Bigg Boss 15: इस हसीना ने चुराया उमर रियाज का दिल, पढ़ें खबर

बिग बॉस फेम उमर रियाज (Umar Riaz) शो में आने के बाद फैंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो रहे हैं. दरअसल उमर रियाज बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के फर्स्ट रनर अप रह चुके हैं. अब वह बिग बॉस 15 में एंट्री ले चुके हैं.

इसी बीच उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि उमर रियाज बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट को डेट कर रहे हैं. जी हां, सही सुना आपने. बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सबा खान ने उमर का दिल चुरा लिया है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा होगी शाह हाउस की नई मालकिन! आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umar Riaz (@umarriazz91)

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक असीम रियाज जब बिग बॉस के 13वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए थे. उसके बाद दोनों ने ‘गुनाह कर दे’ गाने में एक साथ काम किया और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umar Riaz (@umarriazz91)

 

हाल ही में सबा ने उमर रियाज को सपोर्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. बता दें कि उमर रियाज पेशे से एक डॉक्टर हैं लेकिन बाद में  उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. तो वहीं सबा खान एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई-विराट की वजह से मिट गई अश्विनी-निनाद की दूरियां! क्या भवानी चलेगी नई चाल?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umar Riaz (@umarriazz91)

 

अपने लुक्स से सभी एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ेगी BIGG BOSS 12 की ये कंटेस्टेंट, देखें फोटोज

कलर्स टी.वी के सबसे पौपुलर शो बिग बौस में आना नए कलाकारों के करियर के लिए काफी दिलचस्प मोड़ रहता है. इस शो के जरिए कई कलाकारों ने अपने करियर की शुरूआत की है, और उन्ही कलाकारों में से एक नाम है सबा खान. सबा ने इंडिया के सबसे बड़े रीएलिटी शो में से एक शो बिग बौस सीजन 12 में अपनी बहन सोमी खान के साथ एंट्री मारी थी और इस शो से निकलने के बाद सबा को टेलिविजन इंजस्ट्री में काम करने का काफी अच्छा मौका मिला. अपने सिंपल अंदाज से सबका दिल जीतने वाली सबा खान इन दिनों काफी ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं.

सबा खान का ग्लैमरस लुक…

 

View this post on Instagram

 

Just be you 💓 . . Outfit – @sassy_chalet

A post shared by Saba Khan (@sabakhan_ks) on

ये भी पढ़ें- असहज करने वाले किरदार निभाना चाहते हैं सिद्धार्थ बोडके

दरअसल सबा खान अपने औफिशियल इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और इसी के साथ वे अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सबा ने अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिससे की वे फैंस के बीच चर्चा में आ गई हैं. उनका ग्लैमरस लुक देख कर फैंस काफी हैरान रह गए और हैरानी के साथ-साथ उनके फैंस को उनका ऐसा लुक काफी पसंद भी आया है.

बाकी एक्ट्रेसेस को पीछे छोडेंगी सबा…

 

View this post on Instagram

 

Dare to live the life you have always wanted ⭐️ . . 📸 – @karan_jinwal . 📷 edited by @ayan_david_

A post shared by Saba Khan (@sabakhan_ks) on

ये भी पढ़ें- ‘चंद्रमुखी चौटाला’ ने दिखाया अपना बोल्ड अवतार, समुंदर

ऐसा देखने से लग रहा है कि सबा खान बहुत ही जल्द कामयाबी के शिखर पर चड़ जाएंगी. सबा की एंक्टिंग ने तो लोगों का दिल जीता ही था पर अब वे अपने लुक से बाकी एक्ट्रेसेस को पीछे छोडने की तैय्यारी में लगी हुई हैं. बिग बौस सीजन 12 के बाद अब वे अपने ग्लैमरस अवतार में लोगों को नजर आ रही हैं. सबा के फैंस भी उनकी ऐसी फोटोज पर जमकर लाइक्स बरसा रहे हैं और लाइक्स के साथ-साथ उनकी तारीफ में प्यार भरे कमेंट्स भी कर रहे हैं.

बिग बौस से पहले रिसेप्शनिस्ट थीं सबा खान…

बता दें, सबा खान ने एक्टिंग करियर की शुरूआत सीरियल द्वारकाधीश – भगवान श्रीकृष्ण के दूसरे सीजन से कर रही हैं. बिग बौस सीजन 12 में आने से पहले सबा एक होटल में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थीं और देखा जाए तो बिग बौस ने उनके करियर को काफी अच्छे मोड़ पर ला कर खड़ा कर दिया है.

ये भी पढ़ें- पंगेबाज कंगना की बदजबानी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें