अभिनेत्री तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘सांड की आंख‘’ का ट्रेलर बाजार में आने के बाद जहां एक तरफ लोग इसे पसंद करते हुए इसकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं अभिनेत्री कंगना रानौट की बहन रंगोली चंदेल ने तापसी पन्नू के अभिनय पर सवाल उठाए हुए ट्वीट कर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. इस बार तापसी पन्नू ने भी रंगोली को जबरदस्त जवाब दिया. उसके बाद इस विवाद में आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान के साथ साथ अभिनेत्री नीना गुप्ता भी कूद पड़ी हैं.
ज्ञातब्य है कि फिल्म ‘‘सांड की आंख’’ की कहानी मेरठ के जौहर गांव की 85 और 60 वर्षीय ‘‘राष्ट्रीय शार्प शूटर’’ (निशाने बाज) प्रकाशी और चंद्रा तोमर के जीवन, उनकी सोच और उनके द्वारा शूटर के तौर पर गढ़े गए नए मापदंडो की है, जिसमें साठ वर्षीय प्राकाशी के किरदार में तापसी पन्नू और 85 वर्षीय चंद्रो के किरदार में भूमि पेडणेकर हैं. मगर रंगोली चंदेल ने अपने ट्वीट पर सिर्फ तापसी पर निशाना साधा है. इसकी मूल वजह यह भी है कि रंगोली पिछले कुछ माह से लगातार तापसी के खिलाफ कुछ न कुछ ट्वीट करती आ रही हैं.
अब इसी विवाद में कूदते हूए अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां व अदाकारा सोनी राजदान ने भी बुजुर्ग किरदार के लिए वरिष्ठ अभिनेत्री को किरदार निभाने का मौका न दिए जाने को लेकर सवाल उठाए हैं. सोनी राजदान ने कहा है- ‘‘मैं इन दोनों अभिनेत्रियों को पसंद करती हूं, लेकिन मैं इस बात को नहीं समझ पा रही हूं कि उन्हें अपनी उम्र से बड़े रोल के लिए क्यों चुना गया’’.
ये भी पढ़ें- मां बनने के बाद अब शादी करेंगी अक्षय कुमार की ये को-स्टार, देखें फोटोज
मजेदार बात यह है कि सोनी राजदान यह भूल गयीं कि कई वर्ष पहले उनके पति व फिल्मकार महेश भट्ट ने फिल्म ‘‘सारांष’’ में 60 वर्ष के किरदार को निभाने के लिए 28 वर्ष के अनुपम खेर को चुना था.
सोनी राजदान का मानना है कि जब फिल्मकार 60 वर्ष के लोगों पर फिल्म बना रहे हैं, तो यदि वह इसके लिए असल उम्र वाली अभिनेत्रियों को क्यों नहीं चुन सकते हैं. पर सोनी राजदान ने आगे कहा है- ‘‘चूंकि युवा अनुपम खेर को फिल्म ‘सारांश‘ में 60 वर्ष का किरदार निभाने के लिए चुना गया था, इसलिए यह उचित नहीं है कि फिल्म बनाने के दौरान निर्देशक को सीमित कर दिया जाए. इन दिनों बुजुर्ग किरदार हासिल करने को लेकर उम्रदराज कलाकारों के पास बेहद सीमित अवसर हैं.’’
Yes i was just thinking about this hamari umar ke role toe kamsekam humse kara lo bhai https://t.co/6Fmrxn0HbE
— Neena Gupta (@Neenagupta001) September 24, 2019
दरअसल, यह मामला तब शुरू हुआ जब रंगोली के ट्वीट के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि फिल्म ‘सांड की आंख‘ में शूटर दादियों के रोल के लिए नीना गुप्ता, शबाना आजमी या जया बच्चन ज्यादा बेहतर होतीं, लेकिन मेकर्स ने भूमि और तापसी को चुना.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘विजेता’ का टीजर लौंच, खिलाड़ी के रूप
यूजर के इस कथन पर नीना गुप्ता ने भी सहमति जताई उन्होंने यूजर को जवाब देते हुए लिखा, ‘हां, मैं भी इस बारे में सोच रही थी. हमारी उम्र के रोल तो कम से कम हमसे करा लो भाई. ‘जबकि इससे पहले नीना गुप्ता ट्वीट कर तापसी पन्नू और भूमि पेडणेकर की तारीफ कर चुकी थीं.
I liked the trailer, #SaandKiAankh and I have great respect for both the actors @bhumipednekar @taapsee chalo lets wish the film good luck also to #AnuragKashyap who I am very fond of, chalo apna time ayega 😊😊😊😊😊
— Neena Gupta (@Neenagupta001) September 24, 2019
इसके बाद उधर ट्वीटर पर कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल व तापसी पन्नू के बीच बहस लगातार जारी हैै. तापसी पन्नू ने ट्वीट किया है कि ये लोग जो बड़े उम्र के रोल पर सवाल उठा रहे हैं, उन्होंने अपनी आवाज तब क्यों नहीं उठाई थी, जब नरगिस दत्त,अनुपम खेर और दूसरे कलाकारों ने अपनी उम्र से अधिक उम्र के किरदार निभाए थे.
इस पर रंगोली ने तापसी के ट्वीट पर जवाब लिखा- ‘‘ऐक्टिंग का ए भी नहीं आता और खुद की तुलना लेजंड्स से कर रही हैं. भाई जा थोड़ी ऐक्टिंग सीख ले. चांदी के बाल और सस्घ्ता प्रोस्थेटिक आपको एक्टर नहीं बना देगा. 60 वर्ष की उम्र वाली बौडी लैंग्वेज का क्या? बुजुर्ग वाली आवाज कहां है? ऐक्टिंग कहां है? सो फनी!‘
Acting ka A bhi nahin aata & comparing urself to all legends 🤣bhai ja thodi acting seekh le tacky silver hair & sasta prosthetic won’t make u an actor,wat about body language f a 60 year old? Where is the aged voice?Longing fr gone youth in one’s eyes?Where is acting 😂So funny! https://t.co/zQMWbcbIzl
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) September 24, 2019
देखना यह है कि यह विवाद कहां तक जाएगा. पर इस तरह के विवाद इस बात की ओर इशारा करते हैं कि कलाकारों के बीच प्रतिस्पर्धा का स्तर कितना नीचे गिरता जा रहा है.