ट्रांसपेरेंट ड्रेस में Rani Chatterjee का लुक हुआ वायरल, देखें Photos

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) सोशल मीडिया (Social Media) पर  काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. अब एक्ट्रेस का ट्रांसपेरेंट ड्रेस में तस्वीर जमकर वायरल हो रही है.

तस्वीरो में रानी चटर्जी की खूबसूरती देख फैंस दीवाने हो गये हैं. दरअसल, रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर की है. इस फोटो में रानी ब्लैक कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं और उन्होंने जालीदार टॉप पहन रखा है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर Shilpi Raj का नया गाना हुआ रिलीज, नीलम गिरी ने दिया शानदार एक्सप्रेशन

 

फोटोज में एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ब्लैक आउटफिट  के साथ खुले बालों के साथ रेड लिपस्टिक का इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही वो इसमें दिलकश पोज दे रही हैं.

 

इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘कितना प्यार करते हैं तुमसे हमें कहना नहीं आता, बस इतना जानते हैं तुम्हारे बिन रहना नहीं आता.’

ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी के मशहूर गीत ‘आई हूं यू पी बिहार लूटने’ को भोजपुरी सिंगर चंद्र नंदनी ने नए अंदाज में गाकर मचाया हंगामा

 

रानी की फोटोज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ टीवी शोज और वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं. वह अपनी एक्टिंग और अदाओं से सभी को दीवाना बनाते हुए नजर आती हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्क्रीन की सबसे हिट जोड़ी फिर हुए साथ, लुक्स और सिजलिंग केमिस्ट्री बढ़ा रही पारा

 

शादी के लाल जोड़े में नजर आईं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, फैंस ने दी बधाई

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) जगत में हर समय सुर्खियों में रहनें वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं जिस पर वह आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहतीं हैं. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की फैन फौलोविंग इस कदर है कि उनके फैंस इस इंतजार में रहते हैं कि कब रानी अपनी कोई फोटो और वीडियो अप्लोड करे और कब उनके फैंस उन फोटोज और वीडियोज को वायरल करें.

 

View this post on Instagram

 

I am music lover #90s #lovesongs #romenticsongs #shrimanshrimati

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- अनुभव सिन्हा ने भोजपुरी इंडस्ट्री को बताया ‘नंगा’ तो भड़कीं एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, दिया ऐसा बयान

ऐसे में इन दिनों रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं जिन्हें देख उनके फैंस उनकी तारीफ तो कर ही रहे हैं पर साथ ही उन्हें बधाई भी दे रहे हैं. अब आप ये सोच रहे होंगे कि इस फोटोज और वीडियोज में ऐसा क्या है जिसे देख उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं तो आपको बता दें कि इन फोटोज में एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) शादी के लाल जोड़े में एक्टर आदित्य ओझा (Aditya Ojha) के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं.

दरअसल रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) और आदित्य ओझा (Aditya Ojha) की यह फोटोज उनकी आने वाली फिल्म “श्रीमान vs श्रीमती” के सेट पर से है जिसमें वे दोनों एक साथ बेहद अच्छे लग रहे हैं. फैंस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की तो तारीफ करते नहीं थक रहे. रानी चटर्जी ने यह फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, “अपने श्रीमान जी के साथ #shrimanshrimati #movie #onset #shooting #familydrama हर घर की कहानी… श्रीमान vs श्रीमती”.

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत के सपोर्ट में आए भोजपुरी स्टार्स, महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

 

View this post on Instagram

 

Indian Beauty ❤️❤️❤️

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

जैसा कि हम सब जानते हैं कि एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) दिखने में बेहद ही खूबसूरत हैं और अक्सर वे अपनी हॉट और ग्लैमरस फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर करती रहती हैं जिन्हें देख उनके फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं. एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) को समय समय पर अपने फैंस को खुश करना और उनके एंटरटेनमेंट का खयाल रखना अच्छे से आता है फिर चाहे वे अपने गानों से करें या फिर अपनी अदाओं से.

ये भी पढ़ें- एक्टर मनोज बाजपेयी लेकर आ रहे हैं भोजपुरी रैप सौंग, इंस्टाग्राम पर शेयर किया टीजर

 

View this post on Instagram

 

This beauty 😍🤩😍❤️ #shrimanshrimati #onset🎥🎬

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

Bhojpuri एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने कराया 18 किलो के लहंगे में फोटोशूट, Photos देख फैंस के उड़े होश

भोजपुरी सिनेतारिका रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अपनी खूबसूरती के चलते फैन्स के दिलों पर राज करती हैं. वह आये दिन अपने खुबसूरत तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. लॉक डाउन के चलते वह फोटोशूट से एकदम दूर सी हो गई थी और वे  सिर्फ अपनी डेली रूटीन वाली तस्वीरें ही शेयर करती नजर आ रहीं थीं.

ये भी पढ़ें- प्रमोद प्रेमी यादव के इस नए भोजपुरी गाने ने 3 दिन में किए 5 मिलियन व्यूज पार, देखें Video

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है और वे ये है की उन्होंने हाल ही में अपने कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं, जिसमें वह कयामत ढाती नजर आ रही हैं. रानी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं वह एक फोटोशूट की हैं. शेयर की गई तस्वीरों में वह अलग अलग लुक  में नजर आ रहीं हैं.

रानी चटर्जी द्वारा शेयर की गईं फोटोज में गुलाबी रंग का खूबसूरत लहंगा पहना है, इसमें सफेद और गुलाबी बॉर्डर की नेट की चुनरी भी है. उन्होंने अपने पोस्ट में इस लहंगे का वजन 18 किलो बताया है. रानी चटर्जी ने फोटोशूट से जुडी तस्वीरों को अलग शेयर करते हुए उस पर अलग अलग कैप्शन भी लिखें हैं जिसमें शेयर किये एक तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, “दुल्हन बनूं मै तेरी” तो वहीं एक दूसरी तस्वीर के कैप्शन में लिखा है “जब दिल खूबसूरत हो तो हर लिबास आप पर खूबसूरत लगता है” एक तस्वीर में तो वह बिजलियाँ गिराती नजर आ रहीं हैं जिसमें रानी लाल ड्रेस पहन रखा है इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है “रेड हॉट क्वीन और लाल मिर्ची”

ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के इस गाने ने मचाया धमाल, देखें Video

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने इन तस्वीरों को इन्स्टाग्राम के साथ-साथ अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया है जिनको लाखों लाइक्स और शेयर मिल चुके हैं. इसी के साथ ही फोटोशूट के दौरान का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसे उन्होंने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है.

ये भी पढ़ें- सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव, प्रदीप और पराग के साथ मिलकर बनाएंगे फिल्‍म ‘लिट्टी चोखा’

इस वीडियों में वह फोटोशूट के लिए सेलेब्रेटीज मेकअप और हेयर आर्टिस्ट राधिका ठक्कर (Radhika Thakkar) से मेकअप कराती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने फैन्स को जानकारी देते हुए बताया की “स्किन ड्राइ हो गई है और यह लॉकडाउन का असर है”. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में मैंने घर पर झाड़ू-पोछा किया था, इसलिए स्किन ऐसी हो गई है.

रानी ने वीडियों में मजाकिया लहजें में कहा की “आज मुझे झाड़ू-पोछा से छुट्टी मिली है”. “उन्होंने कहा कि एक चीज मैंने महसूस की है कि शादी में लड़कियां बहुत वजन लेकर चलती हैं”. रानी ने अपने फैन्स से यह भी पूंछा कि “मैं कैसी लग रही हूं”

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का हौट फोटोशूट, बिग बौस में कर सकती हैं एंट्री

भोजपुरी इंडस्ट्री की बौल्ड एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों काफी चर्चाओं में है. एक और उनके बिग बौस में आने की खबर और दुसरी और उनका नया फोटोशूट, फैंस के बीच काफी पौपुलर हो रहा हैं. शो का हिस्सा बनने से पहले रानी ने ये जबरदस्त फोटोशूट करवाया है. भोजपुरी फिल्मों में सफल सफर के बाद अब रानी बहुत जल्द सलमान खान के शो बिग बॉस 13 में नजर आ सकती हैं. रानी काफी स्टाइलिश है और अपनी अदाओं से लोगों को घायल करती रहती है. रानी ने इस फोटोशूट के दौरान एक बार सफेद रंग की शर्ट और दुसरी बार ब्लेक रंग की ड्रेंस में रानी ने सभी का दिल जीता. रानी की अदाएं और उनकी एंक्टिंग के चलते वो फैंस के दिलों पर राज करती हैं.

स्टाइलिश रानी के पोज

रानी काफी स्टाइलिश है. रानी ने इस फोटोशूट में वाइट कलर की शर्ट के साथ ब्लू मिनी स्कर्ट में काफी सेक्सी लग रही हैं. रानी ने अपने बालों को खोल के रखे थे, साथ ही उनके बौल्ड मेकअप और रेड लिप्सटिक रानी के लुक्स को और कौम्प्लीमैंट दे रहा था.

ये भी पढ़ें- बिना ब्लाउज के नजर आईं ‘देसी गर्ल’, लोगोंं ने ऐसे 

ब्लेक ड्रेस के में दिखी रानी

इस दूसरें फोटो में रानी ने ब्लेक फ्रोक ड्रेस में दिखी जिसमें वो काफी सेक्सी लग रही थी. इस लुक में रानी ने अपने बालों को खोल रखे थे साथ ही रेड मेकअप उनको और सेक्सी बना रहा था.

लोगों के दिल पर राज करती हैं रानी

रानी अकसर अपने फैंस के लिए फोटोज शेयर करती रहती हैं. जिसके कारण उनके फैंस उनसे कनेक्ट फील करते हैं. बता दे की रानी इन दिनों खुद को फिट करने में व्यस्त है. रानी जिम में काफी पसीना बहाते नजर आती रहती हैं. रानी को स्वीमिंग का भी काफी शौक हैं. खाली समय में रानी को स्वीमिंग करना पसंद है.

 

View this post on Instagram

 

Be a girl with a mind. A woman with attitude. And a lady with class #mymood #happylife #change #life #change #me

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- जानें क्यों हैं टीवी क्वीन एकता कपूर का ये बर्थडे 

ट्रेडिशनल लुक में रानी

रानी ट्रेडिशनल लुक में काफी खूबसूरत लगती है. पीली साड़ी में रानी का ये अंदाज देख सभी उनके लुक्स के कायल हो गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

#me #as PANCHALI… #bhojpuriswag #bhojpuricinema

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

आम एक्ट्रेस  से बेस्ट एक्ट्रेस तक

बता दे की रानी ने अपने कैरियर की शुरुआत “ससुरा बड़ा पइसा वाला” से की, जो भोजपुरी फिल्मों की सुपर हिट फिल्मों में से एक है. 2013 भोजपुरी फिल्म अवार्ड में रानी को “बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड” मिला. इसके बाद मौरीशस में आयोजित एगो फिल्म अवार्ड में उनकों “बेस्ट पौपुलर एक्ट्रेस अवार्ड” से सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें- ‘‘इंटीमेसी के आधार पर फिल्म बेचना हमारा मकसद 

 

View this post on Instagram

 

#outfit #mintra #plazosuits #simply #hothothot

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें