शिखर धवन की फिल्मी लव स्टोरी में कैसे आया टर्निंग प्वाइंट, अलविदा गब्बर!

टीम इंडिया के ओपनर रहे शिखर धवन ने शनिवार सुबह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फौर्मेट से संयास ले लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी शेयर की है. अपने बिंदास अंदाज के कारण दिल्‍ली के शिखर साथी खिलाड़ि‍यों में ‘गब्‍बर’ के नाम से जाने जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


शिखर पहली बार 2010 में औस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में शामिल हुए थे. 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने आखिरी वनडे खेला था. उसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी. धवन जितना क्रिकेट को लेकर डेडिकेटिड थे उतने ही अपने परिवार को लेकर भी सीरियस रहते थे. लेकिन उनकी लाइफ में ऐसा टर्निंग प्वाइंट आया कि एक प्यार भरी लव स्टोरी दर्द भरी स्टोरी में बदल गई.

शिखर और आयशा की लव स्टोरी की शुरुआत

शिखर धवन और हरभजन सिंह फेसबुक पर औनलाइन थे. तभी हरभजन की प्रोफाइल में उनकी नजर एक फोटो पर पड़ी. उन्होंने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी. लेकिन उन्हें लग नहीं रहा था कि ये औस्ट्रेलियाई बौक्सर आयशा उनकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करेंगी. लेकिन रिक्वेस्ट भेजते ही आयशा ने एक्सेप्ट कर ली. फिर फेसबुक पर दोनों की धीरेधीरे बातें शुरू हो गई और बात गहरी दोस्ती तक जा पहुंची. दोनों हर बात एकदूसरे से शेयर करने लगे. यहां से शुरु हुआ दोनों का प्यार का सफर

दोस्ती बदली प्यार में

दोनों में जब प्यार शुरु हुआ, तो धवन जानते थे कि आयशा उनसे 10 साल बड़ी हैं और 2 बच्चों की मां है. लेकिन धवन ने इसकी परवाह किए बिना उसे शादी के लिए प्रपोज कर दिया. आयशा ने भी हां कर दी और धवन ने उनसे शादी के लिए समय मांगा क्योंकि उस समय धवन का करियर शुरू हुआ था. धवन के परिवार को जैसे ही उनके इश्क का पता चला तो उन्होंने शादी के लिए मना कर दिया. लेकिन परिवार वाले बाद में मान गए थे.

शादी के बंधन में बंधे

30 अक्टूबर, 2012 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. आयशा मुखर्जी की पहली शादी बिजनेसमैन से हुई थी. जिससे आयशा के दो बच्चे थे. लेकिन जब शिखर से शादी की तो धवन और आयशा का एक बेटा हुआ. जिसका नाम दोनों ने जोरावर रखा. बता दें, दोनों की शादी इसलिए ज्यादा चर्चा में रही थी. क्योंकि आयशा शिखर धवन से उम्र में 12 साल बड़ी थीं. इसके अलावा, वे तलाकशुदा थीं और उनकी दो बेटियां पहले से भी थीं. लेकिन धवन को इससे फर्क नहीं पड़ा.

कैसा आया टर्निंग प्वाइंट

शिखर और आयशा की मैरीज लाइफ अच्छी चल रही थी. लेकिन अचानकर उनकी लाइफ में तलाक आ गया. दरअसल, हुआ ये था कि आयशा मुखर्जी ने शादी से पहले शिखर से ये वादा किया था कि वे उनके परिवार के साथ भारत में ही रहेंगी, लेकिन फिर वे औस्ट्रेलिया चली गई और वहीं रहने लगी. इसी विवाद के चलते दोनों की लव लाइफ में डिवोर्स ने एंट्री ले ली और दो प्यार करने वाले दिल हमेशा के लिए अलग हो गए.

आयशा मुखर्जी अपने बेटे जोरावर के साथ विदेश में रहती हैं. हाल ही में शिखर धवन ने फादर्स डे के मौके पर बताया था कि आयशा उन्हें बेटे जोरावर से बात नहीं करने देतीं. धवन इस बात से काफी दुखी भी रहने लगे. शिखर पहले परिवार से अलग हुए और अब उन्होंने क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया.

क्रिकेट: ट्वैंटी 20 वर्ल्ड कप- मरती खेल भावना, ट्रोल होते खिलाड़ी

रविवार, 13 नवंबर, 2022 को आस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आईसीसी ट्वैंटी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला था. सामने थे पाकिस्तान और इंगलैंड. स्टेडियम में तकरीबन 80,000 दर्शक थे और ज्यादातर पाकिस्तान के पक्ष में दिखाई दे रहे थे.

पर इस मैच में इंगलैंड के खिलाडि़यों ने उम्दा खेल दिखाते हुए खिताब अपने नाम किया. पाकिस्तान ने कुल बनाए 137 रनों को बचाने की पूरी कोशिश की, पर सब बेकार गया.

इस तरह 16 अक्तूबर, 2022 को शुरू हुआ यह खेल तमाशा खत्म हो गया, लेकिन अगर ध्यान से देखें तो सोशल मीडिया पर एक अलग ही खेल चल रहा था, जो क्रिकेट की भलाई के लिए तो बिलकुल भी नहीं था.

इस खेल में खिलाडि़यों के लिए नफरत भरी ट्रोलिंग के साथसाथ ऐसे बचकाने संयोगों की बात की गई थी, जो क्रिकेट के माहिरों को भी अपनी चपेट में ले चुकी थी.

सब से बड़ा और अजबगजब संयोग तो पाकिस्तान के साथ जुड़ा था. दरअसल, साल 1992 के वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम जैसे हालात में फाइनल मुकाबले में पहुंची और उसे जीती थी, तकरीबन वैसा ही कुछ इस बार भी दिखा था.

जैसे, इस बार की तरह साल 1992 में भी वर्ल्ड कप आस्ट्रेलिया में हुआ था. तब भी आस्ट्रेलियाई टीम लीग मुकाबलों से आगे नहीं पहुंच पाई थी. उस समय भी पाकिस्तान अपने लीग मुकाबले में भारत से हार गया था. फिर सैमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को मात दी थी और फाइनल में इंगलैंड से भिड़ कर उस ने ट्रौफी जीती थी.

इतना ही नहीं, इस बार के फाइनल मुकाबले में जब इंगलैंड के तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स ने मैच की पहली ही गेंद ‘नो बाल’ फेंकी, तो पाकिस्तानी फैन खुशी से उछल पड़े, क्योंकि साल 1992 के फाइनल मुकाबले में भी इंगलैंड ने पहले गेंदबाजी की थी और मैच का पहला ओवर फेंकने वाले डेरेक प्रिंगल ने भी ‘नो बाल’ फेंकी थी. इस से पाकिस्तानियों को यकीन हो गया कि 30 साल पहले जो कारनामा हुआ था, वह दोहराया जाएगा.

पर अफसोस, ऐसा हो न सका और इंगलैंड ने आसानी से यह मैच जीत कर साबित कर दिया कि संयोग नाम की कोई चीज नहीं होती और खेल में जो खिलाड़ी आखिर तक दिमागी तौर पर मजबूत रह कर खेलता है, वह मुकाबला अपने हक में कर सकता है.

अगर इस संयोग को सिर्फ आम लोग ही तरजीह देते, तो यह बात मान ली जा सकती थी कि वे भावनाओं में बह कर ऐसी बचकानी बातों पर यकीन कर लेते हैं, पर जब क्रिकेट के माहिर और खुद खिलाड़ी ही ‘सबकुछ ऊपर वाले की बदौलत होता है’ का प्रचार करते हैं, तो वे अपनी मेहनत पर ही सवालिया निशान लगा देते हैं.

अगर संयोग ही इतने ज्यादा मजबूत थे, तो फिर पाकिस्तान के गेंदबाज क्यों मैदान पर अपनी जान झोंक रहे थे? सब संयोग और ऊपर वाले पर ही छोड़ देते. लेकिन वे भी मन से तो यही जानते हैं कि संयोग जैसी चीज कुछ नहीं होती है. खिलाड़ी की खेल भावना और कोशिश ही नतीजे पर असर डालती है.

वैसे, यह अच्छा हुआ कि पाकिस्तान फाइनल मुकाबला हार गया, क्योंकि अगर वह जीत जाता तो खबरों में इसी संयोग का ऐसा प्रचारप्रसार किया जाता कि लोगों के मन में एक नए तरीके का अंधविश्वास घर कर जाता.

इस संयोग के अलावा खेल भावना का जिस ने कत्ल किया, वह थी ट्रोलर समाज की वाहियात सोच. इस टूर्नामैंट में 12 देशों ने हिस्सा लिया था, पर लग ऐसा रहा था कि भारत और पाकिस्तान ही खेलने आए हैं, बाकी देश तो बस तफरीह कर के वापस चले जाएंगे.

भारत का पहला मुकाबला ही पाकिस्तान के साथ था और इस मैच का इतना ज्यादा प्रचार किया गया था मानो यही फाइनल मुकाबला है.

यह सच है कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी खेल में आपसी मुकाबला हो तो एक अलग तरह का तनाव रहता है और इस में कोई बुराई भी नहीं है, पर इस तनाव से खेल कहीं मर जाता है. खेल का मैदान लड़ाई का मैदान बन जाता है और सब के दिमाग में यही बात चल रही होती है कि चाहे किसी से भी हार जाना, पर पाकिस्तानी से मत हारना. ऐसा ही कुछ दबाव सरहद पार वालों पर भी रहता है.

भारत ने पाकिस्तान के साथ हुआ वह रोमांचक मुकाबला आखिरी गेंद पर जीता था. जीत भी ऐसी कि जो पाकिस्तान

से मुंह के निवाले की तरह छीनी गई थी. जब पाकिस्तान को लग रहा था कि

यह मुकाबला उस के हक में जा रहा है, तब विराट कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से मैच का रुख ही नहीं पलटा, बल्कि उस पर कब्जा भी जमा लिया था.

पाकिस्तान उस हार को किसी तरह जज्ब कर गया और जब फाइनल में पहुंचा तो उसे लगा कि चूंकि सामने इंगलैंड की टीम है तो वह ट्रौफी पर कब्जा जमा सकता है. उसे इस बात की भी खुशी थी कि इंगलैंड ने सैमीफाइनल मुकाबले में भारत को 10 विकेट से धो डाला था.

इस के बाद शुरू हुआ ट्रोल करने

का गंदा खेल, जिस में शामिल हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, जिन्होंने  ट्वीट कर भारत पर तंज कसा था कि रविवार को 152/0 बनाम 170/0 का फाइनल मुकाबला होगा.

बता दें कि ट्वैंटी20 वर्ल्ड कप, 2022 के सैमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ इंगलैंड का स्कोर 170/0 रहा था, जबकि पिछले ट्वैंटी20 वर्ल्ड कप

में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. उस वक्त पाकिस्तान का स्कोर 152/0 था.

पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यह तंज उन पर ही भारी पड़ गया. भारतीय यूजर्स ने उन्हें करारा जवाब दिया. किसी ने ट्वीट कर लिखा कि आप किस को सपोर्ट करोगे, क्योंकि आप का पैसा तो इंगलैंड में ही इंवैस्ट हुआ है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के ट्वीट का जवाब देते हुए भारत के तेज गेंदबाज रह चुके इरफान पठान ने लिखा, ‘आप में और हम में यही फर्क है. हम अपनी खुशी से खुश और आप दूसरे की तकलीफ से, इसलिए खुद के मुल्क को बेहतर करने पर ध्यान नहीं है.’

ट्रोलिंग के इस खेल से खिलाड़ी भी अछूते नहीं रहे. जब पाकिस्तान अपना फाइनल मुकाबला इंगलैंड से हारा तो वहां के तेज गेंदबाज रह चुके ‘रावलपिंडी ऐक्स्प्रैस’ शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर टूटे दिल के इमोजी से हार का दुख मनाया. शोएब अख्तर के उस ट्वीट पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लिखा, ‘सौरी भाई, इसे ही कर्म कहते हैं.’

मोहम्मद शमी के इस ट्वीट पर पाकिस्तान के आलराउंडर रह चुके शाहिद अफरीदी ने टैलीविजन पर कहा, ‘हम लोग जो क्रिकेटर हैं, हम एंबेसडर हैं, रोल मौडल हैं. हमारी कोशिश होनी चाहिए कि यह सब खत्म होना चाहिए. हम एकदूसरे के पड़ोसी हैं. ऐसी चीज नहीं होनी चाहिए, जिस से लोगों के बीच में नफरत फैले.’

मोहम्मद शमी की इस ट्वीट पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज रहे वसीम अकरम ने पाकिस्तान के एक चैनल ‘ए स्पोर्ट्स’ पर ‘द पवेलियन शो’ के दौरान कहा, ‘हमें इन मामलों में न्यूट्रल रहना चाहिए. भारतीय अपने देश के लिए देशभक्त हैं, मुझे इस में कोई परेशानी नहीं और हम अपने देश को ले कर देशभक्त हैं. लेकिन जलती पर तेल डालना, ट्वीट पर ट्वीट करना… ऐसा मत करो यार…’

शाहिद अफरीदी और वसीम अकरम की चिंता जायज है, पर आने वाले समय में ऐसा होगा, यह लग तो नहीं रहा है, क्योंकि अब क्रिकेट खेल से ज्यादा ट्रोलिंग करने का बहाना हो गया है. पाकिस्तान और भारत के मैच में लोग उस का लुत्फ लेने से ज्यादा अपनी जान जलाते हैं. उन्हें हर हाल में अपनी जीत चाहिए होती है, ताकि हारने वाले को ट्रोल किया जा सके.

बहुत बार यह ट्रोलिंग उस लैवल तक चली जाती है, जहां हिंदूमुसलिम मुद्दे को भड़काया जा सके. फिर चाहे पाकिस्तान कितना ही अच्छा खेल दिखा दे या कोई भारतीय मैच पलटने वाली पारी खेल दे, पर चूंकि हिंदूमुसलिम या भारतपाकिस्तान दिमाग में घुसा होता है, तो ऐसे में खेल और उस का मजा मर जाता है. अच्छी बल्लेबाजी, गेंदबाजी या फील्डिंग पर ताली बजाने के बजाय लोग इस बात की दुआ करते हैं कि चाहे विरोधी टीम वालों के हाथपैर टूट जाएं, पर जीत हमें ही मिले.

लोगों की यह सोच बड़ी खतरनाक है और सोशल मीडिया इस आग में घी डालने का काम करता है. सच तो यह है कि सोशल मीडिया अब टैंशन बढ़ाने की मशीन बन चुका है और इस की चपेट में खेल और खिलाड़ी दोनों आ रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें