जैसा की हम सब जानते हैं कि साल 2019 के अब कुछ ही दिन बचे हैं और जल्द ही हम नए साल यानी 2020 में जाने वाले हैं. 2020 में जाने से पहले हम आपको 2019 के कुछ ऐसे सुपरहिट म्यूजिक वीडियोज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होनें आपके दिलों पर जरूर एक बहतरीन छाप छोड़ी है. हर साल की तरह इस साल भी कई ऐसे गाने आए जिन्होनें हमें हसाया, रुलाया और साथ ही नचाया भी. तो चलिए देखते हैं 2019 का कौन सा गाना सबसे ज्यादा हिट रहा.
1. फिलहाल (Filhall):-
9 नवम्बर 2019 को रिलीज हुआ ये गाना लोगों के दिलों में तबाही मचा चुका है. इस म्यूजिक वीडियो के लीड रोल में हमारे बौलीवुड इंडस्ट्री के सबसे फिटेस्ट एक्टर अक्षय कुमार रहे और उनका साथ दिया बौलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने. इस गाने को लिखा है पौपुलर लिरिसिस्ट “जानी (Jaani)” ने जिनके गाने बेहद पौपुलर हैं और इस गाने के पीछे आवाज है मशहूर गायक “बी प्राक (B Praak)” की जिनकी आवाज का आज की तारीख में हर कोई दीवाना है. इस गाने को यू-ट्यूब पर अभी तक 420 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- डिप्रेशन का शिकार हो गई थी ये HOT एक्ट्रेस, अब ‘गुड न्यूज’ से होगी वापसी
2. ओ साकी साकी (O Saki Saki):-
फिल्म बाटला हाउस का ये पार्टी सौंग इस साल काफी हिट साबित हुआ. 14 जुलाई 2019 को रिलीज हुए इस गाने को अभी तक 328 मिलियन से भी ज्यादा यू-ट्यूब व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने के हिट होने के पीछे आवाज है बौलीवुड इंडस्ट्री की क्यूटेस्ट सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), तुलसी कुमार (Tulsi Kumar) और बी प्राक (B Praak) ने.
3. वे माही (Ve Maahi):-
बौलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म केसरी (Kesari) का ये रोमांटिक गाना काफी हिट रहा. 20 मार्च 2019 को रिलीज हुए इस गाने को अभी तक 321 मिलियन से भी ज्यादा यू-ट्यूब व्यूज मिल चुके हैं. अरिजीत सिंह (Arijit Singh) और असीस कौर (Asees Kaur) द्वारा गाया गया ये गाना हर एक की जुबान पर चड़ गया था.
ये भी पढ़ें- खतरे में पड़ी ‘नायरा’ की जान, ‘वेदिका’ की वजह से रुकी ‘नायरा-कार्तिक’ की शादी
4. पछताओगे (Pachtaoge):-
23 अगस्त 2019 में टी सीरीज़ के औफिशियल यू-ट्यूब चैनल से रिलीज हुए इस गाने को लोगो ने काफी पसंद किया है. इस म्यूजिक वीडियो के लीड रोल में हमारे बौलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर “विक्की कौशल (Vicky Kaushal)” रहे और उनका साथ दिया एक्ट्रेस “नोरा फतेही (Nora Fatehi)” ने. इस पौपुलर गाने को भी मशहूर लिरिसिस्ट “जानी (Jaani)” द्वारा लिखा गया है और इस गाने को अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने अपनी जादूई आवाज देकर और ज्यादा सफल बना दिया है. इस गाने को यू-ट्यूब पर अभी तक लगभग 313 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
5. शैतान का साला (Shaitan Ka Saala):-
फिल्म हाउसफुल 4 के इस फनी सौंग ने भी दर्शकों को खूब दिल जीता है. इस गाने को यू-ट्यूब पर 7 अक्टूबर 2019 से लेकर अभी तक 202 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. इस सौंग के पीछे सोहेल सेन (Soheil Sen) और विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) की आवाज़ है. इस सौंग को और हिट बनाया है अक्षय कुमार के लुक और फनी डांस ने.
ये भी पढ़ें- पहनी बार बिकिनी में नजर आईं हिना खान, Maldives में दिखा हौट अवतार
6. अपना टाइम आएगा (Apna Time Aayega):-
बौलीवुड इंडस्ट्री के बिंदास एक्टर “रनवीर सिंह (Ranveer Singh)” की इस साल की सुपरहिट हिट फिल्म “गल्ली बौय (Gully Boy)” के इस गाने को लोगो ने काफी पसंद किया है. डीवाइन (DIVINE) और अंकुर तिवारी (Ankur Tewari) द्वारा लिखे गए इस गाने को सुपरस्टार रनवीर सिंह ने ही गाया है. इस गाने को यू-ट्यूब पर अभी तक लगभग 194 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
7. जय जय शिवशंकर (Jai Jai Shivshankar):-
टाइगर श्रौफ (Tiger Shroff) और रितिक रौशन (Hrithik Roshan) की फिल्म वौर (War) का ये गाना लोगों ने बेहद पसंद किया. इस गाने के हिट होने का एक कारण ये भी था कि इस गाने में बौलीवुड इंडस्ट्री के 2 सुपरस्टार काफी अच्छा डांस करते दिखाई दे रहे हैं. 21 सितम्बर 2019 को रिलीज हुए इस गाने को अभी तक 170 मिलियन से भी ज्यादा यू-ट्यूब व्यूज मिल चुके हैं.
8. घुंघरू (Ghunghroo):-
टाइगर श्रौफ (Tiger Shroff) और रितिक रौशन (Hrithik Roshan) की फिल्म वौर (War) के इस गाने पर लोगों ने काफी ठुमके लगाए. हर बार की तरह इस गाने में भी हैंडसम हंक रितिक रौशन के स्टेप्स लोगों को काफी पसंद आए. अरिजीत सिंह (Arijit Singh) और शिल्पा राव (Shilpa Rao) द्वारा गाए गए इस गाने को यू-ट्यूब पर 151 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
9. बेखयाली (Bekhayali):-
बौलीवुड इंडस्ट्री के बेहद पौपुलर एक्टर “शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)” की इस साल की सबसे हिट फिल्म “कबीर सिंह (Kabir Singh)” के इस गाने को लोगो ने काफी पसंद किया है. सचेत टंडन द्वारा गाए गए इस गाने को इरशाद कामिल ने लिखा था. इस गाने को यू-ट्यूब पर अभी तक लगभग 145 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: अरहान ने दी सिद्धार्थ पर एसिड फेंकने की धमकी, देखें वीडियो
10. तुम ही आना (Tum Hi Aana):-
सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की फिल्म मरजावां के इस खूबसूरत गाने को लोगों ने काफी प्यार दिया है. “तुम ही हो (Tum Hi Ho)” और “तेरी गलियां (Teri Galliyan)” के बाद लोगों को ऐसा गाना सुनने को मिला है जिसे वे बार बार सुनना पसंद कर रहे हैं. 2 अक्टूबर 2019 को रिलीज हुए इस गाने को अभी तक 112 मिलियन से भी ज्यादा यू-ट्यूब व्यूज मिल चुके हैं.