Lockdown के चलते फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों की शूटिंग पूरी तरह से बंद है और जिन फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है उसमें से ज्यादातर फिल्में डबिंग के चलते लटकी हुई है. बाकी जिन फिल्मों के रिलीजिंग की घोषणा हो चुकी थी उन्हें रिलीज किये जाने के लिए Lockdown हटनें का इंतजार किया जा रहा है. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग तमाम तरह के आशंकाओं से दो चार हो रहें हैं.
ये भी पढ़ें- रितेश पांडे का इंटरनेशनल गाना ‘लचके कमरिया’ हुआ वायरल, देखें Video
इन सबके बीच भोजपुरी क्वीन (Bhojpuri Queen) कही जानें वाली रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) नें अपनें सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर जल्द ही वापसी की उम्मीद जाहिर की है. इस वीडियो में वह फिल्म के किसी गाने की शूटिंग करती नजर आ रहीं हैं जिसमें वह डांस टीम के साथ एक गाने पर शूट करवा रहीं हैं. इस वीडियो में शूटिंग यूनिट से जुड़े लोगों की थोड़ी सी झलक भी दिखलाई पड़ी.
ये भी पढ़ें- इस Bhojpuri गाने में खेसारी लाल यादव और गुंजन पन्त की जोड़ी मचा रही धमाल
इस वीडियो को पोस्ट कर उन्होंने उसके कैप्शन में लिखा है की “जल्द होंगे अब सब एक्टर सेट पे” इसके बाद उन्होंने हैजटैग के साथ लिखा है “गो कोरोना गो” इस थ्रोबैक वीडियो के जारी करने के बाद इंडस्ट्री से जुड़े अन्य कलाकारों नें भी उम्मीद जाहिर की है की जल्द ही भोजपुरी सिनेमा की वापसी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Mastram सीरीज में Rani Chatterjee पर मनाली में फिल्माया ये Video हुआ वायरल
Corona Virus के चलते लगाये गए Lockdown में जहां भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) में सन्नाटा छाया हुआ है और तमाम अभिनेत्रियों नें खुद को अपने घरों तक समेत रखा है वहीं भोजपुरी की कई अभिनेत्रियां तो सोशल मीडिया से भी गायब हैं. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) घर में रहते हुए भी सोशल मीडिया के जरिये अपने फैन्स से जुडी हुई हैं. वह आये दिन किसी न किसी वीडियो और तस्वीरों को शेयर कर लोगों के बीच चर्चा में बनी रहतीं है. इन दिनों एम एक्स प्लेयर (MX Player) के औनलाइन प्लेटफार्म पर रिलीज की गई वेब सीरीज (Web Series) ‘मस्तराम’ (Mastram) में रानी चटर्जी बोल्ड सीन देकर काफी चर्चा में हैं.
View this post on Instagram
वो बोलता नहीं पर उसकी परवाह बताती है कि में उसके लिए खास हू #mylove❤️ #myhero #staywithme #forever
ये भी पढ़ें- Lockdown में ऐसे फैंस का दिल बहला रही हैं मोनालिसा, शौर्ट ड्रेस में गिराई बिजलियां
हौट और सेक्सी तस्वीरों को शेयर करनें में हैं अव्वल
रानी चटर्जी भोजपुरी सिने जगत की उन हीरोइनों में शामिल हैं जो अक्सर अपने हौट अवतार के लिए जानी जाती हैं वह आये दिन अपनी हौट और सेक्सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर वाहवाही लूटती रहती हैं. रानी नें बौलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के जन्म दिन पर उन्हीं की तरह साड़ी पहन कर माधुरी के अंदाज में एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह हुबहू माधुरी दीक्षित की तरह लग रहीं हैं.