वर्कआउट के दौरान इस एक्ट्रेस ने पार की हौटनेस की सारी हदें, वीडियो वायरल

शर्लिन चोपड़ा भारतीय टेलीविजन की अब तक की सबसे हौट अभिनेत्रियों में से एक हैं. अभिनेत्री को उनके बोल्ड और बदमाश रवैये के लिए जाना जाता है, जो निश्चित रूप से उन्हें शहर के सबसे वांछित व्यक्तित्वों में से एक बनाता है. उनके दृष्टिकोण और उनके व्यक्तित्व के अलावा, शर्लिन के बारे में एक और बात है जो उसे इतना वांछनीय बनाती है और वह है उसका शरीर!

हौट फोटोज से भरपूर है शर्लिन का इंस्टाग्राम…

शर्लिन का इंस्टाग्राम उनके निर्दोष शरीर को इतनी सहजता से भर रहा है कि वह हर किसी को आश्चर्य में छोड़ देता है. खैर, इस तरह का शरीर रातोंरात हासिल नहीं किया जाता है.

ये भी पढ़ें- रानू मंडल को क्यों दिया मौका, हिमेश रेशमिया ने किया ये खुलासा

वर्कआउट वीडियो…

शर्लिन ने इसे मेहनत व पसीना बहाकर पाया है. इसका सबूत उनका वर्कआउट वीडियो है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अपने फिटनेस मंत्र के बारे में बात करते हुए, अभिनेत्री कुछ और करने से पहले जिम में ‘पसीना बहाने’ में विश्वास करती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sherlyn Chopra (@sherlynchopra) on

शर्लिन ने अपने वर्कआउट का खुलासा करते हुए कहती हैं- ‘‘मैं भारी वजन उठाती हूं क्योंकि मैं अपनी मांसपेशियों का निर्माण करना पसंद करती हूं ताकि मांसपेशियों को देखा जा सके.”

ये भी पढ़ें- पारिवारिक संबंधों के तानेबाने में बुनी भोजपुरी

जहां तक अभिनय का सवाल है तो शर्लिन एक नए रैप एल्बम पर काम कर रही हैं. उनका पिछला एलबम ‘कटार’ को जबरदस्त सफलता मिली थी. शर्लिन बहुत जल्द अपनी वेब सीरीज भी लौन्च करने वाली हैं.

शर्लिन चोपड़ा ने राम गोपाल वर्मा को लेकर किया बड़ा खुलासा

बौलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में मीडिया के सामने काफी बड़े खुलासे किए है जिसे सुन सभी लोग हैरान रह गए. शर्लिन ने डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा को ले कर बहुत बड़ा खुलासा किया है और देखा जाए तो ये खुलासे के साथ-साथ एक आरोप के रूप में भी सामने आया है.

शर्लिन चोपड़ा ने बताया कि, करीब 3 साल पहले उन्होनें डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा को काम के सिलसिले में एक मैसेज भेजा था और फिल्म की मांग को लेकर बात की थी तो राम गोपाल वर्मा ने उन्हे एक स्क्रिप्ट भेजी जिसमें सारे हौट और एडल्ट सीन्स थे. जब शर्लिन ने इस बारे में उनसे बात की और कहा कि इस स्क्रिप्ट में तो लगभग सारे ही हौट सीन्स हैं तो डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने कहा कि, अगर वे इस स्क्रिप्ट के साथ कम्फर्टेबल हैं तो फिल्म शुरु कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बौलीवुड ने नहीं अपनाया, पर्ल पंजाबी ने मौत को गले लगाया

शर्लिन चोपड़ा ने आगे यह भी बताया कि स्क्रिप्ट के साथ-साथ डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने उन्हे कुछ एडल्ट वीडियो भी भेजे थे और शर्लिन को उनकी ये हरकत बिल्कुल अच्छी नही लगी, जिसके बाद से शर्लिन ने डायरेक्टर के साथ अपने सारे कौंटैक्टस ही खत्म कर दिए.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक शर्लिन चोपड़ा ने डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की इस हरकत के बारे में आगे बताते हुए कहा कि, “अगर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी उनके साथ काम करने को बोलती तो क्या वे उन्हे भी एसे ही एडल्ट और हौट सीन्स करने को देते जैसे उन्होंने मुझे औफर किए थे. वे ऐसा कभी नही करते बल्कि उनके साथ वे एक अच्छी फिल्म बनाते.”

बता दें, शर्लिन चोपड़ा ने कई रीएलिटी शो और फिल्म की हैं जैसे कि, ‘दिल बोले हडिप्पा’, ‘वजह तुम हो’, ‘ये जवानी है दीवानी’, आदी. हिन्दी फिल्मों के साथ-साथ शर्लिन ने और भाषाओं में भी फिल्में की हैं.

ये भी पढ़ें- सीरियल ‘बिदाई’ की ‘मालती’ ने गोवा में दिखाया 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें