हरियाणा में हुआ सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार, बेटी का रो- रोकर बुरा हाल

मशहूर टीकटॉकर और बिग बॉस 14 की स्टार रही सोनाली फोगाट का बीते 23 अगस्त को निधन हो गया है. सोनाली फोगाट के जाने से सभी लोग सदमें में हैं. बता दें कि कुछ सालों पहले सोनाली के पति का निधन हो गया था.

जिसके बाद से वह अपनी बेटी के साथ अकेली रह रही थी, अब सोनाली भी अपनी बेटी को अकेला छोड़कर जा चुकी हैं. बता दें कि सोनाली की बेटी ने उन्हें आग दिया है. सोनाली की मौत गोवा में  हुई थी जहां से उनके शव को हरियाणा में लाया गया .

सोनाली की बेटी के साथ- साथ उनका पूरा परिवार रोता बिलखता नजर आय़ा. सोनाली फोगाट की 15 साल की बेटी यशोधरा ने अपनी मां के शव को कंधा दिया.

फोटो में यशोधरा मां को कंधा देने के दौरान रोती बिलखती नजर आईं, सोनाली  फोगाट का अंतिम संस्कार हरियाणा के हिसार के श्मशान घाट में किया गया. सोनाली के अंतिम संस्कार कि सारी प्रक्रिया उनकी बेटी निभाती नजर आईं.

Sonali Phogat

15 वर्ष की यशोधरा ने ही अपनी मां को मुखअग्नि दी थी, जिससे जुड़ी फोटो लोगों का खूब ध्यान खींच रही है.

बता दें कि सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने अपने मां के लिए न्याय की मांग की हैं, उन्होंने बताया है कि सोनाली के साथ जिसने भी ऐसा किया है उसे सजा तो आवश्य मिलनी चाहिए. सोनाली के साथ गोवा में सांगवान और सुखविंदर वासी भी पहुंचे थें. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि सोनाली अपनी बेटी यशोधरा के बहुत ज्यादा करीब थी. यशोधरा अपनी मां को बहुत मिस करने लगी हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर अचानक ये सबकुछ हुआ कैसे.

Bigg Boss 14 फेम सोनाली फोगाट के इस डांस से नाराज हुए यूजर्स, कहीं आपत्तिजनक बातें

‘बिग बॉस 14’  फेम सोनाली फोगाट इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. वह आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

अब उन्होंने एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ‘लागा चुनरी में दाग’ पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने वेस्टर्न आउटफिट पहना है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह बड़े ही प्यारे अंदाज में डांस कर रही हैं.

 

लेकिन कुछ यूजर्स को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आ रहा है. इसलिए उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. जी हां, सोशल मीडिया पर यूजर्स सोनाली को ट्रोल कर रहे हैं और उनके पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट भी कर रहे हैं.एक यूजर ने लिखा है, अपनी उम्र का लिहाज तो करो तो वहीं दूसरे यूजर ने ने ‘बुड्ढी’ तक बोल दिया.

ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस को लेकर लोगों ने बनाये मजेदार मिम्स, देखें Viral फोटो

 

इससे पहले सोनाली ने ’52 गज का दामन’ पर डांस वीडियो शेयर किया था, जिसे काफी पसंद किया गया था. तो वही बिग बौस 14 फिनाले में भी सोनाली फोगाट ने सलमान खान के साथ जमकर ठुमके लगाए थे और उनके मूव्स को खूब पसंद किया गया था. बता दें कि वह फिनाले में राहुल वैद्य को सपॉर्ट करने गई थीं.

ये भी पढ़ें- Kapil Sharma को इस वजह से लेना पड़ा व्हीलचेयर का सहारा

Bigg Boss 14: रुबीना को गाली देने पर भड़के सलमान, लगाए सोनाली की क्लास

बिग बौस 14 विकेंड का वार में आज जबरदस्त हंगामा होने वाला है. क्योंकि शो के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान घरवालों की जमकर क्लास लगाएंगे. शो के हर विकेंड के वार में सलमान खान आते हैं, और घरवालों से हफ्ते भर का हिसाब लेते हैं.

बताया जा रहा है कि इस विकेंड के वार में भी सलमान खान घरवालों को फटकार लगाते हुए नजर आएंगे. रिपोर्टस के अनुसार सलमान खान इस वीकेंड के वार में सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) को जमकर सुनाते हुए नजर आएंगे.

‘हाउस आफ वैक्स’ के स्क्रीनराइटर के साथ Vikram Bhatt बनाएंगे हौरर फिल्म

खबर ये आ रही है सलमान खान को राखी सावंत की डबल मीनिंग बातें पसंद नहीं आई हैं, जिससे वह राखी को फटकार लगाते हुए दिखाई देंगे. दरअसल इस हफ्ते राखी सावंत ने अली गोनी (Aly Goni) के साथ कुछ डबल मीनिंग बातें की थीं. इसी बात को लेकर सलमान राखी को डांट लगाने वाले हैं.

तो वहीं सलमान खान, सोनाली फोगाट से भी नराज होते हुए दिखाई देंगे. दरअसल इस हफ्ते सोनाली ने रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) को गाली दी थी. इसी कारण वह सोनाली से भी नाराज होंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: एजाज खान के इविक्शन की खबर पर फैंस ने कहा, ‘ये सीजन बेहद ही घटिया है’

बता दें कि सोनाली फोगाट इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी. वह  इन दिनों सुर्खियों में छायी हुई हैं. घर में लड़ाई-झगड़े के कारण सोनाली काफी चर्चे में है. शो के पिछले एपिसोड में  दिखाया गया  कि पति को याद कर सोनाली भावुक हो गई थीं. सोनाली ने बताया था ‘चार साल पहले जब मेरे पति की मौत हुई तो मैं मुंबई में थी. मैं ऐक्‍ट‍िंग, पौलिटिक्‍स सबकुछ छोड़ना चाहती थी. लेकिन मेरी सासू मां ने मुझे रोका और इस तरह सबकुछ छोड़ने की बजाय, उन्होंने आगे बढ़ने का हिम्मत दिया.

सोनाली फोगाट ने बताया, स्वर्गीय पति चाहते थे ‘मैं Bigg Boss का हिस्सा बनूं’

‘बिग बौस 14’ की कंटेस्टेंट सोनाली फोगाट इन दिनों सुर्खियों में छायी हुई हैं. वह घर में लड़ाई-झगड़े के कारण काफी चर्चे में है. इस हफ्ते सोनाली फोगाट घर से बेघर होने के लिए नौमिनेट हुई हैं. और इसके लिए उन्होंने राखी सावंत को ‘एहसान फरामोश’ भी कह दिया था. तो घर में वो रुबीना, राहुल और निक्की से भी लड़ाई कर चुकी हैं.

इस शो का एक ‘अनसीन अनदेखा’ वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सोनाली फोगाट बता रही हैं कि उनके पति चाहते थे कि वह बिग बौस का हिस्सा बने.

ये भी पढ़ें- क्या कौन बनेगा करोड़पति में अब नहीं दिखेंगे अमिताभ बच्चन ?

उन्होंने आगे बताया कि शुरुआत में उनके पति नहीं चाहते थे कि वह बिग बौस में जाएं या फिर एक्टिंग करें. लेकिन जब मेरे पति ने इस शो के कुछ एपिसोड लगातार देखे तो उन्हें शो अच्छा लगने लगा. तब उन्होंने सोनाली से कहा था कि उन्हें भी बिग बौस में जाना चाहिए.

 

शो के बीते एपिसोड में पति की मौत के बाद झेले गए ‘टार्चर’ को लेकर सोनाली फोगाट ने बात की थी और अब उन्होंने खुलासा किया है कि वह अपने स्वर्गीय पति की विश को पूरा करने के लिए वह इस शो में आई हैं.

ये भी पढ़ें- विराट-अनुष्का ने पैपराजी से की रिक्वेस्ट, ‘बेटी से जुड़ा कोई कंटेंट शेयर ना करें’

शो में यह भी दिखाया गया था कि पति को याद कर सोनाली भावुक हो गई थीं. सोनाली ने बताया था ‘चार साल पहले जब मेरे पति की मौत हुई तो मैं मुंबई में थी. मैं ऐक्‍ट‍िंग, पौलिटिक्‍स सबकुछ छोड़ना चाहती थी. लेकिन मेरी सासू मां ने मुझे रोका और इस तरह सबकुछ छोड़ने की बजाय, उन्होंने आगे बढ़ने का हिम्मत दिया.

बता दें कि हाल ही में लड़ाई के दौरान सोनाली ने रुबीना को गाली दे दी, जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया.

सोनाली फोगाट ने किया अली गोनी को प्रपोज तो बोली जैस्मिन, ‘हम उनको मां की तरह ट्रीट करते हैं’

बिग बौस 14 (Bigg boss 14) की स्ट्रौग कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) हाल ही में घर से बेघर हो गई हैं. जिससे उनके दोस्त अली गोनी(Aly Goni) बिग बौस हाउस में काफी उदास दिखाई दे रहे हैं. अब खबर तो ये भी आ रही है कि जैस्मिन दोबारा घर में एंट्री ले सकती हैं.

अब शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें सोनाली फोगाट, अली गोनी से अपने दिल की बात कहते हुए नजर आती है. इस वीडियो में सोनाली, अली से कहती हैं कि उन्हें उनकी आंखों में देखते रहने का मन करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806)

 

ये भी पढ़ें- जाह्नवी कपूर का सेक्सी डांस वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया ये रिएक्शन

खबर ये आ रही है कि जब जैस्मिन भसीन से इस बारे में पूछा गया कि उन्हें कैसा लगा जब सोनाली ने उनके बौयफ्रेंड अली गोनी के सामने प्यार का इजहार किया, तो जैस्मिन ने कहा, अली की आंखें हैं ही ऐसी है कि जो भी देखता है उनमें खो जाता है.

खबरों के अनुसार उन्होंने आगे बताया यह बहुत ही क्यूट है कि उन्होंने अली को प्रपोज किया. जो सोनाली जी ने फील किया वह एक्सप्रेस भी किया. जैस्मिन ने आगे कहा, बिग बौस हाउस  में नफरत तो सब फैलाते फिरते हैं. लेकिन उनके मन में अली के लिए प्यार है तो उसे जाहिर भी किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806)

 

ये भी पढ़ें- टीवी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी के मैटरनिटी फोटोशूट में कैद हुआ ‘बेबी किक’, देखें Video

रिपोर्टस के अनुसार जब जैस्मिन से पूछा गया कि जब सोनाली ने अली से ये बात कही तो आपको जलन हुई. तो इस सवाल पर जैस्मिन ने ये कहा कि हम सोनाली जी को मां की तरह ट्रीट करते थे तो फिर मुझे जलन क्यों होगी.

Bigg Boss 14: राखी ने अभिनव को नौमिनेट होने से बचाया तो सोनाली ने दिया ये रिएक्शन

बिग बौस शो के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट ने सलमान खान की मौजूदगी में बिग नौमिनेशन के टास्क में हिस्सा लिया. इस गेम के दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच काफी नोकझोंक देखने को मिली.

तो वहीं शो में सलमान खान ने घरवालों को कुछ टास्क दिए जिसके बाद इस हफ्ते एलिमिनेशन के लिए नौमिनेशन्स की प्रक्रिया को पूरा किया गया. तो वहीं गेम के दौरान अर्शी और रुबीना के बीच तीखी बहस देखने को मिली.

दोनों एक्ट्रेस सलमान खान के सामने भी लड़ाई करती नजर आई. इसके बाद गेम में एक दिलटचस्प मोड़ आया, जी हां जब दोनों ने अखाड़े में भी लड़ाई की.

ये भी पढ़ें- कोहली ने अपनी नन्ही परी का रखा ये नाम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

गेम के पहले राउंड में दोनों कंटेस्टेंटे्स को ये बताना था कि कैसे वे बिग बौस के घर में एक-दूसरे से ज्यादा डिजर्विंग हैं. और उनके बातों के आधार पर बाकी घरवालों को उन्हें सपोर्ट करना था.

तो उधर राखी सावंत ने बिग बौस हाउस में यह बता दिया है कि उन्हें अभिनव से प्यार है और वे उनकी तरफ फिजिकली भी आकर्षित हैं. तो वहीं इस हफ्ते कैप्टन के तौर पर राखी को नौमिनेशन की प्रक्रिया में घर के किसी एक सदस्य को सेव करने का मौका मिला.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss फेम शहनाज गिल ने कहा ‘दोबारा मोटी हो गई तो फिर काम नहीं मिलेगा मुझे’, देखें Video

तो ऐसे में राखी ने अभिनव का नाम ले लिया. राखी सावंत ने इस हफ्ते अभिनव शुक्ला को नौमिनेशन से बचा लिया है. तो राखी के इस एक्शन से सोनाली फोगाट ने कहा कि ‘राखी सावंत एहसान फरामोश हैं.’

दरअसल राखी ने सोनाली से ये वादा किया था कि वे सोनाली को नौमिनेशन बचाएंगी. पर राखी ने अभिनव शुक्ला को सेव कर लिया है. इसलिए सोनाली फोगाट ने अपनी नराजगी जाहीर की..

शो में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए निक्की तंबोली, रुबीना दिलैक, सोनाली फोगाट का नाम सामने आया है. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते घर से कौन बेघर होता है.

Bigg Boss 14: सोनाली फोगाट ने किया रुबीना दिलाइक की मां पर कमेंट, फैंस ने किया सोशल मीडिया पर ट्रोल

बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में फैंस को जबरदस्त एंटरटेनमेंट का डोज देखने को मिल रहा है. शो के  लेटेस्ट एपिसोड में रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) और सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के बीच तीखी बहस हुई. जिसमें सोनाली फोगाट ने रुबीना दिलाइक की मां पर कमेंट किया. तो ऐसे में सोशल मीडिया पर  सोनाली फोगाट जमकर ट्रोल हो रही हैं.

शो के बीते एपिसोड में ये दिखाया गया कि रात में घर की लाइट्स औफ हो जाने के बाद सोनाली फोगाट अपनी दोस्त अर्शी खान (Arshi Khan) के साथ बात कर रही थी. इसी दौरान सोनाली फोगाट ने अर्शी से घरवालों की चुगलियां भी की.

ये भी पढ़ें- गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने कहा, अभी की डिमांड एक्शन और रियलिटी है!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

और उन दोनों की आवाज से घर के बाकी सदस्यों को सोने में परेशानी हो रही थी. इसी दौरान रुबीना दिलाइक ने गुस्से में सोनाली फोगाट को चुप रहने को कहा. ये बात सुनकर सोनाली फोगाट भड़क गई.

सोनाली फोगाट और रुबीना दिलाइक के बीच झगड़ा होने लगा. इसी दौरान सोनाली फोगाट ने गुस्से में कह दिया कि वो किसी रियासत की महारानी नहीं हैं जो उनकी हर बात को सुना जाएगा. सोनाली फोगाट यहीं नहीं रुकी, उन्होंने तो ये भी कहा कि वो चुप नहीं होने वाली चाहे यहां पर रुबीना दिलाइक की मां भी क्यों न आ जाए.

ये भी पढ़ें- क्या नए साल के मौके पर होगी रणबीर-आलिया की सगाई

सोनाली फोगाट के इस कमेंट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. बता दें कि घर में वाइल्ड कार्ड के तौर पर सोनाली फोगाट ने एंट्री की है. वह शो में कहीं भी  नजर नहीं आ रही थी.  पर बीते एपिसोड में वह  रुबीना दिलाइक से पंगा लेती नजर आई.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें