोइन आपस में लिपटलिपट जाते हैं.

साल 1992 में आई फिल्म ‘बोल राधा बोल’ में भी ऋषि कपूर ने नई डिजाइन के स्वेटर पहने थे, पर उन की ठंड जूही चावला ही दूर कर पाई थीं.

अलविदा 2019: इस साल बौलीवुड में रही इन गानों की धूम, देखें Video

जैसा की हम सब जानते हैं कि साल 2019 के अब कुछ ही दिन बचे हैं और जल्द ही हम नए साल यानी 2020 में जाने वाले हैं. 2020 में जाने से पहले हम आपको 2019 के कुछ ऐसे सुपरहिट म्यूजिक वीडियोज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होनें आपके दिलों पर जरूर एक बहतरीन छाप छोड़ी है. हर साल की तरह इस साल भी कई ऐसे गाने आए जिन्होनें हमें हसाया, रुलाया और साथ ही नचाया भी. तो चलिए देखते हैं 2019 का कौन सा गाना सबसे ज्यादा हिट रहा.

1. फिलहाल (Filhall):-

9 नवम्बर 2019 को रिलीज हुआ ये गाना लोगों के दिलों में तबाही मचा चुका है. इस म्यूजिक वीडियो के लीड रोल में हमारे बौलीवुड इंडस्ट्री के सबसे फिटेस्ट एक्टर अक्षय कुमार रहे और उनका साथ दिया बौलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने. इस गाने को लिखा है पौपुलर लिरिसिस्ट “जानी (Jaani)” ने जिनके गाने बेहद पौपुलर हैं और इस गाने के पीछे आवाज है मशहूर गायक “बी प्राक (B Praak)” की जिनकी आवाज का आज की तारीख में हर कोई दीवाना है. इस गाने को यू-ट्यूब पर अभी तक 420 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- डिप्रेशन का शिकार हो गई थी ये HOT एक्ट्रेस, अब ‘गुड न्यूज’ से होगी वापसी

2. ओ साकी साकी (O Saki Saki):-

फिल्म बाटला हाउस का ये पार्टी सौंग इस साल काफी हिट साबित हुआ. 14 जुलाई 2019 को रिलीज हुए इस गाने को अभी तक 328 मिलियन से भी ज्यादा यू-ट्यूब व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने के हिट होने के पीछे आवाज है बौलीवुड इंडस्ट्री की क्यूटेस्ट सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), तुलसी कुमार (Tulsi Kumar) और बी प्राक (B Praak) ने.

3. वे माही (Ve Maahi):-

बौलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म केसरी (Kesari) का ये रोमांटिक गाना काफी हिट रहा. 20 मार्च 2019 को रिलीज हुए इस गाने को अभी तक 321 मिलियन से भी ज्यादा यू-ट्यूब व्यूज मिल चुके हैं. अरिजीत सिंह (Arijit Singh) और असीस कौर (Asees Kaur) द्वारा गाया गया ये गाना हर एक की जुबान पर चड़ गया था.

ये भी पढ़ें- खतरे में पड़ी ‘नायरा’ की जान, ‘वेदिका’ की वजह से रुकी ‘नायरा-कार्तिक’ की शादी

4. पछताओगे (Pachtaoge):-

23 अगस्त 2019 में टी सीरीज़ के औफिशियल यू-ट्यूब चैनल से रिलीज हुए इस गाने को लोगो ने काफी पसंद किया है. इस म्यूजिक वीडियो के लीड रोल में हमारे बौलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर “विक्की कौशल (Vicky Kaushal)” रहे और उनका साथ दिया एक्ट्रेस “नोरा फतेही (Nora Fatehi)” ने. इस पौपुलर गाने को भी मशहूर लिरिसिस्ट “जानी (Jaani)” द्वारा लिखा गया है और इस गाने को अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने अपनी जादूई आवाज देकर और ज्यादा सफल बना दिया है. इस गाने को यू-ट्यूब पर अभी तक लगभग 313 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.

5. शैतान का साला (Shaitan Ka Saala):-

फिल्म हाउसफुल 4 के इस फनी सौंग ने भी दर्शकों को खूब दिल जीता है. इस गाने को यू-ट्यूब पर 7 अक्टूबर 2019 से लेकर अभी तक 202 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. इस सौंग के पीछे सोहेल सेन (Soheil Sen) और विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) की आवाज़ है. इस सौंग को और हिट बनाया है अक्षय कुमार के लुक और फनी डांस ने.

ये भी पढ़ें- पहनी बार बिकिनी में नजर आईं हिना खान, Maldives में दिखा हौट अवतार

6. अपना टाइम आएगा (Apna Time Aayega):-

बौलीवुड इंडस्ट्री के बिंदास एक्टर “रनवीर सिंह (Ranveer Singh)” की इस साल की सुपरहिट हिट फिल्म “गल्ली बौय (Gully Boy)” के इस गाने को लोगो ने काफी पसंद किया है. डीवाइन (DIVINE) और अंकुर तिवारी (Ankur Tewari) द्वारा लिखे गए इस गाने को सुपरस्टार रनवीर सिंह ने ही गाया है. इस गाने को यू-ट्यूब पर अभी तक लगभग 194 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.

7. जय जय शिवशंकर (Jai Jai Shivshankar):-

टाइगर श्रौफ (Tiger Shroff) और रितिक रौशन (Hrithik Roshan) की फिल्म वौर (War) का ये गाना लोगों ने बेहद पसंद किया. इस गाने के हिट होने का एक कारण ये भी था कि इस गाने में बौलीवुड इंडस्ट्री के 2 सुपरस्टार काफी अच्छा डांस करते दिखाई दे रहे हैं. 21 सितम्बर 2019 को रिलीज हुए इस गाने को अभी तक 170 मिलियन से भी ज्यादा यू-ट्यूब व्यूज मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: ‘नागिन’ एक्ट्रेस ने किया सिद्धार्थ शुक्ला का सपोर्ट, रश्मि देसाई पर लगाए ये इल्जाम

8. घुंघरू (Ghunghroo):-

टाइगर श्रौफ (Tiger Shroff) और रितिक रौशन (Hrithik Roshan) की फिल्म वौर (War) के इस गाने पर लोगों ने काफी ठुमके लगाए. हर बार की तरह इस गाने में भी हैंडसम हंक रितिक रौशन के स्टेप्स लोगों को काफी पसंद आए. अरिजीत सिंह (Arijit Singh) और शिल्पा राव (Shilpa Rao) द्वारा गाए गए इस गाने को यू-ट्यूब पर 151 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.

9. बेखयाली (Bekhayali):-

बौलीवुड इंडस्ट्री के बेहद पौपुलर एक्टर “शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)” की इस साल की सबसे हिट फिल्म “कबीर सिंह (Kabir Singh)” के इस गाने को लोगो ने काफी पसंद किया है. सचेत टंडन द्वारा गाए गए इस गाने को इरशाद कामिल ने लिखा था. इस गाने को यू-ट्यूब पर अभी तक लगभग 145 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: अरहान ने दी सिद्धार्थ पर एसिड फेंकने की धमकी, देखें वीडियो

10. तुम ही आना (Tum Hi Aana):-

सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की फिल्म मरजावां के इस खूबसूरत गाने को लोगों ने काफी प्यार दिया है. “तुम ही हो (Tum Hi Ho)” और “तेरी गलियां (Teri Galliyan)” के बाद लोगों को ऐसा गाना सुनने को मिला है जिसे वे बार बार सुनना पसंद कर रहे हैं. 2 अक्टूबर 2019 को रिलीज हुए इस गाने को अभी तक 112 मिलियन से भी ज्यादा यू-ट्यूब व्यूज मिल चुके हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें