होली पर माधुरी दीक्षित के लुक में नजर आईं Rani Chatterjee, इस लुक पर फिदा हुए फैंस

भोजपुरी इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी अक्सर अपने वीडियो और फोटोज को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. रानी को देखने के लिए लोग हमेशा बेताब रहते है. उनकी हर लुक लोगों को अपना दीवाना बना देता हैं. ऐसा ही होली पर देसी लुक कैरी कर, रानी ने सबको अपना फैन बना लिया हैं, जिसकी तारीफ करते करते लोग थक नहीं रहे है.


आपको बता दें कि स्टार से के लिए इस साल की होली पहले सालों से ओर बेहतर रही है जहां सभी स्टार्स मस्ती करते नजर आएं. रानी ने फैंस को इसी मौके पर विजुअल ट्रीट दिया है. जो कि इंटरनेट पर में धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस ने होली पर देसी लुक कैरी किया. जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

भोजपुरी की क्वीन रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो साड़ी में नजर आ रही हैं. रानी चटर्जी ने होली के मौके पर अपना देसी लुक दिखाया है. रानी का ये लुक देख फैंस खुशी से खिलखिला उठे हैं. रानी चटर्जी की फोटोज पर लोग दिल खोलकर प्यार बरसा रहे हैं. वहीं कई लोग रानी के पोस्ट पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘रानी चटर्जी तो बिल्कुल माधुरी दीक्षित जैसी लग रही है.’ वहीं दूसरे यूजर ने उन्हें परम सुंदरी बताया है.


रानी चटर्जी ने भोजपुरी के अलावा ओटीटी वर्ल्ड में भी तहलका मचाया है. एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने वेब सीरीज मस्तराम में काम किया था. इस सीरीज की वजह से रानी चर्चा में आ गई थी क्योंकि रानी चटर्जी ने इस वेब सीरीज में बेहद बोल्ड सीन्स दिए थे.

सज-धज कर किसकी दुल्हन बन गईं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी? फोटोज हो रही हैं वायरल

भोजपुरी फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुल्हन लुक में कुछ फोटोज शेयर की हैं, इन फोटोज को देखकर फैंस के बीच में खलबली मच गई हैं और हर कोई बस यही जानना चाहता है कि क्या सचमुच रानी चटर्जी ने शादी कर ली हैं और आखिर उनका दूल्हा है कौन? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो हम आपको बताते हैं इन वायरल फोटोज की सच्चाई…

फिल्म के लिए बनीं दुल्हन…

रानी चटर्जी के फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्होंने सचमुच शादी नहीं की है बल्कि वो तो एक फिल्म के लिए दुल्हन बनीं हैं. जी हां, रानी चटर्जी ने अपकमिंग फिल्म ‘बाबुल की गलियां’ (Babul Ki Galiyan) के लिए ये वेडिंग सीन शूट किया है. जिसकी फोटोज उन्होंने अपने पर्सनल अकाउंट पर शेयर की हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए रानी ने लिखा- ‘बुजर्ग कहते है सही समय पर शादी करने से अच्छा दूल्हा मिलता है. मेरे अगले पोस्ट का इंतजार कीजिए.’ जिसके बाद कुछ फैंस रानी चटर्जी को गुपचुप शादी रचाने पर बधाई भी देने लगे थे.

ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे को अपने असली साथी का है इंतजार

ये भोजपुरी एक्टर बना दूल्हा…

इस फिल्म में रानी चटर्जी के साथ जय यादव लीड रोल में दिखाई देंगे जो इस सीन में उनके दूल्हे भी बने हैं. रानी के अलावा जय यादव ने भी अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, ‘रानी जी आप भोजपुरी फिल्म जगत की रानी हो. इतना सरल स्वभाव, हंसमुख, अपने को-आर्टिस्ट और टेक्नीशियनस को किस तरह कम्फर्ट करना चाहिए आप से सीखने को मिला. मुझे आपके साथ काम करके खुशी हो रही है. इतने सपोर्ट के लिए आपका धन्यवाद.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jay Yadav (@jay_yadav_actor)

ये भी पढ़ें- पवन सिंह ने तोड़ा अक्षरा सिंह का दिल, जानें क्या है पूरा मामला

जय यादव के इस पोस्ट पर रानी ने रिप्लाई दिया, ‘आप बहुत स्वीट हो जय मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगी. मेरी पक पक को अपनी प्यारी स्माइल के साथ सुनने के लिए आपका धन्यवाद. जल्द मिलेंगे.’

बता दें कि हाल ही में रानी चटर्जी ने व्हाइट वेडिंग गाउन में एक खूबसूरत फोटोशूट करवाया था, जिसकी फोटोज देख फैंस को लगा कि वो सचमुच शादी करने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- प्यार और हवस में फर्क करना सीखें- काजल राघवानी

Rani Chatterjee ने गली के नुक्कड़ पर क्रिकेट खेलते हुए शेयर किया Video तो फैंस ने की मिताली राज से तुलना

भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) बीते दिनों  गोवा वेकेशन पर गई थीं. उन्होंने इस वेकेशन से जुड़ी कई फोटोज अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया था.

हालांकि अब वह वेकेशन से वापस आ चुकी हैं. तो अब एक्ट्रेस का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तो आइए जानते हैं रानी का वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल क्यों हो रहा है.

 

दरअसल इस वीडियो में रानी चटर्जी गली की नुक्कड़ पर क्रिकेट खेलती नजर आ रही हैं. रानी चटर्जी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि गली बॉय नुक्कड़ के क्रिकेटर के साथ, नुक्कड़ की खिलाड़ी रानी चटर्जी.

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. फैंस भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने तो ने एक्ट्रेस का स्टाइल को देखते हुए उनकी तुलना टेस्ट और वन डे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) से कर दी है.

 

वर्कफ्रंट की बात करे तो रानी चटर्जी फिल्म ‘लेडी सिंघम’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में रानी चटर्जी के साथ लीड रोल में बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर भी दिखाई देंगे. इसके अलावा रानी चटर्जी फिल्म ‘छोटकी ठकुराइन’ में भी नजर आने वाली हैं.

शादी के लाल जोड़े में नजर आईं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, फैंस ने दी बधाई

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) जगत में हर समय सुर्खियों में रहनें वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं जिस पर वह आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहतीं हैं. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की फैन फौलोविंग इस कदर है कि उनके फैंस इस इंतजार में रहते हैं कि कब रानी अपनी कोई फोटो और वीडियो अप्लोड करे और कब उनके फैंस उन फोटोज और वीडियोज को वायरल करें.

 

View this post on Instagram

 

I am music lover #90s #lovesongs #romenticsongs #shrimanshrimati

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- अनुभव सिन्हा ने भोजपुरी इंडस्ट्री को बताया ‘नंगा’ तो भड़कीं एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, दिया ऐसा बयान

ऐसे में इन दिनों रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं जिन्हें देख उनके फैंस उनकी तारीफ तो कर ही रहे हैं पर साथ ही उन्हें बधाई भी दे रहे हैं. अब आप ये सोच रहे होंगे कि इस फोटोज और वीडियोज में ऐसा क्या है जिसे देख उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं तो आपको बता दें कि इन फोटोज में एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) शादी के लाल जोड़े में एक्टर आदित्य ओझा (Aditya Ojha) के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं.

दरअसल रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) और आदित्य ओझा (Aditya Ojha) की यह फोटोज उनकी आने वाली फिल्म “श्रीमान vs श्रीमती” के सेट पर से है जिसमें वे दोनों एक साथ बेहद अच्छे लग रहे हैं. फैंस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की तो तारीफ करते नहीं थक रहे. रानी चटर्जी ने यह फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, “अपने श्रीमान जी के साथ #shrimanshrimati #movie #onset #shooting #familydrama हर घर की कहानी… श्रीमान vs श्रीमती”.

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत के सपोर्ट में आए भोजपुरी स्टार्स, महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

 

View this post on Instagram

 

Indian Beauty ❤️❤️❤️

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

जैसा कि हम सब जानते हैं कि एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) दिखने में बेहद ही खूबसूरत हैं और अक्सर वे अपनी हॉट और ग्लैमरस फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर करती रहती हैं जिन्हें देख उनके फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं. एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) को समय समय पर अपने फैंस को खुश करना और उनके एंटरटेनमेंट का खयाल रखना अच्छे से आता है फिर चाहे वे अपने गानों से करें या फिर अपनी अदाओं से.

ये भी पढ़ें- एक्टर मनोज बाजपेयी लेकर आ रहे हैं भोजपुरी रैप सौंग, इंस्टाग्राम पर शेयर किया टीजर

 

View this post on Instagram

 

This beauty 😍🤩😍❤️ #shrimanshrimati #onset🎥🎬

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

हॉट भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का यह गाना यू-ट्यूब पर मचा रहा है धमाल, देखें Video

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) जगत में हर समय सुर्खियों में रहनें वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं जिस पर वह आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहतीं हैं. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की फैन फौलोविंग इस कदर है कि आए दिन उनके नए गाने तो वायरल होते ही रहते हैं बल्कि नए गानों के साथ साथ उनके पुराने गाने भी सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं.

 

View this post on Instagram

 

खुशी देखो मेरे चेहरे पे 😀😀😀😀 #afterlongtime❤️

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस पाखी हेगड़े की म्यूजिक कंपनी के इस गाने ने दिया आत्महत्या रोकने का मैसेज, देखें Video

इसी कड़ी में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का एक पुराना गाना इन दिनों काफी वायरल हो रहा है जिसका नाम है, ‘परसों देबो कोठरिए’ (Parson Debo Kothariye). आपको बता दें कि रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के इस गाने की वीडियो 2 जुलाई 2014 को ‘टी-सीरीज़ हमार भोजपुरी’ (T-Series Hamaar Bhojpuri) के औफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज की गई थी. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के इस वीडिया पर उनके फैंस पहले से ही प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं और तो और इन दिनों भी उनकी यह वीडियो सुर्खियों में बनी हुई है.

जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) गलियों में जाकर अपने गाने से गांववालों का मनोरंजन करती दिखाई दे रही हैं. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का यह गाना ‘प्यार में हड़ताल’ (Pyaar Mein Hadtal) एल्बम का है जिसे अपनी जादुई आवाज़ में इंदू सोनाली (Indu Sonali) ने गाया है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सभी एक्टर्स पर भारी हैं एक्टर अवधेश मिश्र, पढ़ें खबर

बात करें अगर एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के लुक्स की तो वे आए दिन अपनी हॉट और ग्लैमरस फोटोज सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं जिन्हें उनके फैंस बेहद प्यार देते हैं. रानी चटर्जी को समय समय पर अपने फैंस को खुश करना और उनके एंटरटेनमेंट का खयाल रखना अच्छे से आता है फिर चाहे वे अपने गानों से करें या फिर अपनी हॉट अदाओं से.

ये भी पढ़ें- रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया खेसारीलाल यादव का ये गाना, देखें Video

Bhojpuri एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने कराया 18 किलो के लहंगे में फोटोशूट, Photos देख फैंस के उड़े होश

भोजपुरी सिनेतारिका रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अपनी खूबसूरती के चलते फैन्स के दिलों पर राज करती हैं. वह आये दिन अपने खुबसूरत तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. लॉक डाउन के चलते वह फोटोशूट से एकदम दूर सी हो गई थी और वे  सिर्फ अपनी डेली रूटीन वाली तस्वीरें ही शेयर करती नजर आ रहीं थीं.

ये भी पढ़ें- प्रमोद प्रेमी यादव के इस नए भोजपुरी गाने ने 3 दिन में किए 5 मिलियन व्यूज पार, देखें Video

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है और वे ये है की उन्होंने हाल ही में अपने कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं, जिसमें वह कयामत ढाती नजर आ रही हैं. रानी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं वह एक फोटोशूट की हैं. शेयर की गई तस्वीरों में वह अलग अलग लुक  में नजर आ रहीं हैं.

रानी चटर्जी द्वारा शेयर की गईं फोटोज में गुलाबी रंग का खूबसूरत लहंगा पहना है, इसमें सफेद और गुलाबी बॉर्डर की नेट की चुनरी भी है. उन्होंने अपने पोस्ट में इस लहंगे का वजन 18 किलो बताया है. रानी चटर्जी ने फोटोशूट से जुडी तस्वीरों को अलग शेयर करते हुए उस पर अलग अलग कैप्शन भी लिखें हैं जिसमें शेयर किये एक तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, “दुल्हन बनूं मै तेरी” तो वहीं एक दूसरी तस्वीर के कैप्शन में लिखा है “जब दिल खूबसूरत हो तो हर लिबास आप पर खूबसूरत लगता है” एक तस्वीर में तो वह बिजलियाँ गिराती नजर आ रहीं हैं जिसमें रानी लाल ड्रेस पहन रखा है इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है “रेड हॉट क्वीन और लाल मिर्ची”

ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के इस गाने ने मचाया धमाल, देखें Video

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने इन तस्वीरों को इन्स्टाग्राम के साथ-साथ अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया है जिनको लाखों लाइक्स और शेयर मिल चुके हैं. इसी के साथ ही फोटोशूट के दौरान का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसे उन्होंने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है.

ये भी पढ़ें- सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव, प्रदीप और पराग के साथ मिलकर बनाएंगे फिल्‍म ‘लिट्टी चोखा’

इस वीडियों में वह फोटोशूट के लिए सेलेब्रेटीज मेकअप और हेयर आर्टिस्ट राधिका ठक्कर (Radhika Thakkar) से मेकअप कराती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने फैन्स को जानकारी देते हुए बताया की “स्किन ड्राइ हो गई है और यह लॉकडाउन का असर है”. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में मैंने घर पर झाड़ू-पोछा किया था, इसलिए स्किन ऐसी हो गई है.

रानी ने वीडियों में मजाकिया लहजें में कहा की “आज मुझे झाड़ू-पोछा से छुट्टी मिली है”. “उन्होंने कहा कि एक चीज मैंने महसूस की है कि शादी में लड़कियां बहुत वजन लेकर चलती हैं”. रानी ने अपने फैन्स से यह भी पूंछा कि “मैं कैसी लग रही हूं”

महीनों बाद वैनिटी वैन में नजर आई भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, सोशल मीडिया पर शेयर की Video

कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से सभी फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग बंद थी और तो और पूरे देख भर के सिनेमा हॉल भी बंद देखने को मिले. इसी कड़ी में सभी एक्टर्स और एक्ट्रेसेस इतने समय से अपने घर से ही अपने फैंस को एंटरटेन करते दिखाई दिए. सोशल मीडिया के जरिए अपनी फोटोज और वीडियो शेयर कर सभी कलाकार फैंस के एंटरटेनमेंट का पूरा ध्यान रख रहे थे.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी ऐक्ट्रेस अंजना सिंह को गुलाबी साड़ी में देख रोमांटिक हुए आनंद ओझा, देखें Photos

अब जो कि भारत सरकार ने लॉकडाउन के बाद अनलॉक 1 (Unlock 1) और अनलॉक 2 (Unlock 2) में नई गाइडलाइंस की घोषणा की थी तो इसी के चलते अब फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग भी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) इतने समय बाद अपनी वैनिटी वैन में दिखाई दी. रानी चटर्जी ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर अपनी एक फोटो और वीडियो शेयर की है जिसमें वे अपनी वैनिटी वैन में मस्ती करती नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

I am the queen of my world #queen #life #actorlife🎬🎥 #noteasy

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अपनी इस फोटो में हमेशा की तरह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. रानी ने अपनी इस फोटो के कैप्शन में लिखा है कि,- “I am the queen of my world #queen #life #actorlife #noteasy”. इसी के साथ जो भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपनी वैनिटी वैन से वीडियो शेयर की थी उसमें वे एक गाने में डांस करती दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- प्रदीप पांडे चिंटू की भोजपुरी फिल्म Dostana का ट्रेलर हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर मचा धमाल

इस वीडियो के कैप्शन में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने लिखा कि,- “आ गई हूं मैं रोपोसो एप पर इंडिया का ऐप है तो इंडिया का पैसा इंडिया में ही जाइए और मुझे फॉलो कीजिए #roposo #madebyindia”.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों खेसारीलाल यादव ने मुंबई पहुंच कर मांगी प्रशंसकों से माफी, देखें Video

क्या भोजपुरी इंडस्ट्री में भी होता है नेपोटिज्म? रानी चटर्जी ने किए कई अहम खुलासे

भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) एक बार फिर चर्चा में आई हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि रानी चटर्जी काफी बोल्ड एक्ट्रेसेस (Bold Actresses) में से एक हैं जो कि बिना किसी से डरे अपनी बात सामने रखना जानती हैं. इसी के चलते बीते दिनों भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़ी कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएगें.

ये भी पढ़ें- सलमान खान की राह पर चलते हुए भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल कर रहे हैं धान की रोपाई, देखें Video

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने दिए गए एक इंटरव्यू में कहा है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में कुछ ऐसे लोग हैं जो कि टेलेन्ट को ध्यान में ना रखते हुए किसी और ही चीज़ पर ध्यान देते हैं. रानी चटर्जी का कहना है कि, “भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हर साल कई नई अदाकाराएं लॉन्च होती हैं लेकिन वे सभी लम्बा सफर तय नहीं कर पाती हैं, क्योंकि मेकर्स यहां पर प्रतिभा को तवज्जो नहीं देते हैं. बीते दिनों एक एक्टर ने कहा था कि उसे कोई भी लड़की चलेगी लेकिन अभी जो लड़कियां काम कर रही हैं उसे उनके साथ काम नहीं करना है. भोजपुरी इंडस्ट्री के कई कलाकार ग्रुप बनाकर काम करते हैं, जिसमें एंट्री करना मुश्किल होता है.”

 

View this post on Instagram

 

How is my retro tshirt??? 💛🖤💛🖤 #fashion #lovers

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

इसी के चलते रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने इंडस्ट्री से जुड़े सभी लोगों को आड़े हाथों ले लिया है. जी हां रानी चटर्जी ने इन सभी के साथ साथ फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स (Film Distributors) और निर्देशकों (Directors) पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि, “भोजपुरी सिनेमा के निर्देशकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स के द्वारा भी ऐसा किया जाता है. मुझे समझ नहीं आता है कि इनकी चाहत क्या है. ये लोग पब्लिक के लिए फिल्में बनाते हैं या फिर अपने लिए.”

ये भी पढ़ें- रानी चटर्जी और पवन सिंह का रिलीज हुआ नया भोजपुरी सौंग, इंटरनेट पर मचा धमाल

 

View this post on Instagram

 

🖤🖤🖤🖤It makes to post #blackcat

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी और पवन सिंह का रिलीज हुआ नया भोजपुरी सौंग, इंटरनेट पर मचा धमाल

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) जगत में हर समय सुर्खियों में रहनें वाली रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी काफी सक्रिय हैं. जिस पर वह आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहतीं हैं. कोरोना संक्रमण के चलते रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की बन कर तैयार फिल्में रिलीज में फंसी हुई हैं. वहीं वह फिल्मों में व्यस्तता के चलते वह काफी दिनों से किसी भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में नजर नहीं आई थी.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri फिल्म “गोरखपुरिया रंगबाज” में देखनें को मिलेगा माफियाओं का टकराव, पढ़ें खबर

लेकिन Unlock-2 में उन्होंने अपनें फैन्स के बीच एक धमाकेदार भोजपुरी वीडियो एल्बम से वापसी की है. इस भोजपुरी वीडियो एल्बम का नाम साड़ी पा के फोटो (Sadi Pa Ke Photo) है. जिसे पवन सिंह (Pawan Singh) और अंकिता सिंह (Ankita Singh) नें गाया है. इस वीडियो में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan singh) के साथ रोमांस करती नजर आ रहीं हैं.

इस भोजपुरी वीडियो में रानी साड़ी में कहर ढा रहीं हैं. वहीं उनका लुक उनके फैन्स पर बिजलियां गिराता नजर आ रहा है. रानी एक सीन में पिंक (Pink) टी-शर्ट और टाईट जींस में खुबसूरत नजर आ रही हैं. इस भोजपुरी गानें में रानी को शादी के लिए देखने आए लड़के वालों के सामने जाने के लिए पहनी गई साड़ी का फोटो पवन सिंह को भेजे जाने पर आए रिएक्शन को भी बड़ी खूबसूरती से फिल्माया गया है. इस एल्बम में पवन सिंह (Pawan singh) और रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की जोड़ी बहुत दिनों बाद एक साथ नजर आई है.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri स्टार प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म ‘दोस्ताना’ का रिलीज हुआ फर्स्ट लुक, देखें Photo

वीडियो एल्बम साड़ी पा के फोटो (Sadi Pa Ke Photo) के Lyricist हैं अरुण बिहारी (Arun Bihari) और संगीत दिया है भलार्ड जी नें. मिक्स एंड मास्टर की भूमिका निभाई है जगन्नाथ स्टूडियो आरा (Jagannath Studio Ara) ने व कास्टिंग दीपक सिंह (Deepak Singh) का है. कोरियोग्राफर (Choreographer) रवि पंडित (Ravi Pandit) हैं व निर्देशक नीरज सिंह (Niraj Singh) हैं. इस भोजपुरी Video Album की प्रोडक्शन टीम फ्यूचर विज एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड है जबकि डिजिटल की जिम्मेदारी (Future Wiz Advertising Pvt. Ltd.) नें निभाई है. इस गाने में मैनेजर रितु राज (Ritu Raj) हैं व डिजिटल पार्टनर म्यूजिक वाइड (Music Wide) है.  कंपनी / लेबल म्यूजिक वाइड एलएलपी (Music Wide LLP) नें दिया है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों की इस जोड़ी पर जान छिड़कते थे फैंस, दोनों को पति-पत्नी मानने लगे थे लोग

सुसाइड को लेकर भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का नया खुलासा, हैरान हो जाएंगे फैंस

पिछले कुछ दिनों से भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं और इस बार उनके सुर्खियों में बनने का कारण उनकी कोई फिल्म या कोई फोटोशूट नहीं बल्कि उनका डिप्रेशन (Depression) है. जी हां एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होनें बताया था कि धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) नाम के एक व्यक्ति की वजह से वे काफी परेशान हैं और वे सुसाइड करना चाहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

@mumbaipolice 🙏🙏🙏😭😭😭😭😭 give up

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- अरविन्द अकेला कल्लू के इन नए भोजपुरी गानों ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, देखें Video

उन्होनें अपने पोस्ट में बताया था कि धनंजय सिंह द्वारा लगातार ट्रोलिंग और मानसिक उत्पीड़न का शिकार हो कर वे परेशान हो चुकी हैं और इस बीच अगर वे कोई उल्टा कदम उठाती हैं तो इजका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ धनंजय सिंह होगा. अपने उस पोस्ट में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने मुंबई पुलिस से मदद मांगी थी और लगता है मुंबई पुलिस ने उनकी बातों को गंभीरता से लेकर उस व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करनी शुरू कर दी है.

 

View this post on Instagram

 

🙏🙏🙏🙏🙏🙏

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

इस बात का खुलासा खुद रानी चटर्जी ने ही किया और एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि,- “#MumbaiPolice #thankyousomuch #FIR #darz I Will Fight.” हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने बताया कि “मुझे खाने का मन नहीं करता था,  मैं इस बारे में सोच सोच कर रात भर जागती थी.”  इसके बाद जब रानी से पूछा गया कि इसके अलावा आपकी लाइफ में और कोई स्ट्रेस तो नहीं है तो इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि, “उस इंसान के परेशान करने के अलावा मेरी जिंदगी में कोई और स्ट्रेस नहीं है”.

ये भी पढ़ें- मनमोहन मिश्रा की इस भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, यूट्यूब पर मिला बेहतरीन रिस्पौंस

 

View this post on Instagram

 

How is my retro tshirt??? 💛🖤💛🖤 #fashion #lovers

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

इसके आगे बात करते हुए रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने बताया कि, “मेरे जीवन में इसके अलावा कोई और टेंशन और स्ट्रेस नहीं है. मैंने सब कुछ छोड़ दिया था और किसी भी चीज के बारे में परेशान नहीं थी. मैंने खुद से कहा कि जो भी होगा, मैं उसे सहन कर लूंगी. लेकिन बस बहुत हुआ. मैं निराश थी. मैं खुद को मारने के तरीकों को ढूंढ रही थी. मैंने पंखे और जमीन के बीच की दूरी नाप ली थी.”  आत्महत्या करने पर रानी ने कहा, “अगर हर दिन आपको मोटी, बदसूरत, काली, बुड्ढी कहा जाता है, तो कब तक चुप रहेंगी. एक दिन तो रियेक्ट करेंगी ही ना.”

 

View this post on Instagram

 

🖤🖤🖤🖤It makes to post #blackcat

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- इस शख्स की वजह से भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने दी Suicide की धमकी, मुंबई पुलिस पर साधा निशाना

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें