खतरों के खिलाड़ी 12 से दूसरी बार बाहर हुए प्रतीक सहजपाल, फैंस हुए उदास

बॉलीवुड इंडस्ट्री केे फेमस निर्माता और निर्देशक रोहित शेट्टी पिछले कई सालों से शो को होस्ट कर रहे हैं. जिसे देखना लोग खूब पसंद करते हैं. इस साल वह 12वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं. जैसे- जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है लोगों की धड़कने तेज होती जा रही है.

बता दें की प्रतीक सहजपाल को स्टंट के आधार पर शो में रुके रहने का दूसरी बार मौका मिला था, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे थें. हालांकि अब वो इस मौके का फायदा उठाने में नाकामयाब रहे हैं. प्रतीक सहजपाल का दूसरी बार इस शो से पत्ता कट चुका है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इससे पहले एरिका , अनेरी वजानी और शिवांगी जोशी इस शो में ना परफर्म करने की वजह से बाहर हो चुकी हैं. इसके साथ ही सृति झा ने इस शो में परफर्म करने का दूबारा मौका गंवा दिया,एलिमिनेशन टॉस्क में रुबीना दिलैक और कनिका मान को भिड़ना पड़ा.प्रतीक ने टॉस्क रद्द कर दिया और शो से बाहर आ गए,

बता दें कि रोहित शेट्टी इस बार सातवी बार शो को होस्ट कर रहे हैं. इस शो का प्रीमियम 02 जुलाई को हुआ था, बता दें हर बार की तरह इस बार भी यह शो दर्शकों का खास दिल जीतता रहा, इस शो का इंतजार फैंस को हमेशा रहता है.

‘नागिन 6’ में लीड रोल निभाएंगी Niyati Fatnani, मेकर्स ने दिया Rubina Dilaik को बड़ा झटका

कलर्स टीवी का पॉपुलर शो ‘नागिन’ का 6ठा सीजन जल्द ही वापसी करने वाला है. जी हां, फैंस को इस शो का बेसब्री से इंतजार है. और ये भी अंदाजा लगाया जा रहा था कि शो में लीड रोल बिग बॉस 14 की विनर रूबीना दिलाइक निभाएंगी.

दरअसल बिग बौस 14 के दौरान एकता कपूर गेस्ट के तौर पर गई थीं तब उन्होंने कहा था कि वह रुबीना के साथ काम करना चाहती हैं. एकता की यह बात सुनकर रूबीना काफी खुश हुई थीं. तभी से अंदाजा लगाया जा रहा था कि रूबीना दिलाइक ‘नागिन 6’ में मेन रोल में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: चौहान हाउस में आएगा नया मेहमान, अब क्या करेगी भवानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Niyati Fatnani (@niyatifatnani)

 

अब खबर यह आ रही है कि शो के मेकर्स ने रूबीना दिलाइक के फैंस को बड़ा झटका दे दिया है. जी हां, खबरों के अनुसार टीवी एक्ट्रेस नियति फतनानी इस शो में लीड रोल अदा करने वाली हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Niyati Fatnani (@niyatifatnani)

 

रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में ऑडिशन पूरे हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ‘नागिन 6 के ऑडिशन पूरे हो गए हैं. खबरों की माने तो नियति फतनानी को ‘नागिन 5’ के लिए भी अप्रोच किया गया था लेकिन बाद में सुरभि चंदना को फाइनल किया गया लेकिन इस बार मेकर्स उन्हें शो में लेना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- Imlie की खुशी के लिए मालिनी करेगी दूसरी शादी? पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

 

रूबीना दिलाइक की वर्क फ्रंट की बात करे तो बिग बौस 14 के बाद वह कलर्स टीवी के शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ (Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki) में नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bhabi Ji Ghar Par Hai: क्या गोरी मेम शो छोड़ रही हैं, जानें पूरा मामला

Bigg Boss 14: Rubina Dilaik ने बेबी प्लानिंग को लेकर कही ये बात

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) दो दिनों में खत्म होने वाला है. अब शो में  केवल 5 कंटेस्टेंट्स ही बचे हैं. ऐसे में कंटेस्टेंट एक- दूसरे के सामने अपने प्रसनल लाइफ के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं.

कंटेस्टेंट की कई ऐसी बातें होती हैं जो फैंस को एक्साइट कर देती हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) ने अपनी फैमिली प्लानिंग के बारे में बात की है. जी हां, रुबीना ने अली गोनी को बताया कि वे बेबी प्लानिंग के बारे में क्या सोचती हैं. तो आइए जानते हैं, रुबीना दिलाइक बेबी प्लानिंग को लेकर क्या सोचती हैं.

दरअसल शो के लेटेस्ट एपिसोड में रुबीना दिलाइक और अली गोनी (Aly Goni) खाना खा रहे होते हैं. और खाने के दौरान अली गोनी रुबीना से पूछते हैं, मैडम कब करोगे प्लान? इस पर रुबीना हाथ के इशारे से बताती हैं कि 5 साल बाद.

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने लिखा ‘मे डे’ एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह लिखा को ये लेटर

रुबीना के इस बात पर अली चौंक जाते हैं और कहते हैं कि 5 साल क्यों? इसके जवाब में रुबीना कहती हैं कि वे पूरी दुनिया घूमना चाहती हैं. इस बात पर अली कहते हैं कि आपके वर्ल्ड घूमने के चक्कर में बच्चों की वर्ल्ड में एंट्री ही लेट हो रही है. इस पर रुबीना कहती हैं कि मेरा एक ही सपना है कि मुझे दुनिया घूमनी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

 

फिर अली ये कहते हुए नजर आते हैं कि वो तो आप बच्चों के साथ भी घूम सकती हैं. इस पर रुबीना कहती हैं कि नहीं, बच्चे होने के बाद कई सारी दिक्कतें होती हैं.

बता दें कि घर में रुबीना दिलाइक, राखी सावंत, निक्की तंबोली, अली गोनी और राहुल वैद्य बचे हैं. जल्द ही घर से एक और सदस्य को बाहर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan बनेंगे क्वाडफादर, बहन Saba ने किया ये पोस्ट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें