क्या Bigg Boss 17 में नजर आएंगी भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

इन दिनों बिग बॉस 17 को लेकर खबरे तेज हो रही है. सलमान खान लोकप्रिय शो का हाल ही में प्रोमो रीलिज किया गया था. जिसे देख फैंस काफी एक्साइटेड और बिग बॉस से जुड़ी हर खबर पर उनकी निगाहे टिकी है.क्योकि शो जल्द ही टीवी पर आने वाला है ऐसे में शो में कौन -कौन सेलिब्रिटी आने वाला है या वाली है इसकी खबरे तुल पकड़ रही है. अब इस बार शो में भोजपुरी एक्ट्रेस के आने के भी चर्चे हो रहे है. कि एक्ट्रेस रानी चटर्जी इस शो में नजर आएंगी की नहीं.

आपको बता दें, हाल में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होने कई सारे बातें की है, इन बातों के बीच में उन्होने बिग बॉस में आने ना आने के बारे में चर्चा की है. जिसे जानने के लिए दर्शक काफी बेताब है. एक्ट्रेस ने कहा है कि ‘मुझे बिग बॉस ओटीटी 2 का ऑफर आया था. लेकिन इसके लिए मुझे अप्रोच नहीं किया गया है. मुझे इस शो में जाने की इच्छा नहीं है.’ हालांकि वे बिग बॉस 17 में आएंगी की नहीं ये सवाल अब भी बना हुआ है. वही, शो अगले महीने से 15 अक्टूबर को शुरु होने जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

बताते चले की रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है वह अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है.रानी को हर पोस्ट पर लाइक और शेयर मिलते है.रानी की फैन फ्लोइंग काफी तगड़ी है.इस बात की गवाही उनका इंस्टाग्राम अकाउंट देता है. रानी चटर्जी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.7 मिलियन फोलोअर्स है.उनकी कोई भी तस्वीर आते ही इंटरनेट पर छा जाती है. एक समय रानी चटर्जी को उनके बढ़ते वजन के कारण काफी ट्रोल किया जाता था. लेकिन रानी ने सभी को मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने अपने आपको पूरी तरह से बदल दिया है.अब भोजपुरी क्वीन हर रोज जिम में पसीना बहाती हैं. खूबसूरती और एक्टिंग के मामले में भोजपुरी की रानी चटर्जी, बॉलीवुड से लेकर टीवी तक की एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती हैं.

मैं टीवी, फिल्म और ओटीटी पर काम करना चाहती हूं – रानी चटर्जी

शांतिस्वरूप त्रिपाठी

भोजपुरी फिल्मों में अपनी मजबूत जगह बनाने वाली खूबसूरत और सैक्सी हीरोइन व लोगों के दिलों की मलिका रानी चटर्जी ने ‘दंगल टीवी’ के सीरियल ‘सिंदूर की कीमत’ में नए साल के जश्न में ठुमके लगाए.

अपने इस खास डांस नंबर के लिए रानी चटर्जी ने कातिलाना कौस्ट्यूम पहन रखी थी. नीले रंग की पोशाक में वे लोगों के दिलों को लूटती नजर आईं. कपड़ों से मैच करती चूडि़यां, माथे पर जूलरी और आकर्षक झुमके के साथ जब रानी ने ठुमके लगाने शुरू किए, तो हर कोई दंग रह गया.

सीरियल ‘सिंदूर की कीमत’ में रानी चटर्जी का आगमन भले ही खास डांस के साथ हुआ हो, मगर इस की बैकग्राउंड में रोचक कहानी है. रानी चटर्जी चैरिटी कर पैसा जमा करती हैं और वे यह पैसा उस आश्रम को दान करती हैं, जहां सीरियल की अहम किरदार मिश्री का पालनपोषण हुआ था. इस तरह वे मिश्री को जानती हैं.

भोजपुरी सिनेमा में रानी चटर्जी का अपना एक अलग मुकाम है. पिछले 17 साल के अपने कैरियर में वे ‘ससुरा बड़ा पइसा वाला’, ‘देवरा बड़ा सतावेला’, ‘दामादजी’, ‘कर्ज’, ‘वकालत’, ‘रंगबाज’, ‘इच्छाधारी’, ‘छोटी ठकुराइन’ समेत 50 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा कर जबरदस्त शोहरत बटोर चुकी हैं.

भोजपुरी सिनेमा में रानी चटर्जी की गिनती ग्लैमरस अदाकारा के रूप में होती है. पिछले साल वे वैब सीरीज ‘मस्तराम’ में भी नजर आई थीं. वे कलर्स टीवी पर रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी आ चुकी हैं. साल 2020 में कोरोना महामारी के समय रानी चटर्जी ओटीटी प्लेटफार्म ‘एमएक्स प्लेयर’ पर वैब सीरीज ‘मस्तराम’ में रानी का किरदार निभाते हुए अपना जलवा दिखा चुकी हैं.

वैब सीरीज ‘मस्तराम’ की कहानी 80 के दशक के एक ऐसे लेखक और कहानीकार की है, जिस की कहानियां प्रकाशक छापने से इनकार कर देते हैं. लेखक की माली हालत खराब होती है. अचानक एक दिन एक सैक्सी फिल्म देख कर उस के दिमाग में कहानियों को ले कर एक नई कल्पना जन्म लेती है. उस के बाद वह अपने आसपास की औरतों पर नजर दौड़ाता है और ऐसी कहानियां लिखना शुरू करता है, जिन में सैक्स का तड़का होता है.

वैब सीरीज ‘मस्तराम’ के एक ऐपिसोड की कहानी में रानी चटर्जी ने ऐक्टिंग की है. इस में उन्होंने पहाड़ की वादियों में पलीबढ़ी एक लड़की रानी का किरदार निभाया है, जो बंजारन जैसी लड़कियों की तरह रंगबिरंगे बहुत छोटे कपड़े पहनती है, जिस से उस के अंदर की मादकता झलकती रहती है. रानी बस में ‘चना जोर गरम’ की आवाज लगाते हुए चना बेचती है. बस के मुसाफिर चना जोर गरम के बहाने कम कपड़ों से रानी के बदन से ?ांकते उभारों का मजा लेते रहते हैं.रानी चटर्जी कहती हैं, ‘‘मुझे किसी भी माध्यम में काम करने से परहेज नहीं है. मैं टीवी, फिल्म व ओटीटी पर भी काम करना चाहती हूं, बशर्ते किरदार दमदार हो. मुझे मौका मिले, तो मैं थिएटर भी करना चाहती हूं.’’

शादी के लाल जोड़े में नजर आईं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, फैंस ने दी बधाई

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) जगत में हर समय सुर्खियों में रहनें वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं जिस पर वह आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहतीं हैं. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की फैन फौलोविंग इस कदर है कि उनके फैंस इस इंतजार में रहते हैं कि कब रानी अपनी कोई फोटो और वीडियो अप्लोड करे और कब उनके फैंस उन फोटोज और वीडियोज को वायरल करें.

 

View this post on Instagram

 

I am music lover #90s #lovesongs #romenticsongs #shrimanshrimati

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- अनुभव सिन्हा ने भोजपुरी इंडस्ट्री को बताया ‘नंगा’ तो भड़कीं एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, दिया ऐसा बयान

ऐसे में इन दिनों रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं जिन्हें देख उनके फैंस उनकी तारीफ तो कर ही रहे हैं पर साथ ही उन्हें बधाई भी दे रहे हैं. अब आप ये सोच रहे होंगे कि इस फोटोज और वीडियोज में ऐसा क्या है जिसे देख उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं तो आपको बता दें कि इन फोटोज में एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) शादी के लाल जोड़े में एक्टर आदित्य ओझा (Aditya Ojha) के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं.

दरअसल रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) और आदित्य ओझा (Aditya Ojha) की यह फोटोज उनकी आने वाली फिल्म “श्रीमान vs श्रीमती” के सेट पर से है जिसमें वे दोनों एक साथ बेहद अच्छे लग रहे हैं. फैंस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की तो तारीफ करते नहीं थक रहे. रानी चटर्जी ने यह फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, “अपने श्रीमान जी के साथ #shrimanshrimati #movie #onset #shooting #familydrama हर घर की कहानी… श्रीमान vs श्रीमती”.

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत के सपोर्ट में आए भोजपुरी स्टार्स, महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

 

View this post on Instagram

 

Indian Beauty ❤️❤️❤️

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

जैसा कि हम सब जानते हैं कि एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) दिखने में बेहद ही खूबसूरत हैं और अक्सर वे अपनी हॉट और ग्लैमरस फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर करती रहती हैं जिन्हें देख उनके फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं. एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) को समय समय पर अपने फैंस को खुश करना और उनके एंटरटेनमेंट का खयाल रखना अच्छे से आता है फिर चाहे वे अपने गानों से करें या फिर अपनी अदाओं से.

ये भी पढ़ें- एक्टर मनोज बाजपेयी लेकर आ रहे हैं भोजपुरी रैप सौंग, इंस्टाग्राम पर शेयर किया टीजर

 

View this post on Instagram

 

This beauty 😍🤩😍❤️ #shrimanshrimati #onset🎥🎬

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

Bhojpuri एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने कराया 18 किलो के लहंगे में फोटोशूट, Photos देख फैंस के उड़े होश

भोजपुरी सिनेतारिका रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अपनी खूबसूरती के चलते फैन्स के दिलों पर राज करती हैं. वह आये दिन अपने खुबसूरत तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. लॉक डाउन के चलते वह फोटोशूट से एकदम दूर सी हो गई थी और वे  सिर्फ अपनी डेली रूटीन वाली तस्वीरें ही शेयर करती नजर आ रहीं थीं.

ये भी पढ़ें- प्रमोद प्रेमी यादव के इस नए भोजपुरी गाने ने 3 दिन में किए 5 मिलियन व्यूज पार, देखें Video

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है और वे ये है की उन्होंने हाल ही में अपने कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं, जिसमें वह कयामत ढाती नजर आ रही हैं. रानी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं वह एक फोटोशूट की हैं. शेयर की गई तस्वीरों में वह अलग अलग लुक  में नजर आ रहीं हैं.

रानी चटर्जी द्वारा शेयर की गईं फोटोज में गुलाबी रंग का खूबसूरत लहंगा पहना है, इसमें सफेद और गुलाबी बॉर्डर की नेट की चुनरी भी है. उन्होंने अपने पोस्ट में इस लहंगे का वजन 18 किलो बताया है. रानी चटर्जी ने फोटोशूट से जुडी तस्वीरों को अलग शेयर करते हुए उस पर अलग अलग कैप्शन भी लिखें हैं जिसमें शेयर किये एक तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, “दुल्हन बनूं मै तेरी” तो वहीं एक दूसरी तस्वीर के कैप्शन में लिखा है “जब दिल खूबसूरत हो तो हर लिबास आप पर खूबसूरत लगता है” एक तस्वीर में तो वह बिजलियाँ गिराती नजर आ रहीं हैं जिसमें रानी लाल ड्रेस पहन रखा है इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है “रेड हॉट क्वीन और लाल मिर्ची”

ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के इस गाने ने मचाया धमाल, देखें Video

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने इन तस्वीरों को इन्स्टाग्राम के साथ-साथ अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया है जिनको लाखों लाइक्स और शेयर मिल चुके हैं. इसी के साथ ही फोटोशूट के दौरान का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसे उन्होंने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है.

ये भी पढ़ें- सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव, प्रदीप और पराग के साथ मिलकर बनाएंगे फिल्‍म ‘लिट्टी चोखा’

इस वीडियों में वह फोटोशूट के लिए सेलेब्रेटीज मेकअप और हेयर आर्टिस्ट राधिका ठक्कर (Radhika Thakkar) से मेकअप कराती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने फैन्स को जानकारी देते हुए बताया की “स्किन ड्राइ हो गई है और यह लॉकडाउन का असर है”. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में मैंने घर पर झाड़ू-पोछा किया था, इसलिए स्किन ऐसी हो गई है.

रानी ने वीडियों में मजाकिया लहजें में कहा की “आज मुझे झाड़ू-पोछा से छुट्टी मिली है”. “उन्होंने कहा कि एक चीज मैंने महसूस की है कि शादी में लड़कियां बहुत वजन लेकर चलती हैं”. रानी ने अपने फैन्स से यह भी पूंछा कि “मैं कैसी लग रही हूं”

Lockdown में भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने शेयर की सालों पुरानी फोटोज, पहचानना हुआ मुश्किल

भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेसस का जलवा अपने आप में सबसे अलग हैं, फिर चाहे उनके गाने हो या एक्टिंग स्टाइल, भोजपुरी स्टार्स ने सब के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते पूरे विश्व को एक मुश्किल समय का सामना पड़ रहा है और इस बिमारी की वजह से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को कुछ दिनों के लिए पूरे भारत को लौकडाउन (Lockdown) करना पड़ा जिसका मतलब ये है कि कोई भी बिना वजह अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकता.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी अभिनेता आनंद ओझा रियल हीरो के रूप में लोगों के लिए बनें मसीहा

रानी चटर्जी ने शेयर की पुरानी फोटोज…

ऐसे समय में सभी सेलेब्रिटीज अपने अपने घरों से ही कुछ क्रिएटिव कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और साथ ही अपने फैंस को टिप्स भी दे रहे कि उन्हें इस लौकडाउन के समय में क्या-क्या करना चाहिए. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के लिए कुछ फोटोज शेयर की हैं जो कि काफी पुरानी हैं.

ये भी पढ़ें- जानें इस Lockdown में क्या कर रहें हैं भोजपुरी फिल्मों के स्टार विलेन देव सिंह

फैंस को बेहद पसंद आईं रानी की ये तस्वीरें…

इन फोटोज के साथ रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने कैप्शन में लिखा कि,- “#throwback #10yearsold #picture बैठे बैठे पुरानी तस्वीरों का पिटारा खोला बहुत सारी तस्वीरें मिली जो आप सभी के साझा करुगी.” इन फोटोज को देख ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि रानी चटर्जी अपने शुरूआती दिनों से ही काफी सुंदर थी. रानी के फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं और उनकी हर फोटो और वीडियो पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स की बरसात करते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘मैंने कभी हार नहीं मानी’ – भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह

फोटोज देख कोई भी हो जाएगा हैरान…

एक बार को तो रानी चटर्जी की पुरानी फोटोज देख कोई भी धोखा खा जाएगा कि क्या ये वोही रानी चटर्जी है कि आज के समय में भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे हौट और ग्लैमरस एक्ट्रेस है. रानी की पुरानी फोटोज काफी सिंपल है और सिंपल होने के साथ साथ वे अपनी हर फोटो में काफी क्यूट लग रही हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown के दौरान यह भोजपुरी फिल्में आप बार-बार जरूर देखना चाहेंगे

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें