भोजपुरी फिल्म ‘कुम्भ’ का ट्रेलर नए साल के इस दिन हौगा लौंच, पढ़ें खबर

भोजपुरी सिनेमा के लिए वर्ष 2020 का पहला महीना कई फिल्मों के ट्रेलर सिनेमाघरों में रिलीजिंग के नजरिये से बेहद खास रहने वाला है. नए साल के जनवरी माह में जहां दर्जनों फिल्में रिलीज होंगी, वहीं कई फिल्मों के ट्रेलर भी लांच होंगे. इसी कड़ी में प्रज्ञा फिल्मस क्रिएशन के बैनर तले फिल्माई गई और निर्देशक “मनोज प्रसाद” के निर्देशन में बनी फिल्म “कुम्भ” का ट्रेलर नए साल में 3 जनवरी को यूट्यूब के “वर्ल्ड वाइड रिकार्ड” चैनल से रिलीज किया जाएगा.

यह फिल्म जहां रियल सुपर स्टार कहे जाने वाले आनंद ओझा और खूबसूरत अदाकारा अंजना सिंह की लवस्टोरी के जरिए दर्शकों के मनोरंजन के लिए तैयार है. वहीं कौमेडी किंग संजय महानंद की कौमेडी भी लोगों को गुदगुदाने के लिए बेताब है. फिल्म में हर्षित श्रीवास्तव, राम सुजन सिंह,संजना सोलंकी,दिनेश पांडे का किरदार भी लोगों पर अपनी अलग छाप छोड़ेगा.

ये भी पढ़ें- नए साल में भोजपुरी की गोल्डन गर्ल मचाएंगी धमाल

फिल्म के पीआरओ आर्यन पांडे ने बताया की फिल्म की कहानी बहुत ही रोमांचक है जिसकी झलकियां ट्रेलर के लौंच होने के बाद मिल जाएगी. इस फिल्म में आनंद ओझा और अंजना की जोड़ी खूब जम रही है. इस लिए फिल्म से जुड़े लोगों को फिल्म से काफी उम्मीदे हैं. फिल्म की निर्माता वंदना श्रीवास्तव और रितेश श्रीवास्तव हैं तथा सह निर्माता अरुण कुमार मिश्रा और ज्योति दिनेश पांडे हैं.

फिल्म का संगीत धनंजय मिश्रा, गीत वीरेंद्र पांडे, आजाद सिंह, पंकज ने दिया है. जबकि एक्शन चन्द्र पंत, कथा पठकथा एम.के.सहाय का है, फिल्म के पीआरओ आर्यन पांडे हैं. आर्यन नें बताया की फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे आनंद ओझा इस फिल्म की कहानी की वजह से इसे अपने  कैरियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म मान रहें हैं. इस फिल्म के जरिये दर्शकों को नया दिखाने की कोशिश की गई है. जिससे भोजपुरी सिनेमा के प्रति लोगों का नजरीया बदल सके. फिल्म में अश्लीलता बिल्कुल भी नहीं है! फिल्म साफ सुथरी व पारिवारिक फिल्म है.

पारिवारिक संबंधों के तानेबाने में बुनी भोजपुरी फिल्म ‘विवाह’ का ट्रेलर लौंच

भोजपुरी सिनेमा इन दिनों बड़े बदलाव के दौर में है. हाल के दिनों में जितनीं भी फिल्में बनी हैं वह बेहद साफ-सुथरी रहीं हैं. इस कड़ी में एक और फिल्म जुड़ गई है जिसका नाम है विवाह. जो पूरी तरह से पारिवारिक संबंधों के तानेबाने में बुनी गई है. इस फिल्म का  ट्रेलर 1 अक्बटूर की सुबह लांच किया गया. फिल्म के ट्रेलर लांच होने के कुछ देर बाद ही करीब पचास हजार व्यूअर हो गए.

इस फिल्म में सुपर स्टार प्रदीप पाण्डेय चिंटू, संचिता बनर्जी, काजल राघवनी, आकांक्षा अवस्‍थी, अवधेश मिश्रा, संजय महानंद, ऋतु सिंह, किरण यादव मुख्‍य भूमिका में हैं. साथ ही फिल्म में पाखी हेगड़े भी गेस्ट के रूप में नजर आयेंगी. विवाह भोजपुरी में बनी पारिवारिक फिल्मों में अब तक की सबसे अच्छी फिल्मों में गिनी जा सकती है इस फिल्म में फैमली ड्रामा, प्यार, रोमांस, एक्शन, कामेडी, इमोशंस का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- नहीं रहे ‘शोले’ के ‘कालिया’, 300 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम

विवाह फिल्म के ट्रेलर में प्रदीप पाण्डेय चिंटू की शादी दूसरी लड़की (संचिता बनर्जी ) से होते हुए दिखाया गया है. जब की फिल्म में रोमांस का सीन काजल राघवनी के साथ है. ट्रेलर को देख कर भोजपुरी बेल्ट के दर्शकों में उत्साह देखते बन रहा है. क्यों की फिल्म का ट्रेलर ही दर्शकों को फिल्म के रिलीज होने तक फिल्म देखने के लिए बेसब्र करने वाला है.

इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के निगेटिव अभिनेता अवधेश मिश्रा को बेहद सरल और सुलझे हुए पाजिटिव रोल में देखने को मिलेगा. विवाह फिल्म के ट्रेलर लांच होने के साथ ही इसके रिलीज होने की तैयारियां शुरू कर दी गई है जिस की तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

यह फिल्म महिलाओं को भी खूब पसंद आएगी. क्यों की फिल्म में विवाह के दौरान नोक-झोक, चुहलबाजी, छेड़-छाड़ और विवाह से जुड़े लोकगीतों का भी जबरदस्त तड़का लगाया गया है. भोजपुरी में काफी अरसे बाद ऐसी फिल्म आ रही है जिसमें दो परिवारों के बीच उपजी गलतफहमियों और उससे उपजे हालात के बीच पिसते अभिनेता प्रदीप पाण्डेय चिंटू व संचिता बनर्जी बीच प्‍यारी सी लव स्‍टोरी को दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें- चांदनी सिंह की फिल्म ‘‘बंसी बिरजू’’ की शूटिंग का वीडियो

फिल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर है जिनको इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें है. उनका कहना है की इस फिल्म की कहानी को देखते हुए इसके लोकेशन, बैकग्राउंड और तकनीकी पक्षपर काफी मेहनत की गई है जो जल्द ही दर्शकों के समक्ष होगी।

यशी फिल्म और अभय सिन्हा की प्रस्तुति और वर्लडवाइड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह, निशांत उज्जवल और प्रतिक सिंह हैं. फिल्‍म का संगीत दिया है छोटे बाबा और मधुकर आनंद ने. जबकि एक्‍शन श्री श्रेष्‍ठ, डीओपी सिद्धार्थ सिंह का है.

इस फिल्म के गीतकार राजेश मिश्रा, सुमित सिंह चंद्रवंशी, संतोष पुरी व अरविंद तिवारी हैं. फिल्म कहानी लिखी है प्रदीप सिंह ने और पटकथा अरविंद तिवारी  नीरज – रणधीर की है.

फिल्म का ट्रेलर लिंक- 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें