दिव्या भटनागर के पति गगन ने कहा, पब्लिसिटी के लिए मेरी पत्नी की मौत का बनाया जा रहा है मजाक

छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar) की मौत कोरोना वायरस की वजह से 7 दिसम्बर को  हो गई थी. दिव्या की मौत ने उनके फैंस, मित्र और परिवार को झकझोर कर रख दिया है और वे गहरे सदमे में हैं.

तो वहीं दिव्या भटनागर की मौत के बाद उनके पति गगन पर गंभिर आरोप लगाए जा रहे हैं. दरअसल दिव्या की सबसे अच्छी दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी ने गगन को लेकर एक वीडियो जारी किया और कहा कि दिव्या के पति ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया है.

तो इधर दिव्या के फैमिली ने भी आरोप लगाया है कि गगन दिव्या के साथ मारपीट करता था और मानसिक रूप से टार्चर करता था. वे गगन के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज कराने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- एडल्ट प्लेटफार्म ‘ओनली फैंस’ पर पहुंचने वाली बनी पहली भारतीय अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा  

बताया जा रहा है कि दिव्या के भाई को उनकी अलमारी से 7 नवंबर को लिखा गया एक नोट मिला है, जिसमें कई सारी बातों का जिक्र है. इस लेटर में दिव्या ने अपने साथ हुई मारपीट और गालियों के बारे में भी लिखा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ☬ G A G A N ੴ (@whogabru)

तो अब दिव्या के पति ने एक वीडियो जारी कर कहा कि देवोलिना, दिव्या की मौत का मजाक उड़ाने और इससे पब्लिसिटी पाने के लिए मेरे बारे में अफवाह फैला रही है. मेरे और दिव्या के बीच ऐसा कुछ भी नहीं था. हमारे बीच सबकुछ सही चल रहा था.

दिवंगत अभिनेत्री के पति गगन गबरू ने वीडियो में ये भी कहा कि देवोलिना को, उनकी शादी के 6 साल के दौरान उन्होंने उसे एक बार के अलावा दिव्या से मिलने कभी नहीं आते देखा.

ये भी पढ़ें- साउथ एक्ट्रेस वीजे चित्रा ने होटल के कमरे में लगाई फांसी

गगन ने दिव्या के भाई को भी फटकार लगाया और सवाल करते हुए कहा कि अगर दिव्या परेशान थी तो उनके भाई ने उनसे व्यक्तिगत रूप से मुलाकात क्यों नहीं की. गगन ने दिव्या को टार्चर करने के सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उनके और दिव्या के बीच में कभी कई प्रौब्लम थी ही नहीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

 

वहीं गगन के वीडियो जारी करने के तुरंत बाद देवोलीना ने भी इंस्टाग्राम पर दिव्या के साथ अपनी चैट शेयर की. और दिव्या को टौर्चर किए जाने के निशान को शेयर किया. इसके साथ लिखा कि, “ ओके कुछ घटनाओं को शेयर कर रही हैं और दिव्या और उसके दोस्त, पड़ोसियं के बीच हुई चैट भी शेयर कर रही हूं जो इन सबके गवाह हैं.. उसने जितना टार्चर सहा है उसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है… चलो घरेलू हिंसा के खिलाफ लड़ें और गुनहगार को सजा दिलवाएं.”

बता दें की दिव्या की मौत पर देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जाहिर किया था. उन्होंने लिखा, जब कोई किसी के साथ नहीं होता था तो बस तू होती थी. दिवु तू ही तो मेरी अपनी थी जिसे मैं डांट सकती थी, रूठ सकती थी, दिल की बात कह सकती थी. मुझे पता है कि जिंदगी ने तुझ पर बहुत सितम किये हैं. तू बेंइतेहां दर्द में थी. लेकिन अब मुझे पता है कि तू बेहतर जगह पर है, जहां दुख, दर्द, चीटिंग, झूठ जैसा कुछ नहीं है.

ये भी पढ़ें- ‘बाहुबली’ फेम एक्टर प्रभास अब इस फिल्म में आएंगे नजर..

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर ने दुनिया को कहा अलविदा

छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस दिव्या भटनागर ( Divya Bhatnagar) का आज सुबह यानि सोमवार को निधन हो गया है. खबर ये आ रही है कि दिव्या को पिछले कुछ दिन से वेंटिलेटर पर रखा गया था. जिसके बाद आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.

बताया जा रहा है कि दिव्या कोरोना वायरस का शिकार हो गई थी. जिसके बाद उन्हें गोरेगांव के एसआरवी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. दिव्या कई बड़े शोज का हिस्सा रह चुकी हैं.  ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta kya kehlata hai) और‘गुलाबो’ (Gulabo) जैसे शोज में दिव्या महत्वपूर्ण किरदार में नजर आई हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: अभिनव शुक्ला संग फ्लर्ट करेंगी अर्शी खान, क्या होगा रुबीना दिलाइक का रिएक्शन

divya

खबरों के अनुसार दिव्या को निमोनिया हुआ था. और इलाज के दौरान उनकी हालत और भी गंभीर होती गई. उनका आक्सीजन लेवल  कम हो रहा था, इसी वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. वह वेंटिलेटर पर कई दिन से जिंदगी की जंग लड़ रही थी. और अब वह हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया से जा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- हिना खान ने बिकनी में दिखाया अपना ग्लैमरस अंदाज, देखें फोटोज

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दिव्या भटनागर के दोस्त युवराज रघुवंशी ने एक्ट्रेस के निधन की खबर को कन्फर्म किया है. उन्होंने बताया कि ‘दिव्या का निधन सोमवार को सुबह 3 बजे हुआ. दिव्या को 7 हिल्स हास्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया था. अचानक रात 2 बजे उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

 

तो वहीं दिव्या की दोस्त और मशहूर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जाहिर किया है. उन्होंने लिखा, जब कोई किसी के साथ नहीं होता था तो बस तू होती थी. दिवु तू ही तो मेरी अपनी थी जिसे मैं डांट सकती थी, रूठ सकती थी, दिल की बात कह सकती थी. मुझे पता है कि जिंदगी ने तुझ पर बहुत सितम किये हैं. तू बेंइतेहां दर्द में थी. लेकिन अब मुझे पता है कि तू बेहतर जगह पर है, जहां दुख, दर्द, चीटिंग, झूठ जैसा कुछ नहीं है.

ये भी पढ़ें- रणदीप हुड्डा पहली बार इस वेब सीरीज में डिजिटल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें