Rishabh Pant आईपीएल मैगा औक्शन 2025 (IPL Mega Auction 2025) शुरू हो गया है. आईपीएल फैन को यह जानने की ज्यादा उत्सुकता रहती है कि कौन सा खिलाड़ी कितने में बिका है. किस खिलाड़ी पर कितने पैसे लगे है और कौन सा खिलाड़ी किस टीम से है. इस कतार में वैसे तो कई खिलाड़ी हैं जिन पर औक्शन हो गया है, लेकिन सब से ज्यादा चर्चा में रहने वाले इंडियन प्लेयर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं. पहले वे अपनी इंजरी को ले कर खासा सुर्खियों में थे और अब वे आईपीएल औक्शन को ले कर भी मीडिया की लाइमलाइट में छा गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

/div>

लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपए में खरीद लिया है, जिस के बाद ऋषभ पंत सब से महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टौप पर बन गए है. हालांकि, उन का यहां तक पहुंचने का सफर असान नहीं रहा है, क्योंकि बीते महीने ही वे इंजरी से गुजर रहे थे, जिसे देख कर लग नहीं रहा था कि वे दोबारा खेल के मैदान में उसी तरह तूफानी अंदाज से बैटिंग करते नजर आएंगे.
आप को बता दें कि ऋषभ पंत भारतन्यूजीलैंड टैस्ट मैच के दौरान चोट लगने की वजह से मैदान से बाहर हो गए थे. लेकिन वे बैंगलुरु टैस्ट के चौथे दिन बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे थे. उन की चोट काफी गंभीर थी. उन के पैर में इंजरी हुई थी, जिस के बाद उन्हे कई दिनों तक रैस्ट, ऐक्सरसाइज और हौस्पिटल का सहारा लेना पड़ा था. यह चोट घुटने में लगी थी, जिस की सर्जरी भी करानी पड़ी थी.

खिलाड़ी की सोशल मीडिया पर नीलामी बनी ट्रैंड

ऋषभ पंत(Rishabh Pant) के घुटने में चोट यों तो मामूली नहीं थी, लेकिन एक खिलाड़ी की लिए ऐसी चोट माने नहीं रखती है, लेकिन उन के चाहने वालों की दुआओं ने उन्हें जल्दी ठीक कर दिया, जिस के बाद अब आईपीएल में ऋषभ पंत की नीलामी के चर्चे होने लगे, क्योंकि आईपीएल 2025 के मैगा औक्शन में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया. वे सब से महंगे खिलाड़ी बिके हैं. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपए में खरीद कर इस सीजन का सब से महंगा खिलाड़ी बना दिया. पंत की नीलामी ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा और वे सोशल मीडिया पर ट्रैंड करने लगे.
ऋषभ पंत के अलावा सब की निगाहें नीलामी के समय कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले सीजन का खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Ayyer) पर थीं. लेकिन पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा. जो पंत से कम रेट पर थे. सोशल मीडिया पर खास बात यह रही कि उनको खरीदने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स ने ही अपने X अकाउंट पर उन्हें 'कालीन भैया' बता दिया है. बता दें, जब लखनऊ जायंट्स ने 27 करोड़ की बोली लगा दी, तो दिल्ली ने भी अपने हाथ पीछे कर लिए. इस नीलामी के साथ, ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास में सब से महंगे खिलाड़ी बन गए.

घुटने की इंजरी में कौन बना मसीहा

जिस समय ऋषभ पंत को चोट लगी, वे दर्द से राहत न मिलने पर मैदान से बाहर चले गए और उन की जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की. यह उन के लिए सब से ज्यादा मददगारी रही कि उन की जगह ले कर मैच को बचाए रखा गया. इसके बाद ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की और 99 रनों की पारी खेली. हालांकि, चोट गंभीर थी, इसलिए उन्हें मुंबई ले जाया गया, जहां उन के घुटने के 3 लिगामेंट्स को दोबारा से ठीक किया गया. डाक्टरों ने बताया था कि ऋषभ पंत को ठीक होने में 16 से 18 महीने लग सकते हैं. लेकिन वे जल्द ही इस दर्द से बाहर आए. सोशल मीडिया पर उन की कई वीडियो वायरल हुईं, जिन में वे पैर की ऐक्सरसाइज और दर्द से निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये समय उन के लिए काफी कठिन रहा, लेकिन उन के डाक्टरों, सहयोजक और सोशल मीडिया फैंस ने उन्हें आईपीएल खेलने के लिए तैयार कर ही दिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...