स्टार प्लस का नया सीरियल 'चीकू की मम्मी दूर की' धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. दर्शकों को इस शो का बेसब्री से इंतजार था. इस शो ने "आपकी नजरो ने समझा" को रिप्लेस किया है. शो के पहले एपिसोड में मां-बेटी के रिश्ते की खूबसूरत झलक दिखाई गई. शो में मां के किरदार में परिधि शर्मा (Paridhi Sharma) नजर आ रही हैं तो वहीं वैष्णवी प्रजापति (Vaishnavi Prajapati) उनकी बेटी का किरदार निभा रही हैं.
इसी बीच खबर यह आ रही है कि 'चीकू की मम्मी दूर की' में बॉलीवुड एक्टर्स गोविंदा (Govinda) और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) में कोइ एक कलाकार इस शो में लीड रोल में नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि शो के मेकर्स अगले प्रोमों में 'मिथुन दा' या गोविंदा को लेने की योजना बना रहे हैं. शो में दोनों एक्टर्स में से किसी एक को देखना काफी दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई से रिश्ता होगा खत्म, क्या एक होंगे पाखी-विराट?
View this post on Instagram
यह सीरियल स्टार जलसा के बंगाली सीरियल मां… तोमय चारा घुम आशेना का हिंदी रीमेक है. शो में मां-बेटी के संबंधो को काफी खूबसूरती से दिखाया जाएगा. शो के प्रोमो के अनुसार चीकू एक त्योहार के दौरान अपनी मां से अलग हो जाती है और अन्य बच्चों के साथ झोपड़पट्टी में रहती है.
ये भी पढ़ें- Anupamaa की बहू किंजल असल जिंदगी में हैं बेहद हॉट, Photos देख फैंस हुए दीवाने
View this post on Instagram
आपको बता दें कि चीकू की मां यानी ररिधि शर्मा ने इससे पहले जोधा अकबर, पटियाला बेब्स और कई शो में मुख्य भूमिका में नजर आई थी तो वहीं चीकू यानी वैष्णवी प्रजापति सुपर डांसर शो से फेमस हुई.