कमाल का है गमछा : जब सलमान ने लपेटा था गले में गमछा

अप्रैल से ले कर सितंबर तक भारत के मैदानी इलाकों में गरमी और बरसात का मौसम रहता है. कभी चिलचिलाती जानलेवा लू तो कभी बादल बरसने के बाद उमस भरी चिपचिपाती गरमी.

शहरों में तो लोग छाते या टोपी से अपना बचाव कर लेते हैं, पर गांवदेहात में इन चीजों का चलन ज्यादा नहीं है. हां, वहां की लड़कियां शहर की लड़कियों की तरह चुन्नी वगैरह से खुद को ढक कर धूप के हमले से खुद को बचा लेती हैं, पर लड़कों को छाते और टोपी का झंझट ज्यादा रास नहीं आता है.

इस सब में उन का साथी बनता है गमछा. यह अमूमन सूती कपड़े से बने छोटे आकार के तौलिए जैसा होता है, पर मोटाई में तौलिए से कम पतला.

ये भी पढ़ें- लड़कियों को मैसेज भेजने से पहले लड़के जान लें ये बातें

जरूरत और फैशन

गांवकसबों में गमछा तकरीबन हर उम्र के आदमी के काम का होता है. बूढ़ों के लिए मक्खीमच्छर भगाने का साधन तो जवान लड़कों के गले में बंधा देशी मफलर. हिंदी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान खान ने ऐसा ही गमछा अपने गले के इर्दगिर्द लपेटा था, जो अपनेआप में एक फैशन ट्रेंड बन गया था. उस के बाद तो बड़े शहरों के साप्ताहिक बाजारों में ऐसे गमछे ज्यादा मात्रा में बिकने के लिए आने लगे थे. गांवदेहात में तो नौजवानों ने सलमान खान की तरह गले में रंगबिरंगे गमछे लपेट कर सोशल मीडिया पर खूब वीडियो और फोटो अपलोड किए थे.

कोरोना में काम का

इतना ही नहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट शुरू होने के बाद जब चौथी बार देश को संबोधित किया था, तब उन का मुंह भी गमछे से ढका हुआ था. बाद में उन्होंने उसे अपने गले में लपेट लिया था.

बिहार और उत्तर प्रदेश समेत देश के बहुत से इलाकों में लोग आम जिंदगी में गमछे का काफी इस्तेमाल करते हैं. दूरदराज के इलाकों में कोरोना महामारी से बचने के लिए बनाए गए मास्क तो नहीं मिलेंगे, ऐसे में गमछा उन के बचाव में बहुत उपयोगी साबित हो सकता है. यह नाक और मुंह पर मास्क का काम देगा तो तेज धूप में सिर को ढकने का काम भी करेगा. ज्यादा तेज आंधी आ जाए तो आंखों को धूलमिट्टी के नुकसान से बचाएगा.

चूंकि गमछा सूती और पतला होता है, इसलिए इसे संभालने का भी झंझट नहीं रहता है. धोना और सुखाना भी आसान काम. जुकाम है तो छींक आने पर यह ओट का काम करता है और गरमी लगे तो हाथ के पंखे की तरह हिला कर हवा के मजे भी लिए जा सकते हैं. कुछ खाया तो जमीन पर बिछा कर बैठ गए और आराम करना है तो तह कर के सिर के नीचे दबाया और बना लिया तकिया.

ये भी पढ़ें- शादीशुदा मर्द का चसका

जब फिल्मी सितारे गमछे के टशन से नहीं बच पाए हैं, तो भला नेता क्यों पीछे रहेंगे. छोटे उभरते नेताओं की यह पहली पसंद होता है. सफेद कमीजपैंट और गले में गमछा. समझ लीजिए, नेताजी भाषण देने को तैयार. बाकी अगर गमछे के फुल मजे लेने हों तो देख आइए कोई भोजपुरी सिनेमा. परदे पर हीरो और बगल वाली सीट पर कोई सीटी बजाता मनचला, दोनों के गले में गमछा दिख ही जाएगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें