बॉलीवुड इंडस्ट्री केे फेमस निर्माता और निर्देशक रोहित शेट्टी पिछले कई सालों से शो को होस्ट कर रहे हैं. जिसे देखना लोग खूब पसंद करते हैं. इस साल वह 12वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं. जैसे- जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है लोगों की धड़कने तेज होती जा रही है.
बता दें की प्रतीक सहजपाल को स्टंट के आधार पर शो में रुके रहने का दूसरी बार मौका मिला था, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे थें. हालांकि अब वो इस मौके का फायदा उठाने में नाकामयाब रहे हैं. प्रतीक सहजपाल का दूसरी बार इस शो से पत्ता कट चुका है.
View this post on Instagram
इससे पहले एरिका , अनेरी वजानी और शिवांगी जोशी इस शो में ना परफर्म करने की वजह से बाहर हो चुकी हैं. इसके साथ ही सृति झा ने इस शो में परफर्म करने का दूबारा मौका गंवा दिया,एलिमिनेशन टॉस्क में रुबीना दिलैक और कनिका मान को भिड़ना पड़ा.प्रतीक ने टॉस्क रद्द कर दिया और शो से बाहर आ गए,
बता दें कि रोहित शेट्टी इस बार सातवी बार शो को होस्ट कर रहे हैं. इस शो का प्रीमियम 02 जुलाई को हुआ था, बता दें हर बार की तरह इस बार भी यह शो दर्शकों का खास दिल जीतता रहा, इस शो का इंतजार फैंस को हमेशा रहता है.