Anupama: अनुपमा के वनराज को बहू संग फोटो शेयर करना पड़ा भारी, फैंस ने सुनाई खरी-खोटी

रुपाली गांगुली स्टारर शो हमेशा ही मीडिया की लाइमलाइट में बना रहता है. इन दिनों शो की कहानी जबरदस्त चल रही है. शो में एक से बढ़कर एक मोड़ आ रहे है. बीती रात शो में एक नया मोड़ आया है. अनुपमा और वनराज की बहस अमेरिका तक चल रही है. लेकिन शो की कहानी के बीच ही वनराज रहे सुधांशु पांडे ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीर शेयर की है. जिसे देख लोग गुस्सा गए है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

आपको बता दें, कि इस पॉपुलर टीवी शो में अब तक दिखाया जा चुका है कि अमेरिका पहुंचते ही अनुपमा और वनराज के बीच जमकर बहस होती है. वहीं लगे हाथ अनुपमा सभी के सामने पारितोष का सच भी उगल देती है. तोषु की हकीकत जानकर वनराज के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. इसी बीच अनुपमा में वनराज का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखने के बाद दर्शक आगबबूला हो रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)


दरअसल, सुधांशु पांडे ने इंस्टाग्राम पर अपनी और निधि शाह की कुछ फोटो शेयर की हैं. इन फोटोज में दोनों एक से एक पोज देते नजर आ रहे हैं. फोटो में जहां सुधांशु पांडे सूट-बूट में नजर आ रही हैं. वहीं निधि शाह ग्लैमर्स लुक में दिखाई दी है. हालांकि दोनों की तस्वीरें अनुपमा के फैंस को पसंद नहीं आ रही हैं लोग इन्हे देख कर ट्रोल कर रहे है. इन तस्वीरों को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंटबॉक्स में लिखा है, ‘वनराज उसे तो छोड़ दो…वो तुम्हारी बहू है.’ वहीं एक दूसरा यूजर लिखता है, ‘वनराज तुम कभी सुधरोगे या नहीं?’ बता दें कि सीरियल अनुपमा में निधि शाह सुधांशु पांडे की बहू का रोल अदा करती हैं.

वड़ा पाव खाते हुए इस गाने पर झूमी अनुपमा, आप भी देखें ये Video

टीवी शो अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की एक्टिंग को लोग जितना पसंद करते है उतना ही लोग उनकी अदाओं पर मरते है. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक रूपाली गांगुली आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट शेयर की है, जो कि खूब वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)


आपको बता दें कि वायरल वीडियो में रुपाली गांगुली वड़ा पाव लव खूब झलकाती दिख रही है. रूपाली गांगुली के इस वीडियो को कुछ ही घंटे में ढेर सारे लाइक्स मिल चुके हैं. सामने आए इस वीडियो में रूपाली गांगुली जिस अंदाज में करीना कपूर के गाने पर झूमती नजर आ रही हैं, फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. हालांकि अब इस वीडियो को देखकर अनुपमा के दर्शक अगले ट्विस्ट का अंदाजा भी लगाने लगे हैं.

रूपाली गांगुली अपने नए वीडियो में मेकअप रूम में बैठी-बैठी वड़ा पाव का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. शूटिंग के हेक्टिक शेड्यूल के बीच रूपाली गांगुली अक्सर ऐसे ही लाइट मूमेंट को जीती नजर आती हैं. रूपाली गांगुली इस वीडियो में ‘कभी खुशी कभी गम’ के गाने ‘यू आर माई सोनिया’ पर झूम रही हैं. इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए रूपाली गांगुली ने कैप्शन में लिखा है, ‘वड़ा पाव इमोशन है, वड़ा पाव रोमांस है, वड़ा पाव मेरे अंदर का महाराष्ट्रियन है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)


वही, वीडियो में सबसे खास बात ये है कि अनुपमा फैंस को आगे का हिंट देती नजर आ रही है क्योकि वीडियो में उनके माथे पर सिंदूर लगा हुआ दिखाई दे रहा है, इसी को देख फैंस कमेंट कर रहे है कि ‘क्या किसी ने अनुपमा की मांग के सिंदूर को नोटिस किया?’ वहीं एक और यूजर लिखता है, ‘अनुपमा में जरूर कुछ नया बवाल होने वाला है. अब देखना ये रहेगा की शो में आगे की कहानी क्या होने वाली है.

Anupamaa: किंजल का हाथ थामेंगे जैन इमाम? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है. शो में दिखाए जा रहे ट्विस्ट एंड टर्न दर्शकों को कॉफी पसंद आ रहा है.  ‘अनुपमा’ में  आपने देखा था कि कुछ दिन पहले ही किंजल ने पारितोष को तलाक देने का फैसला किया था. इसके बाद अटकलें लगनी शुरू हो गई थी कि  किंजल की जिंदगी में जल्द ही किसी शख्स की एंट्री होगी.  खबर आई थी एक्टर जैन इमाम शो में एंट्री करने वाले हैं. अब जैन ने खुद इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.

एक इंटरव्यू के अनुसार, एक्टर ने  बताया कि वह खुद ही इस बात से अंजान थे. जब उन्हें ‘अनुपमा’ के बारे में पता चला तो वह हैरान भी रह गए. जैन इमाम ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे प्रोडक्शन हाउस से इस सिलसिले में कुछ नहीं बताया गया है. मैं खुद भी हैरान रह गया था जब मुझे इस बारे में पता चला. मैं हाल ही में ‘फना’ शो से निपटा हूं जिसने काफी अच्छा परफॉर्म किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zain Imam (@zainimam_official)

 

एक्टर ने ये भी कहा कि मैं तुरंत किसी शो के साथ नहीं जुड़ सकता हूं. उन्होंने साफ कर दिया है कि वो अनुपमा में नहीं नजर आने वाले हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zain Imam (@zainimam_official)

 

शो के लेटेस्ट एपिसोड में  दिखाया गया था कि  किंजल ने पारितोष  को दूसरा मौका देने के लिए तैयार हो गई है. लेकिन उसने तोषु को माफ नहीं किया है.   ‘अनुपमा’ में आज आप देखेंगे कि  अनुपमा और बा, पाखी-अधिक को होटल रूम में पकड़ लेगी. शो में बा का रिएक्शन देखना दिलचस्प होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Real Shopping (@rupali_gaurav_)

 

Anupamaa: तोषु को माफ करेगी किंजल! अधिक के जाल में फंसेगी पाखी

टीवी सीरियल अनुपमा में लगातार हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो का ट्रैक इन दिनों किंजल, अनुपमा, वनराज और तोषु के इर्द-गिर्द घुम रहा है. गरबा के दौरान पारितोष अपनी बेटी को लेकर चला जाता है ऐसे में अनुपमा उसे पकड़ लेती है. और उसके हाथ से परी को ले लेती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब हंगामा होने वाला है.

शो में आप देखेंगे कि पारितोष किंजल और घरवालों से माफी मांगने के लिए जबरदस्त ड्रामा करेगा. वह शाह परिवार के सामने कॉफी गिड़गिड़ाएगा. लेकिन किसी पर कोई असर नहीं होगा.  हालांकि किंजल का मन पसीज जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama Anuj (@anupama_serial_01)

दरअसल पारितोष रो-रोकर किंजल को मनाता है और कहता है कि वह अपनी बेटी के लिए जान भी दे सकता है. वह किंजल से आखिरी मौका मांगता है.  इसी बीच  किंजल का दिल पसीज जाता है. वह अपने तलाक के फैसले पर दोबारा सोचने का फैसला कर सकती है.

 

ये तो शो के आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि पारितोष वाकई बदल गया या कोई ड्रामा कर रहा है. तो  दूसरी ओर पाखी- अधिक की नजदीकीयां बढ़ रही है. अधिक अपने स्वार्थ पूरे करने के लिए पाखी के करीब आने की कोशिश कर रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी अधिक पर भरोसा करके बहक जाती है. तो वहीं अधिक पाखी से शादी करना चाहता है ताकि अनुपमा और अनुज की प्रॉपर्टी में हिस्सा ले सके.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaastarplusofficial)

 

अनुज के घर नहीं जाएगी अनुपमा! मालविका की वजह से आएगी दूरियां?

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुज की छोटी बहन मालविका की एंट्री हो चुकी है. और वह अनुज के काफी क्लोज है. मालविका-अनुज के रिश्ते के बारे में जानकर सब हैरान हो जाते हैं. शो के आनेवाले एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में आप देखेंगे कि अनुपमा अनुज से शिकायत जाहिर करेगी कि उसने मालविका के बारे में क्यों नहीं बताया. दूसरी तरफ बा इस बात से हैरान होगी कि अनुज और जीके को अभी तक इस बात का ही नहीं पता था कि मालविका है कहां. वनराज अनुपमा को मालविका के बारे में समझाएगा.

ये भी पढ़ें- अनुपमा ने सारा अली खान के साथ किया ‘चकाचक’ डांस, देखें Video

 

शो में दिखाया जाएगा कि मालविका अनुज को लेकर पार्टी से चली जाएगी और अनुपमा को बाय कह देगी. ऐसे में काव्या अनुपमा को भड़काने की कोशिश करेगी. अनुपमा पार्टी से अपने घर चली जाएगी और अनुज भी उसी के घर चला चाएगा और पूछेगा कि वो घर क्यों नहीं आई. अनुपमा कहेगी कि वो घर के नीचे तक आई थी लेकिन फिर वो लौट कर अपने घर आ गई.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा के सामने अनुज काफी इमोशनल हो जाएगा और फूट-फूटकर रोएगा. तो दूसरी तरफ मालविका अनुज को इस तरह रोता हुए देख लेगी. वह नाराज होगी और कहेगी कि वो अपनी घर की बातें अनुपमा को क्यों बता रहा है. इतना ही नहीं, मालविका अनुपमा को बाहरवाली भी कहेगी. शो में अब ये देखना होगा कि क्या मालविका की वजह से अनुज अनुपमा से दूर हो जाएगा?

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई पर हाथ उठाएगा विराट, क्या टूट जाएगा दोनों का रिश्ता

 

अनुपमा के सेट पर मिला बेबी कोबरा, वनराज ने बचाई सबकी जान!

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल अनुपमा’ (Anupama) के सेट पर एक बेबी कोबरा घुस गया. जिसकी वजह से हडकंप मच गई, लेकिन वनराज शाह ने उसे सही जगह पहुंचा दिया. वनराज ने इसकी वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. आइए बताते हैं क्या है इस वीडियो में.

वनराज ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वनराज शाह ( Vanraj Shah)  मेकअप रूम में कोबरा सांप को पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- खतरे में है श्रुति की जान, विराट-सई में होगी लड़ाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

सुधांशु के हाथ में एक डंडा और पानी की खाली बोतल है. सुधांशु वीडियो में डंडे के सहारे सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं और उसे बोतल में लेने की कोशिश कर रहे हैं. इस वीडियो में आपको सुधांशु के साथ क्रू के और लोग भी दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Review: ‘वेल्ले’- समय व पैस की बर्बादी

इस वीडियो में सुधांशु बेबी कोबरा को पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.  जब सुधांशु सांप को बोतल में पकड़ लेते हैं तो क्रू के लोग उनसे कैमरे में बोतल दिखाने को कहते हैं.

 

वनराज शाह ने इंस्टाग्राम अकाउंट एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- मैंने फिल्म सिटी में सेट के मेकअप रूम से एक बेबी कोबरा (Cobra Snake)को बचाया और इसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया.

 

अनुपमा सीरियल की बात करे तो शो में एक नई एंट्री हुई है.  मालविका की एंट्री से नया ट्विस्ट आएगा.  वनराज एक पार्टी देगा जिसमे मालविका की एंट्री होगी. वह सबसे उसका परिचय करवाएगा. वनराज इस बात का  ऐलान करेगा कि मालविका उसकी नई बिजनेस पार्टनर है.

वनराज पूरी पार्टी में मालविका के आगे पीछे घूमेगा. वनराज की ऐसी हरकतें देखकर काव्या सहित शाब परिवार हैरान रह जाएंगे.

अनुपमा-अनुज के रिश्ते में पड़ेगी दरार? 10 साल पुराने रिलेशनशिप को लेकर होगा खुलासा

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की कहानी में दिलचस्प मोड़ आ चुका है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा ने भी अनुज की तरफ बढ़ने का मन बना लिया है. अब वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती है. वह अनुज के साथ एक नई शुरूआत करने के लिए तैयार है. लेकिन अनुज का अतीत सामने आने वाला है जिससे शो में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के नए एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अपनी बेटी पाखी का मन टटोलेगी कि उसे अपनी मां और अनुज की दोस्ती से कोई फर्क तो नहीं पड़ेगा, पाखी कहेगी कि उसके भी बेस्ट फ्रेंड है और अनुज भी अनुपमा का बेस्ट फ्रेंड है.

ये भी पढ़ें- Review: ‘वेल्ले’- समय व पैस की बर्बादी

 

तो दूसरी तरफ बापूजी अनुपमा से कहेंगे कि वो अपनी जिंदगी के फैसले खुद ले. बापूजी कहेंगे कि अनुज को उसकी जरूरत है. अनुपमा खुद से कहेगी कि उसने अपने और अनुज के रिश्ते के लिए खुद को इजाजत दे दी है.

 

जैसे ही अनुपमा अनुज के घर में कदम रखेगी और तभी उसे एक एक तस्वीर मिलेगी, जिसमें अनुज के साथ एक लड़की खड़ी होगी लेकिन उसका आधा हिस्सा फटा रहेगा. तो दूसरी तरफ अनुज जल्दी-जल्दी में सारी तस्वीरें उठाएगा. अनुज को इस तरह देख अनुपमा उसे खूब डांटेगी.

ये भी पढ़ें- अनुज की जिंदगी में होगी मालविका की एंट्री, अब क्या करेगी अनुपमा

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुपमा अपने प्यार का इजहार करने जाएगी. तभी वो अनुज को किसी से बात करते हुए सुनेगी. फोन पर अनुज किसी से कहेगा कि वह उससे बहुत प्यार करता है. यह सुनकर अनुपमा शॉक्ड हो जाएगी.

शो में दिखाया जाएगा कि अनुज, मालविका का 10 साल पहले रिलेशनशिप में थे. मालविका को अनुपमा के बारे में पता है लेकिन अनुपमा को नहीं. जब अनुपमा को इस बात का पता चलेगा तो वो अनुज को खोने से डरने लगेगी. शो में अब ये देखना होगा कि मालविका के आने अनुज-अनुपमा के रिश्ते बदल जाएंगे?

अनुज की जिंदगी में होगी मालविका की एंट्री, अब क्या करेगी अनुपमा

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’  (Anupamaa)  की कहानी में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा अनुज के साथ अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम देती थी लेकिन अब वह अनुज से प्यार करने लगी है. वनराज ने उसे अहसास दिलाया कि वह भी अनुज के लिए वही महसूस करती है, जो अनुज 26 सालों से उसके लिए महसूस कर रहा है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज अनुपमा को आगे बढ़ने के लिए कहेगा. वह ये भी कहेगा कि वो अनुपमा के लायक था ही नहीं. इसी बीच अनुज को होश आ जाएगा. अनुज के होश आते ही अनुपमा उससे दिल की बात कहने की कोशिश करेगी लेकिन अनुपमा नहीं कह पाएगी.

ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे को गोद में उठाकर नाचे विक्की जैन, देखें Video

 

अनुज की हालत में सुधार होगा. और वह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो जाएगा. तो अनुज के साथ अनुपमा उसके घर जाएगी. तो दूसरी तरफ अनुज के पास बार बार मालविका के फोन आएगा. अनुपमा घर पहुंचते ही अनुज की नजर उतारेगी. बापूजी अनुपमा को अनुज के साथ रुकने की सलाह देंगे. पारितोष भी अनुपमा को सपोर्ट करेगा.

ये भी पढ़ें- Anupmaa करेगी अनुज से प्यार का इजहार, कामयाब होगी वनराज की चाल?

 

अनुपमा अनुज के घर जाने के लिए तैयार हो जाएगी. अनुपमा फैसला करेगी कि इस बार वह अपने दिल की बात अनुज को बता देगी. वह अनुज के ख्यालों में खोई रहेगी.

 

अनुज जीके से माल्विका के बारे में बात करेगा. अनुज कहेगा कि मालविका इंडिया में है और वह मेरी रिस्पॉन्सबिलिटी है. तो दूसरी तरफ वह ये सोचकर परेशान हो जाएगा कि अनुपमा को माल्विका के बारे में कुछ नहीं बताया है. शो में अब ये देखना होगा कि जब मालविका अनुज के घर आएगी तो वह अनुपमा के साथ कैसे बिहेव करती है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: पहले से शादीशुदा है राखी सावंत के पति Ritesh, देखें वायरल फोटो

Anupmaa करेगी अनुज से प्यार का इजहार, कामयाब होगी वनराज की चाल?

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की कहानी में इन दिनों लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुज की हालत गंभीर है और अनुपमा पूरी तरह टूट चुकी है. ऐसे में वनराज अनुपमा को अहसास दिलाता है कि वह भी अनुज से प्यार करने लगी है. उसे अनुज की तरफ आगे बढ़ना चाहिए. वनराज अनुपमा को काफी समझाता है, वह कहता है कि एक मां को भी प्यार करने का हक है. उसे भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए ट्रैक के बारे में.

शो में आप देखेंगे कि वनराज अपने घर पर फोन करेगा और अनुज के साथ हुए हादसे के बारे में बताएग. ये सुनते ही शाह परिवार हॉस्पिटल पहुंच जाएंगे.तो दूसरी तरफ अनुपमा अपने आस-पास अनुज को महसूस करेगी. अनुपमा को अपने चारों तरफ अनुज नजर आएगा. उसे प्यार का अहसास होगा.  इसी बीच बा खुद को दोषी मानेगी तो वही पारितोष भी सारी बातें भुलाकर अनुपमा को सपोर्ट करेगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: पहले से शादीशुदा है राखी सावंत के पति Ritesh, देखें वायरल फोटो

 

अनुपमा को कुछ भी अच्छा नहीं लगेगा, उसे बार बार अनुज का ही ख्याल आएगा. अनुपमा समझ जाएगी कि वह भी अनुज से प्यार करने लगी है. खबरों के अनुसार अनुपमा अनुज से आई लव यू कहेगी.

 

खबर ये भी आ रही है वनराज बिजनेस में सफलता पाने के लिए अनुपमा का इस्तेमाल कर रहा है. इसलिए वह अनुज-अनुपमा को एक करना चाहता है. बताया जा रहा है कि पारितोष भी वनराज का साथ दे रहा. दोनों अनुपमा को सपोर्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Film Review- बली: अस्पताल व डाक्टरी पेशे से जुड़े अहम मुद्दे को ‘रहस्य व रोमांच की चाशनी में

 

शो में आप देखेंगे कि आईसीयू में अनुज की हालत अचानक खराब हो जाएगी. अनुज की तबियत बिगड़ते ही जीके के सब्र का बांध टूट जाएगा. जीके फूट- फूटकर रोएंगे. तो दूसरी तरफ काव्या वनराज की हरकतों को देखकर समझ जाएगी कि वनराज कोई चाल चल रहा है. काव्या किंजल और नंदिनी को बताएगी लेकिन उसे सब इग्नोर करेंगे.

अब शो में ये देखना होगा कि क्या वनराज अनुपमा को किसी मकसद में कामयाब होने के लिए इस्तेमाल कर रहा है या उसका साथ दे रहा है.

अनुपमा भी करने लगी है अनुज से प्यार! देखें Video

टीआरपी चार्ट में धमाल मचाने वाला सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुज अनुपमा की जान बचाने के लिए गुंडों से भिड़ जाता है. और उसके सिर पर काफी गहरी चोट लग जाती है. अनुपमा उसे हॉस्पिटल लेकर जाती है. अनुज की हालत काफी गंभीर है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.

शो का नया प्रोमो सामने आया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपमा अनुज की हालत देखकर बहुत इमोशनल नजर आ रही है. वनराज अनुपमा को जज्बाती होता हुए देख कहता है कि अनुज जो तुम्हारे लिए महसूस करता है, अब अनुपमा भी अनुज के लिए वही महसूस करने लगी है. वनराज आगे ये भी कहता है कि अनुपमा को अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का पूरा हक है. वह अनुज की तरफ आगे बढ़े, अपने लिए आगे बढ़े. ये सुनकर अनुपमा चौंक जाती है.

ये भी पढ़ें- अभिनेता व निर्देशक समीर सोनी बने लेखक

शो में आप देखेंगे कि अनुज अपनी कार, पैसे, एटीएम और सब कुछ गुंडों के हवाले कर देगा. वह कहेगा कि वह सब दे देगा लेकिन किसी को कोई नुकसान ना पहुंचना चाहिए. इसी दौरान वह मन ही मन सोचेगा कि वह अकेला होता तो गुंडों को सबक सिखाता. वह अनुपमा से भी चुपचाप सब देने को कहेगा. लेकिन एक गुंडा अनुपमा के हाथ से खुद खींचकर अंगूठी निकालने लगेगा. दर्द से अनुपमा चीखेगी तो अनुज अपना आपा खो देगा.

 

अनुज गुंडों से भिड़ जाएगा. तभी एक गुंडा अनुज के सिर पर एक लोहे के पाइप से अटैक करेगा. अनुज वहीं गिर पड़ेगा और बेहोश हो जाएगा. तो दूसरी तरफ अनुपमा अनुज को कार में लिटाकर और  खुद ड्राइव करके अस्पताल ले जाएगी. जहां डॉक्टर अनुज की हालत देखते ही उसकी जांच करने की बात करेंगे. अनुपमा पूरी तरह टूट जाएगी. और वह  रोते-रोते वनराज को फोन लगाएगी. वनराज भी अनुज की हालत सुनकर तुरंत हॉस्पिटल पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के लिए जान की बाजी लगाएगा अनुज, हादसे के बाद होंगे दोनों करीब

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें