आदित्य के कमरे में मिली ड्रग्स तो इमली ने उठाया ये कदम

टीवी सीरियल ‘इमली’ (Imlie) में इन दिनों लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि इमली को पता चल गया है कि प्रणव घर से सबूत चुराने वाला है. दरअसल आदित्य ने एमएलए के खिलाफ कुछ सबूत जमा किया था. शो के आने वाले एपिसोड में आदित्य की गिरफ्तारी देखने को मिलेगी.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि त्रिपाठी हाउस में अचानक पुलिस की एंट्री हुई. और पुलिस वाले आदित्य को अपने साथ ले जाने लगे. घर का हर सदस्य हैरान हो गया. और सभी लोग कहेंगे कि पुलिस इस तरह आदित्य को लेकर नहीं जा सकते.

ये भी पढ़ें- Film Review- ‘‘बबलू बैचलर”: शर्मन जोशी का बेहतरीन अभिनय भी फिल्म को स्तरीय नहीं बनाती!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaloveu1)

 

तो वहीं इमली पूछेगी कि आखिर क्यों पुलिस वाले आदित्य को ले जा रहे हैं? ऐसे में पता चलेगा कि आदित्य के कमरे से ड्रग्स मिली है, इसलिए पुलिस गिरफ्तार कर रही है. ऐसे में अब ये देखना होगा कि क्या आदित्य ड्रग्स ले रहा है या प्रणव ने उसे फंसाया है?

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी ने विराट के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, लिखा ये इमोशनल नोट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaloveu1)

 

शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि आदित्य एक MLA  और ड्रग डीलर्स के साथ उसकी साठ-गांठ पर रिपोर्ट करने गया था. वहां उसने दोनों की डीलिंग की फुटेज रिकॉर्ड कर ली थी और पेन ड्राइव इमली को दे दिया था.

ये भी पढ़ें- रोहन मांगेगा समर-नंदिनी से माफी! समाज को सबक सिखाएगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sal.mahh❤️ (@gashu.fan.girl)

 

‘चीकू की मम्मी दूर की’ में बॉलीवुड स्टार्स गोविंदा या मिथुन चक्रवर्ती की होगी एंट्री!

स्टार प्लस का नया सीरियल ‘चीकू की मम्मी दूर की’ धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. दर्शकों को इस शो का बेसब्री से इंतजार था. इस शो ने  “आपकी नजरो ने समझा” को रिप्लेस किया है. शो के पहले एपिसोड में मां-बेटी के रिश्ते की खूबसूरत झलक दिखाई गई. शो में मां के किरदार में परिधि शर्मा (Paridhi Sharma) नजर आ रही हैं तो वहीं  वैष्णवी प्रजापति (Vaishnavi Prajapati) उनकी बेटी का किरदार निभा रही हैं.

इसी बीच खबर यह आ रही है कि ‘चीकू की मम्मी दूर की’ में बॉलीवुड एक्टर्स गोविंदा (Govinda) और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) में कोइ एक कलाकार इस शो में लीड रोल में नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि शो के मेकर्स अगले प्रोमों में ‘मिथुन दा’ या गोविंदा को लेने की योजना बना रहे हैं. शो में दोनों एक्टर्स में से किसी एक को देखना काफी दिलचस्प होगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई से रिश्ता होगा खत्म, क्या एक होंगे पाखी-विराट?

 

यह सीरियल स्टार जलसा के बंगाली सीरियल मां… तोमय चारा घुम आशेना का हिंदी रीमेक है. शो में मां-बेटी के संबंधो को काफी खूबसूरती से दिखाया जाएगा.  शो के प्रोमो के अनुसार चीकू एक त्योहार के दौरान  अपनी मां से अलग हो जाती है और अन्य बच्चों के साथ झोपड़पट्टी में रहती है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa की बहू किंजल असल जिंदगी में हैं बेहद हॉट, Photos देख फैंस हुए दीवाने

 

आपको बता दें कि चीकू की मां यानी ररिधि शर्मा ने इससे पहले जोधा अकबर, पटियाला बेब्स और कई शो में मुख्य भूमिका में नजर आई थी तो वहीं चीकू यानी वैष्णवी प्रजापति सुपर डांसर शो से फेमस हुई.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott: शो में पहुंचे Siddharth Shukla और Shehnaaz Gill, केमेस्ट्री ने लूटी महफिल

आदित्य को बचाने के लिए मालिनी ने खुद को बताया लीगल पत्नी तो Imlie ने उठाया ये कदम

टीवी सीरियल इमली में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो का ट्रैक इन दिनों फिल्मी सीन की तरह दिखाया जा रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि इमली ने आदित्य को बचाने के लिए धरना दे रही है तो वहीं मालिनी ने भी आदित्य के लिए फिर से सिंदूर लगाया है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला हैं. आइए बताते हैं, शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि ‌आदित्य की जान बचाने के लिए इमली कुछ भी करने को तैयार है. वह होम मिनिस्टर से बात करने के लिए कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ मिलकर प्रोटेस्ट कर रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

ये भी पढ़ें- रानी मुखर्जी और दिशा पाटनी ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर

इसी बीच मालिनी भी आदित्य को छुड़ाने के लिए मंत्री से बात करने के लिए जाती है तो वहीं उसकी मां उसे रोक लेती है. मालिनी अनु से कहती है कि वह अभी भी आदित्य की लीगल पत्नी है.

वह अपना मंगलसूत्र पहनती और सिंदूर लगाती है. तो उधर आदित्य जुगनू के फोन से पूरा प्रोटेस्ट देख रहा होता है. इस प्रोटेस्ट के दौरान इमली को चोट लग जाती है. चोट लगने के बावजूद भी इमली प्रोटेस्ट का हिस्सा बनी रहती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

आखिरी में मिनिस्टर बात करने के लिए मान जाता है. इमली मंत्रीजी से बात करने के लिए जाती है तो वहां पहले से देव और मालिनी मौजूद होते हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: देवयानी ने छोड़ा शो, सामने आई यह वजह

इसी बीच एक कॉल आता है और मंत्री सबको बताता है कि आदित्य अपनी पत्नी से बात करना चाहता है. मंत्री की बात सुनकर इमली, आदित्य से बात करने जाती है मगर मालिनी उसे बीच में रोक लेती है और खुद को आदित्य की लीगल पत्नी बताती है.

मालिनी की यह बात सुनकर इमली हैरान रह जाती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि मालिनी अपने हक की लड़ाई इमली के खिलाफ जाकर कैसे लड़ती है.

ये भी पढ़ें- Imlie: मालिनी बचाएगी आदित्य की जान, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

GHKKPM: सई की गलतियों पर लगाम लगाएगा विराट, गुस्से में कहेगा ये बात

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे कहानी एक नया मोड़ ले रही है. कहानी के नए एंगल में सई घरवालों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में अब तक आपने देखा कि सई कॉलेज फंक्शन में अपने दोस्त आजिंक्य के साथ धमाकेदार डांस करती हुई दिखाई दे रही है. तो वहीं उधर विराट ऑडियंस में बैठा सई के साथ डांस करने की इमेजिन कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Imlie के मुंह पर कालिख लगावगी अनु, सबके समाने पूछेगी ये सवाल

 

शो में ये भी दिखाया गया सई को ट्रॉफी मिलती है. इस दौरान वह सबके सामने भवानी से माफी मांगती है. वह ये भी कहती है कि भवानी के हाथों से अपनी जीत की ट्रॉफी लेना चाहती है. ये बात सुनकर भवानी खूब खुश होती है.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट कहेगा कि वो उसका पति है और वो अपनी पत्नी का ख्याल रख सकता है. ऐसे में सई विराट से कहेगी कि उसे किसी की जरूरत नहीं है. सई की बातें सुनकर विराट को काफी गुस्सा आएगा.

ये भी पढ़ें- बिकिनी में बिंदास बालाएं

 

विराट ये भी कहेगा कि सई और आजिंक्य की दोस्ती से उसे दिक्कत है. ऐसे में सई को अपनी दोस्ती तोड़नी होगी. विराट का ये बदला अंदाज देखकर भवानी भी हैरान रह जाएगी. तो उधर पाखी सई और विराट की जासूसी करेगी. और वह चोरी-छिपे देख लेगी कि सई और विराट के प्यार पढ रहा है. ये सब देखकर उसका गुस्सा सातवें आसामान पर होगा.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी को छोड़कर सई के साथ रोमांटिक डांस करेगा विराट, पढ़ें खबर

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  में कहानी एक नया मोड़ ले रही है. सीरियल में इन दिनों लव ट्रैंगल का ट्रैक चल रहा है. विराट, सई से अपना प्यार जताने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है तो वहीं पाखी विराट को पाने के लिए हर कोशिश कर रही है. आइए बताते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो में आपने देखा कि पाखी किसी भी हालत में विराट का पीछा छोड़ने के लिए तैयार नहीं है तो वहीं विराट, सई को खोना नहीं चाहता. ऐसे में सई और पाखी में विराट को लेकर कैटफाइट जारी है. वो दोनों एक-दूसरे को निचा दिखाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है.

ये भी पढ़ें- क्या Imlie को अपनाएगा त्रिपाठी परिवार? आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

 

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया जा रहा है कि पाखी अपनी मां के बर्थडे पार्टी में सई को छोड़कर पूरे परिवार को इनवाइट की है. जैसे ही ये बात विराट को पता चला तो वह पाखी को खूब सुनाता है.

ये भी पढ़ें- घर में फुलटाइम नौकरानी को लेकर काव्या और Anupamaa में होगी लड़ाई, अब क्या करेगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

इतना ही नहीं विराट ने ये भी कहा कि अगर सई बर्थडे पार्टी में नहीं गयी तो वह भी नहीं जाएगा. ऐसे में पाखी ने सई को पार्टी में आने के लिए इनवाइट किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि विराट और सई पूरे परिवार के सामने रोमांटिक डांस करते नजर आएंगे.

पार्टी में सई और विराट को एक साथ देखकर पाखी का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी, सई और विराट को अलग करने के लिए अब क्या करेगी.

ये भी पढ़ें- सई और मोहित के रिश्ते पर सवाल उठाएगी पाखी, अब क्या करेगा विराट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें