कुछ ऐसे भी लोग करते हैं टिक-टौक से अपनें सपनों को पूरा

आजकल तो वैसे भी टिक-टौक पर तमाम तरह के ऐसे गाने फेमस हो रहे हैं जिन्हें कई लोगों ने सुना भी नहीं होगा. लेकिन जैसे ही वो टिक-टौक पर आए वो अपने आप ही फेमस हो गए. अब तो बहुत से ऐसे टिक-टौक स्टार हैं जो इससे काफी पैसे भी कमा रहे हैं.

हालांकि कुछ लोगों का तो ये काम है और कुछ लोग अपने शौख के लिए बनाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें एक्टिंग आती तो नहीं है पर वो भी फिल्मी सपने देखते हैं और उन सपनों को वो टिक-टौक से पूरा कर रहें हैं. यहां पर वैसे तो टिक-टौक से फिल्मी सितारे भी अछूते नहीं रहें हैं. आजकल तो सिंगर हो या एक्टर हर कोई टिक-टौक पर छाया हुआ है. लेकिन ज़रा सोचिए उन लोगों के बारे में जो ज्यादा अमीर नहीं हैं उनके पास ना पैसा है और ना ही एक्टिंग का हुनर है लेकिन फिर भी वो वीडियोज़ बनाते हैं. बिना इस बात की परवाह किए कि उनके वो वीडियोज़ कितने फनी होते हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-लखनऊ में हिंसा आर या पार, नागरिकता बिल पर बवाल

लोग उसे देखकर हंसते हैं मज़े लेते हैं. वो ये नहीं जानते कि उन गरीबों के भी कुछ सपने हैं जिन्हें वो सच में ना सही तो ऐसे ही पूरा कर रहें हैं. एक्सप्रेशन तो ऐसे-ऐसे देंगे की पूछो ही मत, लेकिन उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है वो तो बस अपना शौक पूरा कर रहें हैं. बीच में एक समय ऐसा आया था जब मद्रास हाई कोर्ट में टिक-टौक के खिलाफ केस चल रहा था क्योंकि की लोगों की इसकी वजह से जान भी चली गई थी.

टिक-टौक पर कुछ बेहुदा कंटेट आ गए थे जिससे कई बकवास वीडियो लोग बनाने लगे थे और कई लोगों ने वीडियो बनाने के चक्कर में अपनी जान दे दी. कोई गाने में अपनी हथेली काट रहा था तो कोई सच में फिनायल पी रहा था. इसको देखते हुए टिक-टौक एप के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया. कई लोगों को इस एप से आपत्ति थी और आज भी है. मद्रास हाई कोर्ट ने इस एप पर बैन लगाने का फरमान तक दे दिया था. 17 अप्रैल को टिक-टौक को भारत में गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से हटा दिया गया था. ये बैन भी हो गया था लेकिन कुछ समय बाद ये फिर से चालू कर दिया गया.

मद्रास के हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने ये फैसला टिक-टौक के पौजिटिव बयान आने के बाद लिया जब कंपनी ने कहा हम इसका गलत इस्तेमाल होने से रोकेंगे. शायद एक ऐसा ऐप है जिसके माध्यम से काफी लोग अपने फिल्मी सपने पूरे कर रहें हैं. लोग अपने अंदर की जितनी भी भरी हुइ क्रिएटिविटी है सब टिक-टौक पर निकल कर आ रही है. युवा आज के समय में इसके पीछे सबसे ज्यादा पागल हैं और साथ में कुछ माता- पिता भी ऐसे हैं जो साथ में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- खजाने के चक्कर में खोदे जा रहे किले

कुछ बच्चे भी इस वक्त बहुत फेमस हैं क्योंकि उनके माता-पिता खुद उन्हें इस बात की छूट दे रहें हैं. टिक-टौक बहुत बुरा नहीं हैं लेकिन तब तक जब तक आप इससे अपना मनोंरंजन कर  रहें हैं लेकिन अगर आपको इसकी लत है तो ये आपके लिए बुरा है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि कुछ लोगों को टिक-टौक की बीमारी है और एक रिर्पोट के मुताबिक भारत में ऐसे बिमारों की संख्या करीब 25 करोड़ है. हालांकि इस ऐप पर अब थोड़ी लगाम तो लग गई है लेकिन बीमारी अभी खतम नहीं हुई है क्योंकि जो लोग इसके बिना रह नहीं सकते हैं उनको बीमार ही कहेंगे.

चाइनीज कंपनी वाला ये एप इस वक्त पूरे भारत में पौपुलर है और इसके जरिए लोगों की एक्टिंग, सिंगिंग, डासिंग सब निकल कर बाहर आ रही हैं. लेकिन दोस्तों ये एप तभी तक अच्छा है जब तक आप इससे थोड़ा मनोरंजन कर रहे हैं क्योंकि अगर इसकी लत लगी तो फिर आपके लिए ये एप खतरनाक भी साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें- अंधविश्वास: भक्ति या हुड़दंग

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें